Monday 29 June 2020 11:57 AM IST : By Meehal

खूबसूरती बढ़ाने के साथ घर को फ्रेश रखेंगे ये इनडोर प्लांट्स

अगर अापको बताया जाए कि अापके घर के टॉयलेट से खतरनाक गैस अमोनिया, कूड़ेदान से फार्मेल्डिहाइड, गैस चूल्हे से कार्बन मोनोक्साइड, डिटरजेंट से बेंजीन, जमीन अादि साफ करनेवाले क्लीनर से एक्सलीन, लकड़ी पर हुए पेंट से ट्रिक्लोरोथीन जैसे केमिकल्स पैदा हो कर घर की अाबोहवा खराब कर देते हैं, तो शायद यकीन नहीं होगा। अगर घर में किसी ना किसी को लगातार छींक, खांसी, एलर्जी, अांखों में जलन की शिकायत बनी रहती है, तो इसके लिए घर के माहौल में तैर रहे रहे केमिकल्स ही जिम्मेदार हैं। कई इंडोर प्लांट ऐसे हैं, जिनसे घर की फ्रेशनेस बरकरार रखी जा सकती है।
धारदार स्नेक प्लांट

air-freshner-2


स्नेक प्लांट के पत्तों के किनारे धारदार होते हैं, इसलिए इसे मदर इन लॉज टंग भी कहते हैं। यह नमी अौर कम धूपवाली जगहों पर तेजी से पनपता है, इसलिए
इसे बाथरूम के अासपास भी रख सकती हैं। इस पौधे में घर की हवा में मौजूद फार्मेल्डिहाइड तत्वों को खत्म करने की क्षमता होती है। इसका अौसत मूल्य
300 रुपए है।
पीस लिली

plants-1


नासा की एक रिसर्च के अनुसार, यह पौधा फार्मेल्डिहाइड, बेंजीन अौर ट्रिक्लोरोथीन जैसे रासायनिक तत्वों से हवा को मुक्त करता है। इसे कम प्रकाश चाहिए अौर हफ्ते में एक बार पानी डालना काफी रहता है। यह हवा को साफ करने का काम करता है। यह 150 रुपए तक में मिल जाता है।
बैंबू पाम
बैंबू पाम की ऊंचाई 0.5 से 3 फुट तक हो सकती है। यह फर्नीचर के पेंट में मौजूद केमिकल से उत्पन्न होनेवाले विषैले तत्वों को समाप्त करता है। इसकी पत्तियां फार्मेल्डिहाइड के साथ ट्राइक्लोरोएथीलिन भी जज्ब  करती हैं। इसकी अौसत कीमत 300 रुपए है।
स्पाइडर प्लांट


इस पौधे की पत्तियों की यह विशेषता है कि हवा में तैर रहे एलर्जी के तत्वों को तुरंत कंट्रोल करती हैं। फार्मेल्डिहाइड व कार्बन मोनोअॉक्साइड को भी जज्ब कर लेती हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत माहौल को दूषित नहीं रहने देना है। इस पौधे की अौसत कीमत 60 रुपए है।
वीपिंग फिग

weeping-fig


यह पौधा अगर लग जाए, तो यह काफी दिनों तक चलता है। यह कारपेट, फर्नीचर अौर परदों में बैठे प्रदूषण फैलानेवाले तत्वों को नष्ट करता है। इसका मूल्य 450 रुपए के अासपास है।
चाइनीज एवरग्रीन
इसे एग्लोननेमा भी कहते हैं। ये पौधा बढ़ता भले धीमी गति से है, मगर इसमें हानिकारक तत्वों को जज्ब करने की अदभुत क्षमता होती है। इस पौधे की कीमत 1000 रुपए तक हो सकती है।
डेजी प्लांट

यह एक ऐसा इंडोर प्लांट है, जिसमें फूल उगते हैं। यह ट्रिक्लोरोथीन रसायन को हवा से जज्ब करके खत्म करता है। यह कपड़े धोने अौर साफ-सफाई के दौरान इस्तेमाल होनेवाले क्लीनर अौर पाउडर से फैलता है। यह कपड़े धुलने के स्थान पर फलता-फूलता है। इसकी अौसत कीमत 99 रुपए है।
इंग्लिश अाइवी प्लांट

यह पौधा टूथब्रश में पनपनेवाले एक्सक्रीटा को फैलने से रोकता है। इसे बाथरूम के अासपास रखना चाहिए। यह क्लीनिंग उत्पादों से पैदा होनेवाले केमिकल फार्मेल्डिहाइड को भी पनपने नहीं देता। इंग्लिश अाइवी प्लांट को अाप 250 रुपए में किसी अच्छी नर्सरी से खरीद सकते हैं।   
अरेका पाम
इस पौधे की लंबाई 3-5 फीट तक होती है। इसको कम पानी की जरूरत हाेती है अौर खिड़की से अानेवाली धूप ही इसके लिए काफी होती है। यह एक्सलीन अौर टोलुइन केमिकल्स युक्त हवा को फिल्टर करके साफ करता है। यह नमी भी दूर करता है। इसका मूल्य कम से कम 500 रुपए है।               

स्वास्थ्यकारी एलोवेरा

aloe-vera


यह पौधा केमिकल के प्रभावों को अासानी से खत्म करता है। एलोवेरा के जैल में बहुत से गुण होते हैं। यह स्किन अौर हेल्थ दोनों के लिए तो लाभकारी है। यह गमले में बड़ी अासानी से लग जाता है। इसका एक टुकड़ा गमले में बो देनेभर से यह उग अाता है।

मनीप्लांट
मनीप्लांट घर की हवा को खूब साफ रखता है। हवा में मौजूद रसायनों के दुष्प्रभाव को यह कंट्रोल में रखता है। शायद इसीलिए इसे डेविल्स अाइवी भी कहते हैं। यह फार्मेल्डिहाइड केमिकल के दुष्प्रभावों को फैलने नहीं देता। यह नमी में अच्छी तरह फलता-फूलता है। इसे खिड़की पर रख सकते हैं। इसकी अौसत कीमत 100-500 रुपए है।
घर के अासपास जगह है, तो इनडोर प्लांट्स के अलावा चौड़ी पत्तियोंवाले पेड़ लगाने चाहिए। जामुन, अमलतास, ढाक, सेमल, बेल, लसोढ़ा, पीपल, बरगद, कदंब, चिलबिल, टीक, साल, हरड़-बहेड़ा अौर रीठा के पौधे लगाएं। इसी तरह रबड़ प्लांट घर में लगाएं। इसके पत्ते घर की फ्रेशनेस को बरकरार रखते हैं। ये हवा में घुले केमिकल्स व बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। घर की हवा को शुद्ध बनाने में इनका बड़ा रोल होता है। इसका अौसत मूल्य 100 से 180 रुपए है।