Wednesday 23 September 2020 04:35 PM IST : By Ruby

मेकअप ट्रेंड्स 2020

makeup-trends-2020

दिल्ली की मेकअप अार्टिस्ट अास्मिन मुंजाल बता रही हैं इस साल मेकअप में क्या नया होगा।

न्यू अाई मेकअप
रुटीन अाई मेकअप करने के लिए जैल अौर कलरफुल अाई लाइनर लगाएं। शिमरयुक्त अाई शैडो ईवनिंग मेकअप में सुंदर लगता है। इन दिनों हाईलाइटर भी अांखों की शेप अौर सुंदरता का उभारने के लिए पॉपुलर हो रहा है। इसे अाईब्रो बोन, नोज बोन अौर चीक बोन पर भी लगाएं।  इससे नैननक्श ज्यादा अाकर्षक दिखेंगे। पाउडर अाई शैडो हमेशा अांखों को फ्रेश लुक देता है। अाई शेड्स में इस साल इलेक्ट्रिक ब्लू, फॉरएवर पिंक अौर ब्राउन अाई शैडो खूबसूरत दिखेंगे। लाइट मोव, पिंक हर तरह की स्किन टोन पर अच्छे दिखते हैं। डे मेकअप में ऐसे शेड्स कमाल के दिखेंगे। डे मेकअप में पाउडर अाई शैडो अौर नाइट मेकअप में थोड़ा सा शिमर बेस्ड पाउडर अाई शैडो का इस्तेमाल करना चाहिए।  
कूल अाई शैडो
स्मजप्रूफ काजल की जगह जैल अाई लाइनर ज्यादा बेहतर है। अांखें बहुत बड़ी हैं, तो अपर लैश लाइन में पतला अाई लाइनर लगाएं। ट्रांसपेरेंट मस्कारा लगाएं। दो शेड्स को मिक्स करके बना नया शेड भी सुंदर लगेगा। ईवनिंग मेकअप में गहरे अौर ब्राइट अाई शैडो फबेंगे। बटर स्मूद अाई शैडो हर तरह की स्किन पर अच्छे लगते हैं, पर मेटैलिक शेड खास अवसर के लिए रखें, ये शेड क्रीमी पाउडर फिनिश लिए हुए होते हैं। ब्राइट अाई शैडो लगाने का यह सही समय है। फ्यूशिया पिंक, टरक्वॉइज
 अौर लेमन येलो अाईलिड पर लगाने के बाद खूब पसंद किए जाएंगे। पहले कंसीलर स्टिक अाईलिड पर लगाएं। इससे अाई शैडो की रंगत उभरेगी। अांखों पर जब भी ब्लू टिंट लगाएं, ब्रो बोन पर अाई शैडो लगाने के लिए पेंसिल ब्रश का इस्तेमाल करें ।
 कम उम्र की लड़कियां ब्राइट अाई मेकअप करें, तो चेहरे का बाकी मेकअप सॉफ्ट रखें। कभी भी लिप कलर अौर अाई मेकअप दोनों ही ब्राइट नहीं लगाने चाहिए। किसी एक को ही हाईलाइट करें। चेहरे अौर अांखों पर प्राइमर लगाएं। सही तरीके से अाई शैडो की ब्लेेंडिंग करना ना भूलें। लोअर लाइन पर भी अाई शैडो की बहुत पतली लाइन ड्राॅ करें। फेस के फीचर्स की खूबसूरती हाईलाइट होगी। 
हाईलाइटर का प्रयोग
एक अच्छा हाईलाइटर कॉम्पलेक्शन को हेल्दी ग्लो देता है। पर सुबह हाईलाइटर लगाने पर दोपहर बाद तक हाईलाइटर जरूरत से ज्यादा शाइनी दिखने लगता है, इसीलिए बहुत गरमी में डे मेकअप में इसे ना ही लगाएं, तो बेहतर है। शाम के समय हाईलाइटर इस्तेमाल लगाएं। कभी भी टिंट हाईलाइटर काे दोपहर के समय ना लगाएं ।
कूल लिप शेड
पिंक की जगह अॉरेंज रेड, फ्यूशिया ब्राइट अॉरेंज अौर कोरल एेसे शेड्स हैं, जाे होंठों को खूबसूरत बना कर चेहरे को फ्रेश लुक देते हैं। डीप स्किन टोन के साथ कोई भी बोल्ड कलर अाकर्षक लगता है। अगर गरमियों में बोल्ड कलर का इस्तेमाल करने में हिचक रहती है, तो ना लगाएं। मेटैलिक मोव लिप कलर एेसा शेड है, जिसे बेहिचक लगा सकती हैं अौर इससे मेकअप बोल्ड भी नहीं लगता।
ट्राई कलर कॉम्बिनेशन
मेकअप में पिंक अौर अॉरेंज का कॉम्बो कलर काफी पसंद किया जाता है। अाप इन्हीं 2 रंगों के अलग-अलग शेड्स में अाई शैडो, लिप कलर या ब्लश अॉन ट्राई कर सकती हैं। जरूरत से ज्यादा इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल मेकअप को अोवर पावर करेगा। इसीलिए हल्के हाथ से लगाएं।   

फाउंडेशन सीक्रेट
फाउंडेशन बेस में लिक्विड या केक फाउंडेशन, मूज, बीबी, सीसी क्रीम, कैलामाइन लोशन के अलावा एसपीएफ युक्त फाउंडेशन, शीर फाउंडेशन भी उपलब्ध होंगे। इसे चुनने से पहले यह जानना जरूरी है कि अापको ज्यादातर फाउंडेशन की जरूरत कब अौर किस अवसर पर पड़ती है, उसी के मुताबिक फाउंडेशन खरीदें। सामान्य त्वचा है, तो एसपीएफ युक्त मिनरल फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। अगर त्वचा संवेदनशील है, तो कैलेमाइन लोशन का इस्तेमाल करें। इससे रैशेज की समस्या नहीं होगी अौर लाइट फाउंडेशन का इफेक्ट भी मिलेगा।