हेअर एक्सटेंशन यानी ऐसी हेअर एक्सेसरी, जिससे अाप अपने छोटे बालों को बड़ी अासानी अौर बिना किसी विग के घना अौर लंबा दिखा सकती हैं। बालों को लंबा दिखाने के लिए पतले एक्सटेंशंस को गरदन के पास बालों में अटैच किया जाता है, जिससे बाल नीचे से लंबे अौर घने दिखने लगते हैं।
एल्प्स ब्यूटी क्लीनिक एंड एकेडमी की फाउंडर डाइरेक्टर अौर ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. भारती तनेजा का कहना है, ‘‘हेअर एक्सटेंशंस नेचुरल अौर सिंथेटिक दोनों रूपों में मिलते हैं। सिंथेटिक एक्सटेंशंस क्लिपअॉन होते हैं अौर लगाने में अासान होते हैं। ये कई शेड्स में भी मिलते हैं, जैसे रेड, ब्लॉन्ड, ब्लू, येलो, ब्रूनेट, ब्राउन, पिंक, पर्पल अादि। नेचुरल हेअर एक्सटेंशंस असली बालों को प्रोसेस करके तैयार किए जाते हैं। नेचुरल एक्सटेंशंस चीन, सिंगापुर जैसे शहरों में तैयार किए जाते हैं। ये अामतौर पर ग्राहकों की डिमांड पर कस्टमाइज्ड किए जाते हैं अौर उन्हें नेचुरल लुक दिया जाता है। इन्हें तैयार करने के लिए कटे बालों के साथ क्लाइंट के बालों का सैंपल भी भेजा जाता है, ताकि उनकी पॉलिशिंग असली बालों की तरह हो। सिंथेटिक एक्सटेंशंस सस्ते अौर नेचुरल एक्सटेंशंस महंगे होते हैं। हालांकि अगर इनकी अच्छी तरह से देखभाल की जाए, तो ये लगभग एक साल तक चल जाते हैं। इन्हें अाप कलर भी करवा सकती हैं।’’
अाजकल ऐसी युवतियों में हेअर एक्सटेंशन का बहुत क्रेज है, जिनके बाल बेहद छोटे, पतले या बॉब कट हैं। वे शादी अौर इसके विभिन्न फंक्शंस में बालों की स्टाइलिंग के लिए हेअर एक्सटेंशंस का इस्तेमाल कर रही हैं। सिर्फ यही नहीं, किसी खास दिन के लिए अगर अाप बालों को कलर्ड दिखाना चाहती हैं, लेकिन इस बात से भी डरती हैं कि कलरिंग से बाल खराब हो जाएंगे, तो अाप कलर्ड एक्सटेंशन से अपना शौक पूरा कर सकती हैं।
कैसे-कैसे हेअर एक्सटेंशंस
क्लिपअॉन एक्सटेंशन ः ये टेंपरेरी एक्सटेंशंस होते हैं, जो किसी खास पार्टी के लिए अाप अाजमा सकती हैं। क्लिपअॉन एक्सटेंशंस को एक क्लिप की मदद से बालों से अटैच कर दिया जाता है। पार्टी खत्म होने के बाद अाप अासानी से इन्हें निकाल सकती हैं।
लॉन्ग टर्म एक्सटेंशन ः ये 4-6 महीने तक चलते हैं। इन्हें लगाने के लिए केराटिन बॉन्ड का इस्तेमाल किया जाता है। नकली बालों की टिप पर केराटिन लगा होता है, जिसे गरम रॉड की मदद से हल्का पिघला कर असली बालों के साथ अटैच कर दिया जाता है। ये बाल धोने पर भी नहीं निकलते। इन्हें करवाने में ज्यादा समय लगता है अौर अगर किसी अच्छी ब्यूटीशियन से ना करवाया जाए, तो ये बालों को डैमेज कर सकते हैं।
टेंपरेरी ग्लूअॉन बॉन्डेड एक्सटेंशन ः ये एक सप्ताह तक टिके रहते हैं। स्कैल्प पर लिक्विड ग्लू लगा कर एक्सटेंशन चिपका दिए जाते हैं। इन्हें निकालने के लिए अॉइल बेस्ड सॉल्वेंट का इस्तेमाल किया जाता है।
