नयी नौकरी के लिए हमारा रेज्यूमे बहुत जरूरी होता है। किसी से मिलने से पहले उसकी पहचान उसके रेज्यूमे से होती है। रेज्यूमे में लिखी जाने वाली क्वाॅलिफिकेशन हो या अपने बारे में बतायी गयी कोई बात हो, उसका सही तरह से प्रेजेंट होना जरूरी है। रेज्यूमे बनाते समय ध्यान रखें कि लिखी गयी डिटेल के साथ लुक भी मायने रखता है। किस तरह की फोटो लगा रहे हैं, लेआउट कैसा है और लिखने के लिए फॉन्ट कौन से चुने गए हैं, ये सभी बातें ध्यान देने वाली हैं। कुछ छोटी चीजों पर खास ध्यान देने से और कुछ बातों से बचने से रेज्यूमे अच्छा बन सकता है।
क्या करें
शुरुआत सही होः रेज्यूमे में अपना नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल एड्रेस सबसे ऊपर लिखें। जरूरी जानकारी से शुरू करें। कोई खास उपलब्धि, नौकरी से जुड़ी कोई डिग्री या कोई बात आप बताना जरूरी समझें, उसे ऊपर ही लिखें। किसी तरह का फैंसी फॉन्ट ना लें, कैलिब्री या एरिअल फाॅन्ट चुनें, जो आसानी से पढ़े जा सकते हैं।
पढ़ाई से जुड़ी बातेंः अपने कॉलेज की डिग्री या कैरिअर से जुड़ा कोई कोर्स जब रेज्यूमे में लिखें, तो कॉलेज का और किए गए कोर्स का नाम पूरा लिखें, शॉर्ट फाॅर्म में ना बताएं। काम से जुड़े किसी भी स्पेशलाइजेशन के बारे में जरूर लिखें।
एक्सपीरिएंसः अपनी नौकरी से जुड़े सभी छोटे-बड़े एक्सपीरिएंस लिखें और अपने सभी एक्सपीरिएंस को आपस में जोड़ें। सभी जानकारी को शॉर्ट में लिखें। रेज्यूमे को 1 या 2 पेज का रखें।
जरूरी डिटेल्स का सही तरीकाः रेज्यूमे का लेआउट चुनते समय ध्यान रखें कि जरूरी डिटेल लेफ्ट साइड पर लिखें, पढ़ते समय लेफ्ट से राइट की ओर नजर पहले जाती है। फोटो फॉर्मल ड्रेस में पासपोर्ट साइज की लगाएं।
क्या ना करें

फैक्ट्स गलत ना होंः रेज्यूमे में अपने बारे में या पढ़ाई या किसी भी एक्सपीरिएंस के बारे में सही जानकारी दें। डेट या एक्सपीरिएंस के बारे में बढ़ा कर या कम करके ना लिखें।
सॉफ्ट स्किल्स की डिटेल्सः कई बार रेज्यूमे बनाते समय हम साॅफ्ट स्किल में कई ऐसी चीजेें लिखते हैं जैसे Good communication, leaership skills, perform under pressure. ऐसा लिखने से बचेें, क्योंकि इससे रेज्यूमे लंबा होगा और आपके शॉर्टलिस्ट होने की संभावना कम होगी।
अनावश्यक बातें ना लिखेंः रेज्यूमे लंबा या डिटेल में नहीं होना चाहिए। आप जिस नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं, आपके एक्सपीरिएंस उससे नहीं जुड़े हैं, तो उन्हें ना लिखें।
जरूरी जानकारियां देंः किसी भी तरह की बात, जो कंपनी के लिए जाननी जरूरी है, ना छुपाएं। अपने अवाॅर्ड या किसी भी उपलब्धि के बारे में बढ़ा-चढ़ा कर लिखने से बचें।
हड़बड़ी ना करेंः रेज्यूमे भेजने से पहले उसे दोबारा पढ़ लें। स्पेलिंग में किसी भी तरह की गलती ना करें और कोई भी डिटेल ना छोड़ें।