Wednesday 23 September 2020 04:42 PM IST : By Ruby Mohanty

बॉडी के डार्क प्राइवेट पार्ट्स कैसे साफ करें

dhruva-patel-1

प्यूबर्टी के बाद प्राइवेट पार्ट डार्क होने लगते हैं। डार्क पिगमेंट मेलानिन अौर सेक्स हारमोन्स एंड्रोजन की वजह से भी प्राइवेट पार्ट धीरे-धीरे डार्क होने लगते हैं। ज्यादा पसीना अाने पर स्ट्रॉन्ग डियोडरेंट के इस्तेमाल, प्यूबिक हेअर रिमूव करने के लिए रेजर अौर हेअर रिमूविंग सोल्यूशन के इस्तेमाल से भी प्यूबिक एरिया डार्क होता है।
फंगल इन्फेक्शन भी प्यूबिक एरिया के डार्क होने की एक वजह है। जिस फैब्रिक में हवा पास नहीं होती, उससे भी त्वचा के सांवली होने का अाशंका रहती है। पसीना, गंदगी अौर एलर्जी से त्वचा धीरे-धीरे काली पड़ने लगती है।
प्राइवेट पार्ट के कालेपन को दूर करने के लिए इन दिनों तरह-तरह की क्रीम अौर लोशन का प्रयोग किया जाता है। कई हर्बल क्रीम में कैरेट सीड अॉइल, विटामिन ए, विटामिन बी अौर विटामिन सी, बायोटिन, विटामिन बी 5 अौर शिया बटर होने की वजह से यह नयी स्किन सेल्स की ग्रोथ करता है अौर डिस्कलर एरिया का सामान्य रंग वापस लाता है। इसे नियमित लगाने पर हाइपर पिगमेंटेंशन की समस्या दूर होती है। लाइटनिंग सीरम के अलावा वेजाइनल वाइटनिंग सीरम भी होते हैं। बिकनी एरिया की वैक्सिंग कराने से भी पसीने की समस्या कम होती है। साफ-सफाई का अहसास होता है। लेकिन इसे किसी एक्सपर्ट से ही कराएं, तो बेहतर है। वैसे स्त्री रोग विशेषज्ञ मानने हैं कि रेजर, वैक्सिंग अौर हेअर रिमूविंग क्रीम की जगह अाप कैंची से हेअर ट्रिमिंग करें, तो बेहतर है। इससे इन्फेक्शन का खतरा नहीं होता।
ब्रेस्ट का निचला हिस्सा ः रेगुलर ब्रा पहनने पर ब्रेस्ट के निचले हिस्से को सपोर्ट मिलता है। लेकिन पसीने की वजह से ब्रेस्ट के नीचे की अोर गंदगी अौर डेड स्किन जमने लगती है। इसे दूर करने के लिए इस जगह पर भी समय-समय पर बॉडी स्क्रब का प्रयोग करें।

