Tuesday 05 January 2021 04:54 PM IST : By Ruby Mohanty

इन स्टेप्स को फॉलो करेंगी, तो मेकअप करना हो जाएगा बहुत आसान

स्किन हाइड्रेशन : सबसे पहले अपनी स्किन को मेकअप के लिए तैयार करें। फेस क्‍लीन करें और रुटीन मॉइश्‍चराइजर से स्किन हाइड्रेट करें। मॉइश्‍चराइजर से मेकअप स्‍मूद नजर आएगा। वैसे मेकअप प्राइमर के साथ मॉइश्‍चराइजर मिक्‍स करके भी बेस्‍ट मेकअप बेस तैयार किया जा सकता है। विदेशी मेकअप आर्टिस्‍ट कैनेडी जॉनसन के मुताबिक ड्राई स्किन और ऑइली स्किन फॉर्मूला वाले अलग-अलग प्राइमर विद मॉइश्‍चराइजर भी मेकअप से पहले स्किन हाइड्रेशन की परेशानी को आसानी से सुलझा सकते हैं।

step-by-step

डार्क सर्कल की परेशानी : अपनी स्किन टोन के मुताबिक खरीदे सही शेड के कंसीलर से आंखों के आसपास की जगह पर छोटे-छोटे डॉट्स या पतली-पतली छोटी लाइनें लगाएं। वैसे क्रीमी फॉर्मूलावाले कंसीलर से भी अच्‍छे नतीजे मिलते हैं। विदेशी मेकअप एक्‍सपर्ट एना मैरी रिजाइरी मानती हैं िक एक शेड लाइट कंसीलर का इस्‍तेमाल करने पर आंखों के आसपास ऐसा लगता है आपको स्किन टैनिंग हुई और सनग्‍लासेज ने आपकी आंखों और उसके आसपास की जगह को बचा लिया है। आंखों की स्किन अलग से लाइट शेड की दिखती है, नेचुरल नहीं दिखती। इसीलिए शार्प कंसीलर ब्रश से आंखों के आसपास कंसीलर के छोटे-छोटे डॉट्स लगाने के बाद रिंग फिंगर से हल्‍का-हल्‍का ब्‍लेंड करें। आंखों के नीचे नाजुक जगहों पर उंगली का ज्‍यादा प्रेशर ना दें। आंखों के नीचे महीन रेखाओं को मेकअप से छिपाने के लिए ब्रश की टिप का इस्‍तेमाल करें। यह कंसीलर की रबिंग करने की तुलना में ज्‍यादा असरदार है।

परफेक्‍ट बेस : आई मेकअप या लिप मेकअप की तुलना में मेकअप बेस पर ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है। अापने कितना ही अच्‍छा स्‍मोकी मेकअप और लिप मेकअप किया हो, पर बेस सही नहीं लगा हो, तो सारा मेकअप बेकार हो जाता है। इसीलिए मेकअप बेस का स्किन टोन के मुताबिक सही क्‍वॉलिटी, क्‍वांटिटी और सही शेड का होना जरूरी है। परफेक्‍ट इवन स्किन टोन के लिए फाउंडेशन स्टिक सही है। यह पकड़ने, इस्‍तेमाल करने और अच्‍छे नतीजे पाने के लिए असरदार और आसान उपाय है। मूज फाउंडेशन स्टिक इस लिहाज से बढि़या है। वैसे भारतीय मेकअप कंपनियों के भी अच्‍छी क्‍वॉलिटी की फाउंडेशन स्टिक बाजार में उपलब्‍ध हैं। मेकअप एक्‍सपर्ट अािश्मन मुंजाल के मुताबिक चीक बोंस, नाक के आसपास, आईब्रो के ऊपर लाइन ड्रॉ करें। इसे अपनी उंगली से स्‍मज करें। अगर आपकी कॉिम्बनेशन टाइप स्किन है, तो 2 शेड के फाउंडेशन स्टिक की जरूरत है। स्किन टोन को देखते हुए लाइट और डार्क फाउंडेशन स्टिक लगाएं। गले पर भी लगाना ना भूलें। फिर अपस्‍ट्रोक्‍स देते हुए फाउंडेशन को ब्‍लेंड करें। उंगलियों की गरमी से फाउंडेशन मेल्‍ट हो कर अच्‍छी तरह से स्‍मज हो जाएगा। अगर आपको फाउंडेशन की लाइटर कवरेज चाहिए, तो फाउंडेशन को उंगली से ब्‍लेंड करने से पहले अपने हाथों पर मॉइश्‍चराइजर लगाएं।

