Wednesday 23 September 2020 04:34 PM IST : By Ruby

समय बचाने के लिए करवाएं परमानेंट मेकअप

permanent makeup-2

परमानेंट  मेकअप से कैसे अाप हर समय सजी संवरी दिख  सकती हैं जानें
कैरिअर वुमन के पास मेकअप का समय नहीं है अौर हाउसवाइफ यह सोचती है कि जब कहीं बाहर जाएंगे, तो मेकअप करेंगे, घर में रह कर क्या मेकअप करें। इस वजह से कई बार महंगे प्रोडक्ट्स भी बिना इस्तेमाल किए एक्सपायर हो जाते हैं। ऐसी ही मुश्किलों का हल है परमानेंट मेकअप। प्रसिद्ध ब्यूटीशियन अौर एल्प्स ब्यूटी क्लीनिक एंड एकेडमी की डाइरेक्टर भारती तनेजा का कहना है, ‘‘परमानेंट मेकअप के ट्रेंड की शुरुअात जरमनी से हुई थी, लेकिन अब यह हमारे यहां भी बहुत पॉपुलर हो चुका है। इसे अाप टैटू का अाधुनिक रूप भी कह सकते हैं। इस तकनीक के जरिए अाप अपने चेहरे की कमियों को छुपा कर फीचर हाईलाइट कर सकती हैं। कैंसर पेशेंट्स जब कीमोथेरैपी लेते हैं, तो उनकी अाईब्रोज के बाल उड़ जाते हैं। वे परमानेंट मेकअप करा सकते हैं। थायरॉइड के पेशेंट्स के लिए भी यह मददगार है, क्योंकि उनकी भी हेअर ग्रोथ कम हो जाती है। यह 15 साल टिकता है अौर लिप कलर 3-4 महीने तक।’’
कौन सा मेकअप कैसे होता है
परमानेंट मेकअप दरअसल एक तरह का टैटू ही है, जिसमें कलर्ड पिगमेंट्स अापकी स्किन के अंदर इन्जेक्ट कर दिए जाते हैं। यह फीचर हाईलाइट करने के साथ-साथ चेहरे की कमियां भी छुपाता है, जैसे टैनिंग, अनइवन स्किन टोन, सफेद दाग अादि। जिन लोगों की अाईब्रोज बहुत पतली हो जाती हैं, वे भी इसे लेजर से दोबारा बनवा सकते हैं। यही नहीं, अगर होंठाें की शेप सही ना हो, ऊपर अौर नीचे के होंठ के अाकार अौर रंग में फर्क हो, तो उसे भी मेकअप से ठीक किया जा सकता है। शादी से पहले भी कुछ लड़कियां अपना मेकअोवर करवाना चाहती हैं, वे परमानेंट ब्यूटी स्पॉट बनवा कर अपने लुक को सेक्सी बनाती हैं।

permanent makeup-1


ध्यान रखें
परमानेंट मेकअप एक्सपर्ट गुंजन गौड़ का कहना है, ‘‘एक प्रोसीजर करने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है। यह प्रोसीजर उन्हें नहीं करवाना चाहिए, जिनका बीपी अौर शुगर लेवल ज्यादा होता है। प्रेगनेंसी में भी यह नहीं करवाना चाहिए। ल्यूकोडर्मा के मरीजों पर यह प्रोसीजर हम तभी करते हैं, जब वह कम से कम 2 साल से बढ़ ना रहा हो। इन पर पहले पैच टेस्ट भी किया जाता है।’’
क्या-क्या शामिल है ः
पतली अाईब्रोज को मोटा करना, अाईब्रो, परमानेंट अाई लाइनर, लैश इन्हैंसमेंट लाइनर, डाउन लैश अाई लाइनर, वॉल्यूम अाईलैश एक्सटेंशन, अाईलैश लििफ्टंग, टिंटिंग, लैश एंड ब्रो टिंटिंग, अाईब्रो टैटू रिमूवल, लिप रेस्टोरेशन, अाइसी लिप्स, गोल्ड एम्प्यूल फेशियल, परमानेंट ब्यूटी स्पॉट, परमानेंट ब्यूटी स्पॉट।

अच्छी क्वॉलिटी की हो इंक
परमानेंट मेकअप के प्रोसेस में स्किन लंबे समय तक इंक के कॉन्टेक्ट में रहती है, इसीलिए इसे किसी अच्छे स्किन स्पेशलिस्ट या कॉस्मेटोलॉजिस्ट से ही करवाना चाहिए। इंक की क्वॉलिटी को ले कर दुनियाभर में कड़े नियम-कायदे हैं, जिन्हें पूरा करना हर कॉस्मेटोलॉजिस्ट के लिए बहुत जरूरी है। बेहतर होगा कि यह प्रोसेस करवाने से पहले अाप भी इसके बारे में जानकारी हासिल करें।