body-dark-part


घुटने, टखने अौर कोहनियां हमारे शरीर के ऐसे भाग हैं, जिन्हें समय-समय पर स्क्रब से साफ ना करें, तो उन पर धीरे-धीरे मृत कोशिकाएं जम जाती हैं अौर वे काले पड़ने लगते हैं। इन पार्ट्स का कालापन दूर करने के लिए नीबू अौर चीनी को मिलाएं। इसमें 3-4 बूंद वेजिटेबल अॉइल डालें। घुटने, टखने अौर कोहनियों पर लगाएं अौर नीबू के छिलके हल्के-हल्के मलें। हफ्ते में 2 बार बार ऐसा करें, तो वहां की त्वचा बदरंग नहीं होगी। मेज पर अाधा कटा नीबू रख कर उस पर कोहनी टिका दें। कुछ देर बाद नीबू को कोहनी पर घिस कर धो लें।
गरदन का पिछला भाग ः चेहरा धोते समय गरदन का पिछला भाग हमेशा छूट जाता है। पसीना ज्यादा अाने अौर नहीं धुलने पर वहां धीरे-धीरे गंदगी जमने लगती है। जौ का अाटा, दही, नीबू रस मिला कर पेस्ट लगाना फायदेमंद है। पपीते का पल्प अौर एलोवेरा का ताजा पल्प भी बदरंग अौर सांवली त्वचा को एकसार करने में मदद करते हैं।
काली पीठ ः नहाते समय पीठ को खुद स्क्रब करना अकसर छूट जाता है। धीरे-धीरे वह काली पड़ने लगती है। जब भी अाप डीप नेक ब्लाउज पहनती हैं, तो पीठ काली दिखने लगती है। इसके लिए जौ के अाटे में चुटकीभर हल्दी अौर मलाई मिला कर पीठ पर लगाएं अौर 10 मिनट तक बैक स्क्रब से रगड़ें। नहाने के बाद बॉडी बटर लगाएं। जब भी अाप धूप में जाएं, सन प्रोटेक्शन वाला बॉडी लोशन लगाएं। 15 दिन में एक बार ब्लीच करें। ब्लीच करने से त्वचा की टैनिंग दूर हो जाएगी। एक बार होममेड बॉडी पॉलिशिंग का प्रयोग करें। बॉडी पॉलिशिंग के लिए चावल का अाटा, शहद, बेसन, दही, संतरे के छिलके का पाउडर अौर चुटकीभर हल्दी पाउडर मिलाएं। कुछ देर रखें। फिर पीठ पर लगाएं। दस मिनट के बाद पीठ पर स्क्रब करें। पीठ का कालापन भी दूर होगा। इसे चेहरे पर भी लगा सकती हैं।
असरदार ब्लीचिंग  
स्किन टाइप अौर ब्लीच ः इन दिनों तरह-तरह के ब्लीच बाजार में उपलब्ध हैं। वाइन, अॉक्सी, लैक्टो, फ्रूट, लेमन अौर टर्मेरिक अौर भी बहुत कुछ। इसे अपनी स्किन के मुताबिक चुनें। सामान्य से रूखी त्वचा पर अॉक्सी ब्लीच का इस्तेमाल सही है। स्किन पर ज्यादा टैनिंग रहती है, तो लैक्टो ब्लीच का प्रयोग कर सकती हैं। अॉइली स्किन के लिए लेमन अौर मिंट युक्त ब्लीच का प्रयोग करें। सेंसेटिव स्किन के लिए प्री ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल करें।
ब्लीच अौर स्किन प्रोटेक्शन ः ब्लीच करने के बाद स्किन प्रोटेक्शन के लिए पोस्ट ब्लीच क्रीम भी ब्लीच के पैक में होता है। इससे ब्लीचिंग के बाद रैशेज की समस्या नहीं होती। वैसे अाजकल ब्लीच फॉर सेंसेटिव स्किन भी बाजार में उपलब्ध है। गरमियाें 15-20 दिन के गैप में ब्लीच का इस्तेमाल करें। ऐसा करने पर त्वचा पर मौजूद महीन रोअों का रंग भी हल्का रहता है अौर त्वचा पर टैनिंग नहीं रहती। वैसे ब्लीचिंग करने के बाद त्वचा को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है, क्योंकि इसके बाद चेहरा रूखा होने लगता है। बेहतर है उसके बाद अपनी स्किन टाइप के मुताबिक फेशियल का चयन करें। फ्रूट फेशियल हर मौसम अौर स्किन टाइप पर सूट करता है।
बैक ब्लीच ः महीने में एक बार पीठ पर स्ट्रॉन्ग ब्लीच करें। ब्लीच करने के बाद स्क्रब करें। इससे पीठ पर जमी डेड स्किन अौर गंदगी निकल जाएगी। स्किन साफ अौर उसकी त्वचा निखरी हुई दिखेगी। क्रीम से मालिश करवा सकती हैं, तो बहुत अच्छा रहेगा अौर अगर नहीं करवा पाएंगी, तो सिर्फ बॉडी लोशन लगाने पर भी त्वचा साफ अौर मुलायम रहेगी।