Tuesday 01 June 2021 12:24 PM IST : By Ruby Mohanty

पार्लर बंद हों तो घर में ही कर वैक्स मंगवा कर खुद करें वैक्सिंग

online-wax

आजकल वैक्सिंग के लिए तरह-तरह  के वैक्स ऑनलाइन भी मिल रहे हैं। आप अपनी स्किन टाइप और बजट के मुताबिक वैक्स खरीदें और कुछ बातों को ध्यान में रख कर खुद वैक्सिंग करें। सबसे पहले तो जानने की जरूरत है कि कौन सा वैक्स खरीदें।

रेगुलर वैक्स: नॉर्मल स्किन के लिए रेगुलर वैक्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। यह कोल्ड और हॉट दोनों तरह का होता है। हॉट वैक्स कोल्ड वैक्स की तुलना में कम दर्द देता है और हेअर आसानी से रिमूव हो जाते हैं। हॉट वैक्स का इस्तेमाल त्वचा के छोटे-छोटे एरिया पर किया जाता है, जैसे अपर लिप्स और अंडर आर्म्स । इस वैक्स को इन जगहों पर गरम-गरम लगाया जाता है और फिर एक मिनट रुकने के बाद इसे निकाल दिया जाता है। कोई भी वैक्स खरीदने से पहले उसकी एक्सपाइरी डेट भी चेक जरूर करें।

फ्रूट वैक्स: फ्रूट वैक्स सेंसेटिव स्किनवाली युवतियों के लिए अच्छा है। इसमें फ्रूट से मिलनेवाले एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं, जो सेंसेटिव स्किन को बिना कोई नुकसान पहुंचाए हेअर रिमूव करते हैं। यह बाकी वैक्स से थोड़ा महंगा होता है।

चॉकलेट वैक्स: यह महंगा भले ही होता है, पर इससे रिजल्ट अच्छे मिलते हैं। अगर आप अफोर्ड कर सकती हैं, तो यही वैक्स खरीदें।

वैक्स कैसे करें

कूलर या एसी से कमरे को ठंडा कर लें, क्योंकि त्वचा पर पसीना रहने पर हेअर आसानी से रिमूव नहीं होगा। उन जगहों को क्लीन कर लें, ताकि त्वचा पर तेल या क्रीम ना लगी रहे। वैक्स को सहन करने लायक तापमान पर ही गरम करें।

अब गुनगुने वैक्स को वैक्सिंग नाइफ से ले कर स्किन पर लगाएं। ध्यान रखे ऊपर से नीचे की ओर स्ट्रोक देते हुए एक ही दिशा में वैक्स लगाया जाना चाहिए। वैक्सिंग स्ट्रिप से वैक्स लगी स्किन को दबाएं। अब स्किन से वैक्सिंग स्ट्रिप निकालते समय उल्टी दिशा में स्ट्रिप को एक झटके से खींचें। वैक्सिंग के बाद उस जगह बर्फ लगाएं या एलोवेरा जैल व गुलाबजल का स्प्रे करें, जिससे जलन और दर्द ना हो। वैक्सिंग नहाने से पहले करें, उसके बाद लाइट बॉडी लोशन लगाएं।