Saturday 12 June 2021 01:21 PM IST : By Nishtha Gandhi

रीसेलिंग बिजनेस: घर के कंफर्ट में काम और बढ़िया दाम

online-business

आपकी जानपहचान में जरूर कोई ऐसी महिला जरूर होगी, जो आपके मैसेज बॉक्स को कपड़ों] ज्वेलरी] जूतों] हाउसहोल्ड आइटम्स की तसवीरों से भर देती होगी। इन्हें देख कर यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर इस तरह के बिजनेस में कुछ कमाई होती भी है या फिर ये महिलाएं बेकार ही टाइम खराब करती रहती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। ऑनलाइन रीसेलिंग के बिजनेस में आप भी कमाई कर सकती हैं] बशर्ते कि आप इस काम को सीरियसली लें। किसी भी आम बिजनेस की तरह यह बिजनेस भी रफ्तार पकड़ने में थोड़ा समय लेता है। आपकी मदद के लिए हम ऐसी कुछ महिलाओं के अनुभव आपसे साझा कर रहे हैं, जिन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म  से जुड़ कर ना सिर्फ अपने परिवार को आर्थिक रूप से सपोर्ट किया] बल्कि अपनी पहचान भी बनायी।

राजस्थान की सरोजः पैंडेमिक ने हराया हौसले ने जिताया

कोरोना जैसी महामारी के कारण कई परिवारों को अपनी रोजी रोटी से हाथ धोना पड़ा। राजस्थान के बीकानेर की सरोज बचपन से अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती थी। परिवार को सपोर्ट करने के लिए वह एक काॅल सेंट में नौकरी करके महीने के 3&4 हजार रुपए तक कमा लेती थी, लेकिन कोरोना के समय जब घर बैठना पड़ा तो उसने ऑनलाइन मौजूद अलग--अलग  प्लेटफॉर्म्स  से जुड़ कर अपना रीसेलिंग बिजनेस शुरू किया। शुरुआत में अच्छे परिणाम नहीं मिले, लेकिन 6 महीने की मशक्कत के बाद अब सरोज के पास हजार से ज्यादा कस्टमर्स हैं और वह लगभग 20 हजार रु महीना तक कमा लेती है। अपने इस सफर के बारे में बताते हुए सरोज कहती हैं, ‘‘मैं बाकी लोगों की तरह कई सोशल मीडिया  प्लेटफॉर्म्स  से जुड़ी हुई थी, जिनमें से शेयरचैट  भी एक था। फिर धीरे-धीरे मुझे पता चला कि मैं इस प्लेटफाॅर्म के जरिए कमाई भी कर सकती हूं। और फिर मैंने शेयरचैट  पर जेंट्स और वुमन क्लोदिंग, किचन एप्लांयसेज जैसी कई चीजों की पिक्चर्स इस पर पोस्ट करनी शुरू कर दीं। शुरू में मुझे बहुत अच्छा रेस्पाॅन्स नहीं मिला, लेकिन फिर धीरे-धीरे ऑर्डर्स मिलने शुरू हो गए और आज मैं इस बिजनेस के द्वारा अच्छीखासी कमाई कर लेती हूं।

सिलाई के काम से ऑनलाइन सेलिंग तक का सफर

विल्लूपुरम की अबिथा गौतम को अपने रूटीन सिलाई के काम में जब मनमुताबिक कमाई नहीं मिल पायी, तो उन्होंने सोचा कि जिंदगी को आसान बनाने के लिए किसी और क्षेत्र में हाथ आजमाने ही पड़ेंगे, वरना बेटी की पढ़ाई और दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना बहुत मुष्किल हो जाएगा। मुष्किलों से हारने के बजाय डट कर सामना करने को तैयार अबिथा ने ऑनलाइन रीसेलिंग बिजनेस शुरू किया। शुरुआत में जहां सप्ताह में मुष्किल से 4-5 ऑर्डर्स ही मिल पाते थे, वहीं अब महीने में 150 ऑर्डर्स तक आराम से मिल जाते हैं। अबिथा अपने काम के बारे में बताते हुए कहती हैं] ‘‘मुसीबत के समय में अपने परिवार को सपोर्ट करना वाकई मेरे जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं आज कपड़े, ज्वेलरी और जरूरत की बाकी चीजें रीसेल करके 20-25 हजार रुपए महीना तक कमा लेती हूं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में मेरी कमाई में इजाफा होगा और मैं अपनी बेटी को एक बेहतर जिंदगी दे पाउंगी।‘‘

