Wednesday 14 February 2024 04:13 PM IST : By Pariva

डेटिंग टर्म्सः क्या होती है फिजलिंग, कुशनिंग और ऑरबिटिंग किसे कहते हैं, जानिए डेटिंग की दुनिया की टर्म्स

dating-terms

प्यार दोस्ती है, किसी फिल्म की ये लाइन हर नाइंटीज किड के लिए प्यार को समझने की सबसे आसान परिभाषा थी। लड़का और लड़की मिलते थे, दोस्त बनते थे फिर प्यार और शादी। तब तक सब ठीक था फिर एक दिन डेटिंग एप्स आ गए। अब एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते और दोनों के बीच दोस्ती नहीं, प्यार नहीं, कुछ और ही है, जिसके लिए जेन जी ने डेटिंग की दुनिया को कई नए टर्म्स और परिभाषाएं दी हैं। प्यार के व्यापार में डेटिंग एप्स हीराे हैं या विलेन, यह तो समय और ट्रेंड ही बताएंगे, लेकिन हाल ही में नामी डेटिंग एप ने ग्लोबल डेटिंग ट्रेंड्स 2024 का प्रेडिक्शन रिलीज किया, जिसमें इस साल को इयर ऑफ सेल्फ बताया है। अब लोग अपनी वैल्यूज और डिजायर पर ध्यान देंगे। रिसर्च के हिसाब से 59% लड़कियां अब क्लीअर नजरिए के साथ अपने लिए पार्टनर ढूंढ़ रही हैं।

माॅडर्न डेटिंग में पार्टनर मिल जाना आसान नहीं है। कई सारी टर्म और कई बार कंडीशन भी समझने पड़ते हैं। डेटिंग वर्ल्ड की कुछ नयी टर्म्स, जिनसे आपकी राह आसान होगी-

फिजलिंगः घोस्टिंग से थोड़ी अलग है यह स्टेज, जहां एकदम से बात करना बंद ना करके धीरे-धीरे आपका पार्टनर दूर होने लगता है, बात कम करने लगता है अैर उसके कुछ समय बाद आपको कट ऑफ कर देता है।

पॉकेटिंगः जब आप अपनी रिलेशनशिप को अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और सोशल मीडिया से भी छुपा कर रखते हैं तो उसे कहते हैं पॉकेटिंग।

टेक्स्टलेशनशिपः जब किसी के साथ टेक्स्ट मैसेज पर आपकी बहुत अच्छी केमिस्ट्री हो, लेकिन असल जिंदगी में वह रिलेशन ना बन पाए।

किटनफिशिंगः डेटिंग एप्स पर अपनी असलियत और विचार छुपा कर काल्पनिक और अोवर पॉजिटिव इमेज बना लेने को किटनफिशिंग कहते हैं।

कुशनिंगः नाम से सॉफ्ट लगने वाले इस टर्म का मतलब हार्श है। जब कोई आपको कुशन की तरह सेफ्टी के लिए डेटिंग पूल में अपना ऑप्शन बनाए रखता है और अपने लिए और भी सूटेबल पार्टनर ढूंढ़ता रहता है, फिर कहीं बात ना बनने पर वह आपके पास आ जाता है।

ग्राउंडहॉगिंगः जब आप अपने डेटिंग पैटर्न बदल नहीं पाते और हर बार जो आपके लिए गलत है, उसे ही डेट करने लगते हैं और हर बार गलती दोहरा कर उससे अलग नतीजे की उम्मीद रखते हैं।

सोबर डेटिंगः किसी अच्छे डेट से मिलना, जो आपका फ्यूचर पार्ट हो सकता है, लेकिन उस डेट पर आप सोबर रहते हैं, जिससे आपको कोई भी फैसला नशे में ना लेना पड़े।

ऑरबिटिंगः ठीक वैसे ही जैसे चंद्रमा धरती को ऑरबिट करता है, लेकिन पास नहीं आता। जब आपका एक्स सोशल मीडिया पर आपकी सारी एक्टिविटीज जैसे स्टोरीज और पोस्ट देखता है, मगर आपसे बात करने की कोशिश नहीं करता।

NATO Dating- Not Attached To Outcome: इस तरह के अरेंजमेंट में रिश्ते के अंजाम की परवाह किए बिना दो लोग यादगार एक्सपीरिएंस जीने पर ध्यान देते हैं। इस तरह की डेटिंग में लोग रिलेशनशिप से रखे जाने वाली ट्रेडिशनल उम्मीदों से हट कर एक-दूसरे को ठीक से जान और समझ पाते हैं। बिना किसी प्रेशर के डेट करते हैं, जिसमें वह रिलेशन कहीं भी जा सकता है। रिलेशनशिप की बदलती परिभाषा के साथ यह टर्म भी लोगों के लिए कॉमन हो गयी है।