कंसीलर और झांइयांः कंसीलर और फाउंडेशन लगाने के बाद भी चेहरे का कोई दाग दिखायी दे रहा है, तो एक बार फिर उस जगह कंसीलर की एक और लेअर लगाने की जरूरत है। वही स्‍टेप करें, जो कंसीलर लगाने के बाद किया था या फिर सैलिसाइलिक एसिड युक्‍त कॉम्पलेक्‍शन कंसीलर का इस्‍तेमाल करें। यह खासतौर पर चेहरे के दाग-धब्‍बे छुड़ाने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। मेकअप स्‍पंज पर कंसीलर लगा कर दाग या झांइयों वाली जगह पर लगाएं। अगर दाग बहुत ब्राउन है, तो कंसीलर की मात्रा कम से कम इतनी होनी चाहिए कि लगाने के बाद फिनिशिंग टच करते समय स्किन टोन से मैच करता हुआ दिखे। इसके बाद आप फेस पाउडर से मेकअप को सेट कर लें। मेकअप बेस पर पाउडर लगाते ही मैट फिनिशिंग नजर अाएगी, पर यहां यह ध्‍यान देने की जरूरत है किस क्‍वॉलिटी का और कितनी क्‍वांटिटी में फेस पाउडर का इस्‍तेमाल करें। अगर मेकअप बेस परफेक्‍ट है, तो कई घंटों तक आपको टचअप करने की जरूरत नहीं होगी। पर गरमी के मौसम में ऐसा नहीं होता हो, तब आप टचअप की जगह ब्‍यूटी ब्‍लेंडर स्पॉन्ज का इस्‍तेमाल करें, जिससे प्रभावित जगह ऑइली नहीं दिखेगी। रेगुलर ब्‍लॉटिंग पेपर से फेस का पसीना व ऑइल ही नहीं, बल्कि मेकअप भी रिमूव हो जाता है।

चीक्‍स और कलरः ब्रश और पाउडर से गालों को स्‍पेशल शेड दें और उनके नेचुरल उभार की जगह क्रीम ब्‍लश का इस्‍तेमाल करें। गालों के बीचोंबीच क्रीम ब्‍लश ऑन लगाएं और कनपटी तक ले जाएं। उंगली से स्किन पर अच्‍छी तरह से ब्‍लेंड करें। कुछ बोल्‍ड कलर के लिए बेरी शेड ब्‍लश लगा सकती हैं। अगर आप बोल्‍ड कलर्स पसंद नहीं करती हैं, तो अर्दी कलर अपना सकती हैं। अगर बोल्‍ड कलर लगाने के बाद यह काफी डार्क लगता है, तो थोड़ा सा फाउंडेशन का टच दे सकती हैं।

step-by-step-3

शिमर आई बेसः कम समय में अगर आपको परफेक्‍ट आई मेकअप चाहिए, तो आप शिमरी क्रीम आई शैडो अपना सकती हैं। लैश लाइन से ले कर ब्रो बोन तक इसे लगाएं। उंगली की टिप स्‍मजिंग के लिए इस्‍तेमाल करें। अच्‍छी कंपनी का इल्यूमिनेटिंग क्रीम शैडो लगाएं। अगर आपको आईब्रो शेपिंग का वक्‍त नहीं मिला है, तो इल्‍यूमिनेटिंग क्रीम शैडो से बारीक आईब्रो हेअर छिपा सकती हैं अौर आईब्रो को सही और क्‍लीन शेप मिल सकती है। अगर अापका रंग फेअर है, तो सिल्‍वरी वाइट शेड लगाएं। मीडियम डार्क शेड के लिए शैंपेन शेड लगाएं। एक्‍स्ट्रा ब्राइट आई के लिए आंखों के इनर कॉर्नर में शिमर कलर डॉट लगाएं। अगर आपकी आईलिड थोड़ी ऑइली है, तो आई शैडो लगाने से पहले आंखों पर आई प्राइमर लगाना ना भूलें।

