Monday 15 July 2024 05:19 PM IST : By Nishtha Gandhi

बिजनेस शुरू करते समय ना करें ये 5 गलतियां

business

चाहे नौकरी करें या फिर बिजनेस, हर महिला का आत्मनिर्भर होना जरूरी है। अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने जा रही हैं, तो कुछ गलतियां करने से बचें।

1 रिसर्च ना करनाः कुछ भी नया काम शुरू करने से पहले उस क्षेत्र में भरपूर रिसर्च करना बहुत जरूरी है। जिस भी क्षेत्र में आप काम शुरू करना चाह रही हैं, उस काम से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी जहां से भी मिले, हासिल कर लें। अपना सेटअप करने के लिए कहां से आपको होलसेल रेट पर सामान मिलेगा, प्रॉफिट मार्जिन कितना है, अगर किसी चीज की डीलरशिप ली है, तो आपको सबसे अच्छी कीमतों पर किस सप्लायर से सामान मिल सकता है। इन सब बातों के अलावा आप जिस चीज का बिजनेस करना चाहती हैं, उसकी मार्केट में क्या डिमांड है, इस बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों से जानकारी हासिल करें।

2 दूसरों पर भरोसा करनाः अगर आप यह सोचती हैं कि बिजनेस का मतलब है कि आप अपने केबिन में बैठेंगी और दूसरे आपके लिए काम करेंगे, तो आप कभी भी मुनाफा नहीं कमा सकतीं। शुरुआत में आपको बिजनेस से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात की जानकारी हासिल करनी होगी। सप्लायर से मिलना, हिसाब-किताब और यहां तक कि स्क्रैप मैनेजमेंट भी आप ही को करना होगा। कुछ समय बाद अपना फोकस एक अच्छी टीम बनाने के लिए करें, जो आपकी मदद कर सके।

3 बजट बना कर चलेंः बिजनेस के शुरुआती दौर में आप उन खर्चों को टाल दें, जो जरूरी ना हों। जैसे कि बड़े ऑफिस के बजाय छोटा ऑफिस, कम लागत में ज्यादा। शुरुआत में ही अगर आप उत्साह में आ कर बड़ी टीम बना लेंगे, तो ना सिर्फ आपके खर्चे बढ़ेंगे, बल्कि कोई अनुभव ना होने के कारण आप इतने लोगों को संभाल भी नहीं पाएंगे। शुरू में कम लोगों और कम खर्चों के साथ अपना फोकस सिर्फ और सिर्फ बिजनेस पर रखें और अनुभव होने पर बिजनेस को आगे बढ़ाएं।

4 सही लोकेशन का चुनाव ना करनाः बेशक आप किसी चीज की डीलरशिप लें या फिर डाइरेक्ट सेलिंग करें, आपके ऑफिस या दुकान की लोकेशन ऐसी जगह होनी चाहिए, जो संबंधित चीजों की होलसेल मार्केट हो या फिर गढ़ हो। इस तरह से आपकी सेल के अवसर ज्यादा बढ़ जाएंगे।

5 कस्टमर फ्रेंडली एप्रोचः बिजनेस में वही व्यक्ति लंबे समय तक टिक सकता है, जो जरूरत पड़ने पर कस्टमर की शिकायत ध्यान से सुने और उसका हल निकालने की कोशिश करे। इसके लिए कभी-कभी आपको अपना मुनाफा भी छोड़ना पड़ सकता है, लेकिन इस बात को ध्यान रखें कि इसके बाद आपका वह कस्टमर हमेशा के लिए पक्का हो जाएगा।