Monday 24 January 2022 04:30 PM IST : By Ruby Mohanty

रूखे और बेजान बालों के लिए आजमाएं हेअर पैक्स

hair-packs

तरह-तरह के हेअर स्‍टाइलिंग टूल्‍स, केमिकल ट्रीटमेंट व हेअर कलर आज भी डिमांड में हैं, पर इनसे बालों पर बहुत बुरा असर पड़ता है। अच्‍छा होगा कि हेअर ऑइल और स्‍पेशल हेअर पैक पर ध्‍यान दें।

1 स्‍पेशल शैंपू आप भी घर पर बना सकती हैं। 3-4 आंवला, रीठा और शिकाकाई बराबर मात्रा में ले कर उबालें और सुबह इसे हल्‍के हाथ से मलते हुए बालों को धोएं। 

2 अगर अरंडी का तेल नारियल के तेल में मिला कर इस्‍तेमाल करना चाहती हैं, तो रीठा को रातभर पानी में भिगो कर रखें। सुबह इसे उबाल कर बालों पर लगाएं और मलते हुए धोएं। 

3 गुड़हल के फूलों को सुखा कर पाउडर बनाएं और इसे नारियल तेल में मिला कर रखें। इससे भी बालों को काला, मजबूत और चमकदार बनाए रखने में मदद मिलती है।

4 मेथीदाने का पेस्‍ट बालों पर शैंपू की तरह काम करता है। इससे भी सिर का तेल निकल जाता है और स्‍कैल्‍प हेल्‍दी रहता है। रूसी को दूर करने का यह बहुत अच्‍छा उपाय है। यह पैक डैमेज हेअर के लिए फायदेमंद है। बालों को हमेशा कस कर ना बांधें, इससे बाल टूटते हैं। 

5 आंवले को पानी डाल कर उबालें और ठंडा करें। एक कप आंवला पानी में 3 बड़े चम्मच हिना पाउडर मिलाएं। 1 बड़ा चम्मच दही व 1 छोटा चम्मच शहद मिलाएं और 20 मिनट के लिए रख दें। इसे बालों में ब्रश की सहायता से अच्छी तरह से लगाएं। कम से कम एक घंटे लगा कर कर रखें, फिर धो लें। बाल मुलायम हो जाएंगे।