Friday 09 October 2020 02:44 PM IST : By Anu

दमकती त्वचा के लिए रात को सोने से पहले लगाएं होममेड नाइट क्रीम

night-skin-treatment

होममेड नाइट क्रीम स्किन को टॉक्सिन फ्री रखने का अच्छा उपाय है। दिन के समय त्वचा प्रदूषण, हानिकारक रसायनों और तनाव से प्रभावित रहती है, इसीलिए रात को स्किन केअर करना जरूरी हो जाता है। रात को त्वचा की कुदरती ठीक होने की प्रक्रिया तेज होती है। कोको बटर युक्त नाइट क्रीम नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जबकि ऑइली स्किन के लिए टी ट्री ऑइल बेस्ड क्रीम सही है। रात को त्वचा को पोषण की जरूरत होती है। यह बात ना भूलें कि हमारी त्वचा को दिन में अलग और रात में अलग तरह का एक्सपोजर मिलता है। इसीलिए एक ही तरह की क्रीम हर समय त्वचा के लिए उपयोगी और सही हो, जरूरी नहीं। जैसे डे क्रीम में सनस्क्रीन होनी चाहिए, लेकिन इसे ही अगर रात को भी लगा कर सोएं, तो त्वचा थोड़ी सांवली दिखने लगती है। इसीलिए रात को नाइट क्रीम लगाएं। इसके अलावा कुछ स्पेशल पैक भी नाइट क्रीम लगाने से पहले लगा सकती हैं।


रेगुलर नाइट क्रीम


ऑल्मंड ऑइल, कोकोनट ऑइल, रोज वॉटर अौर ग्लिसरीन को एक साथ एक छोटे बरतन में मिलाएं। खौलते पानी में इस बरतन को रखें फिर हल्का सा गरम करें।

एंटी एजिंग नाइट क्रीम 


इसके लिए कोको बटर, कोकोनट ऑइल अौर वर्जिन ऑलिव ऑइल मिलाएं। इसे भी डबल बॉइलर में बॉइल करें। इसके लिए एक छोटे बरतन में मिलाएं और खौलते पानी में बरतन को डालें। जब मिश्रण अच्छी तरह मिक्स हो जाए, तब इसे ठंडा करके इस्तेमाल में लाएं।

फॉर ग्लोइंग स्किन


बी वैक्स, एलोवेरा, बादाम का तेल, रोज वॉटर, ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट लें। एक छोटे बरतन में बादाम का तेल और बी वैक्स रखें। एक बड़े बरतन में पानी गरम करें। मिश्रणवाले बरतन को इसमें रखें। जब बादाम ऑइल और बी वैक्स मेल्ट हो जाए, तो इसमें एलोवेरा मिलाएं। उसके बाद रोज वॉटर, ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट, असेंशियल ऑइल मिलाएं और कांच की बोतल में सुरक्षित रखें। रात को लगाएं।

नाइट क्रीम फॉर कॉम्बिनेशन स्किन


अाप एक्स्ट्रा वर्जिन ऑइल, कोकोनट ऑइल, बी वैक्स, 2 कैप्सूल विटामिन ई ऑइल लें। सबसे पहले ऑलिव ऑइल, कोकोनट ऑइल व बी वैक्स को पैन में गरम करें। आंच से उतार कर इसमें विटामिन ई ऑइल का कैप्सूल मिलाएं। ठंडा कर कांच के जार में भर कर रखें। सोने से पहले इस्तेमाल करें।

नाइट क्रीम फॉर एक्ने 


एलोवेरा का ताजा पल्प, लैवेंडर ऑइल की कुछ बूंदें व प्रिमरोज ऑइल मिलाएं अौर रात को लगा कर कुछ देर देर रखें। अाधे घंटे के बाद चेहरा धो कर खुला रखें, ढकें नहीं।

नाइट क्रीम फॉर सेंसेटिव स्किन  


मिल्क क्रीम, रोज वॉटर, ग्लिसरीन अौर ऑलिव ऑइल लें। इन्हें मिला कर स्मूद पेस्ट बनाएं। यह त्वचा को निखार का रिफ्रेश लुक देता है। इसके अलावा नाइट पैक के लिए दही, चंदन पाउडर, हल्दी, बादाम तेल और केसर लें। सभी को मिला कर पेस्ट बनाएं और त्वचा पर 25 मिनट तक लगा कर रखें। 

एंटी एजिंग नाइट पैक


एवोकैडो में एंटी एजिंग गुण होते हैं। इसका पेस्ट बना कर इसमें अंडा या दही मिक्स करें। इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं। 

नाइट पैक फॉर ड्राई स्किन


बादाम का तेल, कोका बटर, रोज वॉटर और शहद लें। कोका बटर और बादाम का तेल गुनगुना गरम करें। इसमें रोज वॉटर व शहद मिलाएं। इसे रात को एंटी एजिंग क्रीम लगाने से पहले लगाएं।