online-business-1 Abitha and Saroj

अगर आप भी इन रीसेलिंग बिजनेस में हाथ आजमा कर कुछ एक्सट्रा कमाई करना चाहती हैं, तो इन दोनों सेलर्स के बताए टिप्स को आजमा कर शुरुआत कर सकती हैं-

- आजकल लगभग सभी सोशल मीडिया  प्लेटफॉर्म्स  के जरिए महिलाएं बिजनेस कर रही हैं, इनमें प्रमुख हैं, व्हाट्सएप ग्रुप बनाना, फेसबुक, इंस्टाग्राम, शेयरचैट  जैसे  प्लेटफॉर्म्स  पर अपना प्रोफाइल बनाना। जिस प्लेटफाॅर्म पर आपकी पोस्ट इंगेजमेंट ज्यादा हो, सबसे पहले उसी से अपना बिजनेस शुरू करें।

-शुरू में आपको अच्छा रिस्पाॅन्स नहीं मिलता, लेकिन इस फील्ड में कमाई करने के लिए आपको 6-8 महीने का समय खुद को देना होगा। यह भी हो सकता है कि लोग आपसे सिर्फ प्रोडक्ट की इंक्वायरी करके छोड़ दें, लेकिन इससे निराश नहीं होना चाहिए;

- जब भी आप कोई प्रोडक्ट इमेज पोस्ट करें, तो उसके नीचे अपना नाम और व्हाट्सएप नंबर शेयर करें, ताकि बायर को आपसे कॉन्टैक्ट करने में आसानी रहे।

- यह जरूरी नहीं कि इस बिजनेस में आप सारा दिन ही पोस्ट करते रहें। एक दिन में 2-3 घंटे का समय इस काम में देना ही काफी रहता है। आमतौर पर अपने प्रोडक्ट्स सुबह 6&8 बजे तक पोस्ट कर देने चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पोस्ट एंगेजमेंट हो सके। चाहें, तो षाम को भी अपने प्रोडक्ट्स की पिक्चर्स दोबारा पोस्ट कर सकती हैं।

- प्रोडक्ट की सही और अच्छी पिक्चर पोस्ट करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है ऐसे प्रोडक्ट्स का चुनाव करना, जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित कर सके।

- कस्टमर से बात करते समय फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन वाली बात को हमेशा  याद रखें। कई बार कस्टमर आपके व्यवहार से प्रभावित हो कर भी ऑर्डर दे देता है।

- चूंकि यह काम रीसेलिंग से जुड़ा है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा वेडर्स से संपर्क करके आप अपने पास हर तरह के प्रोडक्ट्स की वेराइटी रखें। इससे आपके कस्टमर्स का दायरा बढ़ता है और कस्टमर को भी एक ही सेलर से जरूरत की सभी चीजें आसानी से मिल जाती हैं।

- आमतौर पर रीसेलर का काम सिर्फ ऑर्डर लेना होता है, प्रोडक्ट की डिलीवरी ओरिजिनल सेलर्स ही करवाते हैं। लेकिन अगर ऑर्डर आपके शहर का ही हो, तो फिर आप चाहें, तो प्रोडक्ट की डिलीवरी की जिम्मेदारी भी थोड़ेबहुत प्रॉफिट  पर उठा सकती हैं।

- चूंकि अब इस काम में बहुत सी महिलाएं जुड़ चुकी हैं, इसलिए अगर आप शुरुआत करने जा रही हों, तो प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ध्यान दें। आप ही के जैसे प्रोडक्ट्स और भी कुछ महिलाएं बेच रही होंगी, उन पर भी नजर रखें, ताकि कस्टमर के कुछ पूछने पर आप उन्हें यह बता सकें कि आपका प्रोडक्ट बाकियों से कैसे अलग है।