Wednesday 23 September 2020 02:47 PM IST : By Nishtha Gandhi

खास मौकों पर ड्रेसेज के साथ कंप्लीट लुक क्रिएट करके कमाई कर रही हैं पूजा महाजन

home-career-4

एक बड़ी ट्रेवल कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करनेवाली पूजा महाजन ने जॉब के साथ जैसे-तैसे एक बेटी की परवरिश तो कर ली, लेकिन जब दूसरे बच्चे की बारी अायी, तो नौकरी छोड़ कर घर बैठना पड़ा। कुछ समय तो छोटे बेटे की परवरिश में पंख लगा कर उड़ गया, लेकिन फिर एक बेचैनी सी सालने लगी। सालों से एक एक्टिव, कैरिअर को प्यार करनेवाली स्मार्ट वुमन को खाली बैठना सालने लगा। घर की स्थिति ऐसी थी कि अब दोनों बच्चों को छोड़ कर नौकरी करना संभव नहीं था। फिर सोचा कि जब पूरी दुनिया अॉनलाइन शॉपिंग की दीवानी हो रही है, तो फिर खुद भी अॉनलाइन कोई काम क्यों ना शुरू किया जाए।
दूसरी महिलाअों की तरह पूजा भी सजने-संवरने अौर शॉपिंग के फीवर से अछूती नहीं थी, इसीलिए इसी शौक को होम कैरिअर बनाने का अाइडिया उन्हें भा गया। पूजा ने घर से ही लेडीज ड्रेसेज सप्लाई करने का काम शुरू कर दिया। शुरुअात में ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, तो फिर से दिमाग के घोड़े दौड़ाने शुरू किए।
पूजा का कहना है, ‘‘शुरू में अच्छा रिस्पॉन्स ना मिलने से थोड़ी निराशा हुई, इसीलिए मैंने सोचा कि क्यों ना इस रूटीन काम को अलग टि्वस्ट दिया जाए। कपड़े, ज्वेलरी अौर एक्ससेरीज सब मिला कर महिलाअों का पूरा लुक कंप्लीट होता है, इसलिए ड्रेसेज के साथ ज्वेलरी अौर एक्सेसरीज मैच करवाने का अाइडिया मुझे क्लिक कर गया अौर फिर मैंने अपने क्लाइंट्स की डिमांड पर उनकी ड्रेस से मैचिंग ज्वेलरी भी कस्टमाइज्ड करवा कर देनी शुरू की। इसके बाद से मुझे फेस्टिवल अौर शादियों के सीजन में अच्छा रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया। अब मैं इन दिनों में 8-10 हजार रुपए तक कमा लेती हूं। कमाई बेशक छोटी है, लेकिन तसल्ली बड़ी है कि घर में रह कर भी मैं बाहर की दुनिया के टच में हूं।’’
अगर अाप भी पूजा की तरह घर से कुछ काम करना चाहती हैं, तो सबसे पहले अापको मैन्युफैक्चरर से सीधा संपर्क करना होगा, ताकि अापको लागत के दाम पर सामान मिल सके, वरना अापके मुनाफे का प्रतिशत कम हो जाएगा। लोगों के लुक्स अाप तभी सुधार पाएंगी, जब अाप खुद को फैशन अौर ट्रेंड्स के बारे में अपडेटेड रखेंगी। अापको ज्वेलरी मैन्युफैक्चरर से भी सीधे संपर्क में रहना होगा। इसका फायदा यह होगा कि अगर कोई क्लाइंट अपनी ड्रेस ले कर अापके पास सलाह के लिए अाती है, तो अाप उसकी पसंद, ड्रेस अौर बजट के हिसाब से ज्वेलरी कस्टमाइज करवा के दे सकती हैं।
पूजा कहती हैं, ‘‘बेशक अापका सारा काम वॉट्सएप अौर सोशल नेटवर्किंग पर तसवीरें शेअर करने के जरिए चलता हो, लेकिन अपने पास सैंपल के लिए कुछ पीस मंगवा कर रखना बहुत जरूरी होता है।
इससे अापको फैब्रिक की क्वॉलिटी अौर कपड़े की लंबाई के बारे में अाइडिया हो जाता है। एक बार अापने किसी कस्टमर को गलत चीज सप्लाई कर दी, तो उसका अाप पर से भरोसा उठ जाएगा अौर वह दोबारा अॉर्डर देने से कतराएगा।’’
अॉनलाइन शॉपिंग के क्रेज के इन दिनों में अाप भी अपना वॉट्सएप ग्रुप अौर फेसबुक पेज बना कर इसे कमाई का जरिया बना सकती हैं, लेकिन तब तक सफल नहीं होंगी, जब तक इसमें कुछ क्रिएटिव इनोवेशन नहीं करेंगी।
सफलता का मंत्र ः यह काम शुरू करने से पहले अाप रॉ मटीरियल बनानेवालों से सीधा संपर्क करें। मॉडर्न फैशन अौर ट्रेंड्स के बारे में भी पूरी जानकारी रखनी होगी, ताकि अाप कस्टमर की जरूरत को समझ पाएं।