अाईज दिखेंगी बड़ीः ब्रोंज और गोल्‍ड क्रीम आई शैडो आंखों को ब्‍यूटीफुल लुक देते हैं। ब्रोंज आई शैडो को आई क्रीज पर आई शैडो ब्रश से लगाएं। उंगली से पूरी लिड पर इसे स्‍मज करें। इसे लगाने के बाद कोई लाइन नहीं दिखनी चाहिए। आई शैडो आंखों पर ज्‍यादा देर तक टिके, इसके लिए क्रीम आई शैडो लगाने के बाद मैचिंग पाउडर आई शैडो भी लगाएं। रुटीन बेसिक मेकअप को ग्‍लैमरस लुक देने के लिए आईलिड पर आई शैडो लगाने के बाद हल्‍का प्रेस करते हुए इसे ब्‍लेंड करें, जिससे यह गाल या नाक पर ना गिरे। अंत में आंखों को थोड़ा बड़ा दिखाने के लिए थोड़ा सा गोल्‍डन क्रीम आई शैडो आईलिड के बीचोंबीच लगाएं और उंगली से हल्‍का सा स्‍मज करें। इसी शेड को ब्रश की टिप पर लें और लोअर आईलिड पर हल्‍का सा टच करें। गोल्‍डन अंडर आई लुक आकर्षक िदखता है। इससे डार्क अंडर अाई की समस्या भी दूर होती है।

मस्‍कारा डेफिनेशनः आंखों की शेप को अच्‍छी तरह से उभारने के लिए अपर आईलैश पर ब्राउन लाइनर पेंसिल लगाएं। इसे शैडो ब्रश से अपर स्‍ट्रोक देते हुए हल्‍का-हल्‍का स्‍मज कर मस्‍कारे के 2 कोट लगाएं। पहला कोट सूखने पर ही दूसरा कोट लगाएं। ध्‍यान रखें कि आईलैशेज एक-दूसरे के साथ ना चिपकें। आंखों को बड़ा लुक देने के लिए मस्‍कारा लगाने से पहले आईलैशेज को लैश कर्लर से कर्ल करें। आईलैश के रूट से मस्‍कारा लगाते हुए ऊपर की ओर ले जाएं। इसका एक ही कोट लगाएं।

आईब्रो टचअपः चेहरे में आईब्रोज की खास बात होती है, क्‍योंकि इसकी शेप की वजह से पूरे फेस पर बदलाव आ सकता है। अगर आपकी आईब्रोज में गैप है, तो इसे आईब्रो पेंसिल से भरें। अपने आई ब्रश से ब्रो पर ब्रश करें। एक बार आईब्रो पेंसिल से गहरी रेखा खींचने की जगह हल्‍का-हल्‍का 5-6 बार आईब्रो पेंसिल के स्‍ट्रोक देते हुए आईब्रो गैप भर सकती हैं।

step-by-step-1

लिप मेकअपः लिप मेकअप करने से पहले देख लें कि होंठों पर पपड़ी तो नहीं जमी है। गीले कपड़े से होंठों को हल्‍के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें। लिप बाम लगा कर होंठों को कुछ देर यों ही रहने दें। फिर इसे गीले टिशू से पोंछ लें। इसके बाद ऐसे शेड का इस्‍तेमाल करें, जो जरा सा लगाने पर भी ज्‍यादा लगता है। जैसे वाइन शेड, स्‍ट्रॉबेरी रेड एंड पिंक जैसे शेड्स। इसे होंठों के बीचोंबीच लगाएं। फिर किनारों पर लगाएं। शाम के मेकअप के लिए ग्‍लॉसी और बोल्‍ड कलर चुनें, जबकि दिन के लिए मॉइश्‍चराइज्‍ड रिच मैट लिप कलर स्‍मार्ट लुक देंगे। अगर आप बोल्‍ड कलर लगाना चाहती हैं, तो पहले होंठों पर कंसीलर का टच दें। इससे लिप कलर देर तक टिकेगा। लिप कंसीलर लगाने के बाद लिप लाइनर लगाएं। थोड़ा सा फेस पाउडर डस्‍ट करें। ब्लॉटिंग पेपर को लिप पर प्रेस करें और फिर लिपस्टिक लगाएं।