Thursday 25 March 2021 02:53 PM IST : By Anu

मिनटों में पाएं ग्लोइंग स्किन शीट मास्क से

sheet-mask

मास्क लगाने का मजा तभी है जब उसका असर महसूस हो और दिखे भी। ब्यूटी ट्रीटमेंट में शीट मास्क ग्लोइंग स्किन पाने का इंस्टेंट उपाय है, जिसे लगा कर हर युवती रिलैक्स होती है। इन दिनों बाजार में कई तरह के मास्क बाजार में मिल रहे हैं, जिनमें आलू, बेरी, खीरा, स्ट्रॉबेरी, विटामिन सी, पपीता, अनार, मिंट, बादाम, गुलाब, नीबू या संतरा होते हैं। शीट मास्क सीरम में डूबा हुआ वेट टिशू है, जो चेहरे पर लगाया जाता है। इसके इस्तेमाल से सिर्फ 30 मिनट में फेस क्लीन और हाइड्रेटेड दिखायी देने लगता है। बचे हुए सीरम को मॉइश्चराइजर में डाल कर मसाज भी दी जाती है। बचे सीरम को चाहें, तो फ्रेश फ्रूट पल्प में डाल कर मैश करें और चेहरे पर 25 मिनट तक लगा कर रखें। चेहरा धोने के बाद हल्का कोट मॉइश्चराइजर का लगाएं।

कब लगाएं

हफ्ते में एक बार शीट मास्क लगाएं। स्किन ब्राइट और स्मूद दिखेगी। हफ्ते में दो बार से ज्यादा इस्तेमाल ना करें। इससे चेहरे पर रैशेज और मुंहासे की परेशानी हाे सकती है। ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक मड, क्ले, क्रीम मास्क की तुलना में शीट मास्क स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। इससे स्किन को लॉन्ग लास्टिंग फायदा पहुंचता है। शीट मास्क चुनने से पहले अपनी स्किन टाइप को भी ध्यान में रखें। हमेशा अच्छी क्वाॅलिटी के ही शीट मास्क खरीदें।

कैसे इस्तेमाल करें

सबसे पहले चेहरे को साफ करें। लाइट स्क्रब करें, जिससे शीट मास्क में मौजूद सीरम स्किन में आसानी से जज्ब हो सके। शीट मास्क से डेड स्किन आसानी से निकल जाती है। त्वचा से तेल और गंदगी दूर हो जाती है। शीट मास्क को 25 से 30 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें, ताकि मॉइश्चराइजर पूरी तरह से जज्ब हो जाए। जब शीट को उतारें, तो चेहरा ना धोएं। चेहरे पर लगा सीरम थपथपा कर सुखा दें, जिससे यह पूरी तरह चेहरे में एब्जॉर्ब हो जाएगा। उसके बाद अपनी स्किन टोन के मुतािबक मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। बड़ी उम्र की महिलाएं विटामिन सी युक्त हाई क्वाॅलिटी ब्राइटनिंग सीरम वाले शीट मास्क इस्तेमाल करें और कम उम्र की महिलाएं फ्रूट बेस्ड सीरम ट्राई कर सकती हैं।

क्या है फायदा

शीट मास्ट से स्किन हाइड्रेट होती है। पॉल्यूशन से प्रभावित त्वचा रिजुविनेट होती है। फेस सीरम के रेगुलर इस्तेमाल से महीन रेखाएं दूर होती हैं। ब्राउन स्पॉट दूर होते हैं। बदरंग त्वचा की दशा सुधरती है और कुछ ही दिनों में कॉम्पलेक्शन निखर जाता है।

क्या ना करें

शीट मास्क 30 मिनट से ज्यादा देर तक ना लगाए रखें। एक शीट मास्क का दो बार इस्तेमाल ना करें। एक बार लगाने पर चेहरे से लिकली गंदगी और बैक्टीरिया शीट मास्क पर चिपक जाते हैं।

sheet-mask-1

शीट मास्क में काफी मात्रा में सीरम होता है। इसे चेहरे पर लगाने पर यह चेहरे से बहने भी लगा है। ऐसी स्थिति में आप चाहें, तो शीट इस्तेमाल करने से पहले एक्स्ट्रा सीरम को हल्के हाथ से निचोड़ कर किसी बोतल में रख लें। रात को सोने पहले अपने हाथों और पैरों पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।