Wednesday 23 September 2020 04:34 PM IST : By Ruby

जयमाल में करें खास मेकअप

jaimala-makeup-1

जयमाल हो या पगफेरा दुलहन ऐसे सजे-संवरे कि सब कह उठें वाह! कितनी खूबसूरत है। 
सभी की लाइफ में सबसे खास दिन है शादी अौर शादी के सभी फंक्शन में खूबसूरत पल है जयमाल ! इस दिन दुलहन की पूरी कोशिश होती है कि वह सबसे सुंदर दिखे।  ब्राइडल मेकअप में कॉन्टूअरिंग मेकअप का काफी महत्व है। यह मेकअप खासतौर पर चेहरे के ऐब छुपाने के लिए किया जाता है। हाई एज कॉन्टूअरिंग से नैन-नक्श, गालों के उभार, नाक अौर ठोड़ी ही नहीं, बल्कि पूरे चेहरे की बनावट सुंदर दिखती है। इसे फेस करेक्शन मेकअप भी कह सकते हैं।
कॉन्टूअरिग मेकअप
कॉन्टूअरिंग से पहले अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। इससे त्वचा को एक अच्छा बेस मिलता है अौर पूरे चेहरे रंग एक समान दिखता है। अाजकल न्यूड मेकअप ट्रेंड में है। इसे करने पर नैन-नक्श उभरते हैं अौर त्वचा सुंदर दिखायी देती है। ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स प्रयोग करें, जिनमें एक तरह की चीजें इस्तेमाल हुई हों। अाई मेकअप अौर लिप मेकअप अलग-अलग कंपनी का ट्राई ना करें। गरदन पर कॉन्टूअर पाउडर या कॉन्टूअर स्टिक का इस्तेमाल करें।
ग्लॉसी मेकअप
ब्राइडल मेकअप में मैट मेकअप ना करें, तो बेहतर है। ब्राइडल ईवनिंग मेकअप के लिए हमेशा ग्लॉसी मेकअप पसंद किए जाते हैं।
ग्लॉसी मेकअप के लिए गुलाबी अौर गोल्डन टोन का इस्तेमाल करें। ब्रोंज भी ब्राइडल मेकअप में काफी अाकर्षक लगता है।  यदि गोरी हैं, तो पिंक ग्लो सही रहेगा अौर यदि रंग हल्का दबा हुअा है, तो गोल्डन ग्लो इस्तेमाल करें। बीबी क्रीम या सीसी क्रीम भी फाउंडेशन में मिला कर लगा सकती हैं। लिपस्टिक लगाने के बाद नीचे के होंठ के अंदर की तरह से हल्का सा हाईलाइटर इस्तेमाल कर सकती हैं।
अाई मेकअप
अांखों का ड्रामेटिक लुक अब चलन में नहीं है। अाई शैडो अच्छी तरह से ब्लेंड होने पर अाई मेकअप सुंदर लगेगा। एक ही रंग का अाई शैडो अौर उसके अलग-अलग शेड का मिश्रण इन दिनों काफी सराहे जा रहे हैं। इसमें भी ज्यादातर चॉकलेट अौर कॉफी शेड्स का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि ये न्यूड मेकअप के लिए सही रहते हैं। अब अाई लाइनर का इस्तेमाल काफी कम होता है। अब स्मज लाइनर का इस्तेमाल हो रहा है। ब्लैक अाई शैडो या काजल लगा कर उसे पूरी तरह स्मज करना सही रहता है। विंग्स अाई लाइनर ना लगाएं।

हाईलाइटर अौर इल्यूमिनेटर
दोनों भले ही चेहरे को चमकदार बनाने अौर फीचर्स को उभारने में मदद करते हैं, लेकिन फिर भी ये दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं। हाईलाइटर चेहरे के कुछ खास हिस्सों को उभारने में मदद करता है। हाईलाइटर को अाईब्रो की हडि्डयों, नाक के बीचवाली हड्डी अौर उसके ठीक नीचे होंठों के बीचोंबीच लगाया जाता है। वहीं इल्यूमिनेटर से पूरे चेहरे की खूबसूरती उभरती है। हाईलाइटर का शेड इल्यूमिनेटर की तुलना में हल्का होता है। हाईलाइटर 2 तरह के होते हैं — लिक्विड अौर पाउडर। अगर लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं, तो लिक्विड हाईलाइटर का प्रयोग करें। पाउडर फाउंडेशन  इस्तेमाल कर रही हैं, तो पाउडर हाईलाइटर का इस्तेमाल करें।