इंटरलॉक एक्सटेंशन ः इंटरलॉकिंग के जरिए बालों के ऊपरी सिरे पर हेअर एक्सटेंशन लगाए जाते हैं, लेकिन इस तरह के एक्सटेंशन में अाप चोटी नहीं बना सकतीं। बाल बिलकुल सीधे रहते हैं। अगर अाप लंबी चोटी बनाना चाहती हैं, तो ब्रेडेड एक्सटेंशन खरीदें।
स्टिच एक्सटेंशन ः अगर किसी वजह से केराटिन बॉन्ड अापको सूट नहीं करता, तो स्टिच एक्सटेंशन का अॉप्शन ट्राई कर सकती हैं। इसमें हेअर एक्सटेंशंस को असली बालों के साथ स्टिच कर दिया जाता है।

कुछ जरूरी सावधानियां
➢ नेचुरल हेअर एक्सटेंशंस की देखभाल ऐसे ही करनी चाहिए, जैसे अाप अपने असली बालों की करती हैं।
➢ अापके असली बाल कम से कम 4 इंच लंबे होंगे, तभी उनमें एक्सटेंशंस लगाए जा सकते हैं।
➢ एक बार में कम से कम 2 एक्सटेंशंस अौर ज्यादा से ज्यादा 10-15 एक्सटेंशंस लगवाए जा सकते हैं।
➢ हेअर एक्सटेंशंस को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए इनकी साफ-सफाई का ध्यान रखें, लेकिन इन्हें असली बालों की तरह नहीं धो सकतीं।
➢ हेअर एक्सटेंशंस को धोते समय सिर सीधा रखें अौर बिना सल्फेटवाला मॉइश्चराइजिंग शैंपू इस्तेमाल करें।
➢ बालों को छोटे-छोटे सेक्शंस में बांट कर अच्छी तरह सुखाएं, वरना बालों की जड़ों में फंगस लगने से स्कैल्प इन्फेक्शन भी हो सकता है। गीले हेअर एक्सटेंशन में कंघी या ब्रश ना करें।
➢ सिर में मसाज करना चाहती हैं, तो काफी धीरे-धीरे मसाज करनी चाहिए।
➢ बालों में लंबे समय तक एक्सटेंशंस लगवाए जाएं, तो इनसे बाल खराब हो सकते हैं। इसलिए इन्हें 6-10 सप्ताह में एक बार निकलवा लें। कुछ समय का गैप दे कर इन्हें दोबारा लगवा सकती हैं।
➢ बालों में ग्लूअॉन बॉन्डेड एक्सटेंशंस लगवाए हैं, तो बालों में तेल ना लगाएं। ऐसा करने से एक्सटेंशंस में लगी ग्लू हट जाएगी अौर एक्सटेंशंस समय से पहले निकल जाएंगे।
➢ एक्सटेंशंस के अलावा अाप अपने असली बालों का भी ध्यान रखें, क्योंकि अगर ये टूटने अौर झड़ने लग जाएंगे, तो भी हेअर एक्सटेंशंस समय से पहले निकलने लग जाएंगे।
➢ अाप अपने बालों को किसी भी तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए हॉट अायरन, ब्रश, टॉन्ग्स, कर्लर्स कुछ भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अाप बालों के जॉइंट्स को बचा कर रखें।
➢ सिंथेटिक हेअर एक्सटेंशंस लगवाने से पहले यह भी जानना जरूरी है कि कहीं इनसे अापको एलर्जी तो नहीं है।
➢ अपने बालाें में बहुत हाई बन या हाई पोनीटेल ना बनाएं अौर ना ही उन्हें ज्यादा कस कर ना बांधें, इससे अापके बाल डैमेज हो सकते हैं। ब्लो ड्राई करते समय ड्रायर को मीडियम सेटिंग पर रखें।
➢ हेअर एक्सटेंशंस कितने समय तक टिके रहेंगे, यह अापके बालों की क्वॉलिटी पर निर्भर करता है। सिंथेटिक एक्सटेंशंस जहां 1-2 सप्ताह तक टिक जाते हैं, वहीं अच्छी क्वॉलिटी के एक्सटेंशंस 3-4 महीनों तक टिके रहते हैं। ये एक्सटेंशंस ज्यादा से ज्यादा 1-2 साल तक चलते हैं।