Tuesday 25 May 2021 12:55 PM IST : By Anu

हाथ रहेंगे हमेशा मुलायम, बस कर लें ये 10 काम

hands-1

एक बार फिर बिना हाउस हेल्‍प के घर के काम की जिम्‍मेदारी आपके हाथ में है। ऐसे में क्‍या करें, जिससे सारा काम करने के बाद भी हाथों की खूबसूरती बरकरार रहे।

1 पुराना नुस्‍खा ही सही, पर सबसे असरदार उपाय है. लेमन शुगर स्‍क्रब। नीबू के रस के साथ चीनी मिला कर हाथों में मलें। नीबू के छिलकों को नाखूनों के आसपास मलें। कम से कम 5 मिनट तक मलें। जब चीनी पूरी तरह घुल जाए, तब हाथ धो लें।

2 रात को सोने से पहले मॉइश्‍चराइजर या हैंड क्रीम लगाने की आदत डालें। सुबह मुलायम और काम का प्रेशर झेलने के लिए हाथ तैयार मिलेंगे।

3 हैंड स्‍क्रब सप्ताह  में 2-3 बार कर सकती हैं। इसके लिए दही में जौ का आटा या हल्‍दी व दही मिला कर हाथों पर मलें और कम से कम 5-7 मिनट के बाद इसे धो लें। 

4 देसी घी की दो बूंद या सूर्यमुखी का तेल भी हाथों पर मलना सही रहता है।

5 हाथ खुरदरे होने लगे, तो रात को सोने से पहले गुनगुने पानी में 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल मिलाएं। इसमें कुछ देर हाथ डुबो कर रखें। फिर पोंछ लें।

6 हाथों में रिच मॉइश्‍चराइजर या पेट्रोलियम जैली लगाएं और कुछ समय के लिए ग्‍लव्‍ज पहन लें।

7 सारे काम निपटाने के बाद शहद भी हाथों में मल कर कुछ देर रखें। फिर धो कर हाथों में मॉइश्‍चराइजर लगाएं।

8 ऐलोवेरा नेचुरल मॉइश्‍चराइजर है। इससे भी हाथों की स्किन निखरी रहेगी और स्किन मॉइश्‍चराइज्‍ड भी रहेगी।

9 उंगुलियों के आसपास क्‍यूटिकल्‍स उखड़ने लगे हैं तो अंरडी का तेल अंगुलियों में मल कर क्‍यूटीकल की मालिश करें। उंगुलियां मुलायम और क्‍यूटिकल्‍स हेल्‍दी रहेंगे।

10 सप्ताह  में दो बार ऑलिव ऑइल और चीनी का स्‍क्रब भी हाथों पर ट्राई करें। इससे हाथ नरम, मुलायम और हेल्‍दी रहेंगे।