किचन - किचन विंडो स्लैब पर गमलों में कुछ हर्ब लगा सकती हैं, जैसे लेमनग्रास, ओरीगेनो, थाइम, हरा धनिया, पुदीना, लहसुन। ताजे हर्ब को आप व्यंजनों और सलाद ड्रेसिंग में इस्तेमाल करें। इन हर्ब्स से किचन की सुंदरता भी बढ़ेगी।
डाइनिंग रूम - डाइनिंग एरिया में जहां पर धूप भी आती हो, तो वहां हैंगिग पॉट में फर्न, स्नेक प्लांट, एस्पीडिस्ट्रा इलाटीओर, ड्रेकेना, फिकस, एगलाओनीमा, जेबरा प्लांट भी लगा सकते हैं।
बेडरूम - पीली धारीवाला स्नेक प्लांट सबसे खूबसूरत दिखता है। इस प्रजाति के पौधे को गमले या पानी में लगा सकती हैं।
स्पाइडर बुश प्लांट
स्पाइडर बुश प्लांट की कई वेराइटी उपलब्ध हैं। इसे आप कोकोपिट और वर्मी कंपोस्ट मिला कर लगाएं और समय पर गुड़ाई करें। इसमें भी बहुत पानी की जरूरत नहीं होती है। इसे हैंगिंग पॉट में भी लगा सकते हैं। इसे डाइनिंग एरिया या बालकनी में भी लगा सकते हैं। जब एक ही प्लांट से नए प्लांट्स निकलने लगें, तो उनकी कटिंग करने की जगह पॉट को कमरे के किसी कॉर्नर में, जहां हल्की धूप आती हो, छोटे टेबल पर रख सकते हैं। लटकते हुए पौधे खूबसूरत दिखते हैं। कलरफुल ओवल शेप के गमले में इसे लगाने पर नए प्लांट्स आकर्षक दिखते हैं।
फिडल लीफ फिग प्लांट
फिडल लीफ लिविंग रूम के कॉर्नर में बेहद अच्छे लगते हैं। एरिका पाम के अलावा यह बड़े पत्ता वाला पौधा आप लगा सकते हैं। इन्हें ऐसी जगह रखें, जहां हल्की धूप आती हो, लेकिन सीधी तेज धूप नहीं आती हो, इस बात का ध्यान रखें। पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन जड़ों को पानी में नहीं डूबने दें। इससे जड़ें गल जाएंगी। गमले में पानी की निकासी अच्छी तरह से होनी चााहिए। बीच-बीच में हर्बल इन्सेक्टिसाइड का भी ध्यान रखें। पौधे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए बीच-बीच में इसकी कटाई-छंटाई भी करते रहें। सिरैमिक गमले में डाइरेक्ट लगाने के बजाय मिट्टी के गमले में लगाएं।
स्ट्रेलित्जिया निकोलाई
बालकनी में रखने के लिए यह प्लांट सबसे अच्छा है। यह तेज धूप में भी अच्छी तरह से रहता है। इसे कुछ-कुछ अंतराल में पानी देने की जरूरत है। इसमें कभी लिक्विड फर्टिलाइजर तो कभी वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल कर सकती हैं। बीच-बीच में गुड़ाई भी करें। इसके पत्ते जल्दी नहीं सूखते, जिससे बालकनी में रौनक बनी रहती है। केले के पत्ते की शेपवाले अन्य प्लांट में आप कुछ अन्य वेराइटी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपका घर ग्राउंड फ्लोर पर है तो घर के मेन गेट के किनारे रख सकते है। इसे बड़े टेराकोटा पॉट में लगा सकते हैं। बड़े पत्तों की वजह से यह आकर्षक दिखेगा। इसमें बीच-बीच में लिक्विड फर्टिलाइजर डालें और दो साल में एक बार री-पॉटिंग करें। यह लो मेंटेनेंस प्लांट है।
बाथरूम - लकी बैंबू और सक्युलेंट प्लांट लो मेंटेनेंस प्लांट्स हैं। इन्हें आप बाथरूम में प्लेन कांच या कट ग्लास के फ्लावर पॉट में लगाएं।