Wednesday 23 September 2020 04:32 PM IST : By Ruby Mohanty

दीपिका पादुकोण का ब्राइडल लुक अाप भी ट्राई करें

दीपिका पादुकोण शादी के दिन पारंपरिक परिधान, हेवी मांग टीके, मीडियम साइज की लाल बिंदी अौर सिंदूर में सजी बेहद खूबसूरत लगीं। मेकअप में उनके खास प्रोडक्ट्स शाइन फ्री थे।

bollywood-makeup


मेकअप अार्टिस्ट अौर मेकअप प्रोडक्ट ः दीपिका की मेकअप अार्टिस्ट संध्या शेखर ने उनके मेकअप में Nars कंपनी का वेलवेट मैट स्किन टिंट, laura mercier ट्रांसलूसेंट लूज सेटिंग पाउडर, tarte कंपनी का Amazonian clay12 hour blush, गूफ प्रूफ अाईब्रो पेंसिल, लक्मे का अाइकोनिक काजल अौर लिपस्टिक में charlotte tilbury matte revolution कंपनी के न्यूड शेड very victoriya का इस्तेमाल किया। ब्राउन टोन के लिप कलर की वजह से लिप मेकअप लगभग न्यूड शेड का ही रहा। मेकअप प्रोडक्ट में किसी तरह का हाईलाइटर इस्तेमाल ना करना इस बात का संकेत था कि मेकअप में बिना हाईलाइटर के भी खूबसूरत दिखा जा सकता है। दीपिका का ब्राइडल मेकअप अाप भी स्टेप बाई स्टेप कर सकती हैं।
कैसे करें ऐसा मेकअप
⇛ पहले चेहरे को साफ करके मॉइश्चराइजर लगाएं, जिससे मेकअप पैची ना दिखे। मेकअप का स्मूद फिनिश मिलेगा। फिर प्राइमर लगाएं। उसके बाद वेलवेटी मैट फाउंडेशन लगाएं या वेलवेट मैट स्किन टिंट का इस्तेमाल करें। इसमें सिलिकॉन होता है, जिससे त्वचा में मौजूद बड़े अौर अोपन पोर्स छिप जाते हैं। क्रीमी कंसीलर अांखों के नीचे लगाएं।
⇛ चेहरे के अॉइली जोन पर जैसे नाक अौर माथे पर ट्रांसलूसेंट लूज पाउडर डस्ट करें। फाउंडेशन ब्रश से उसे स्मज करें। इसके लगते ही चेहरे को अॉइली लुक देने वाले एक्स्ट्रा शाइन जोन नॉर्मल लगने लगते हैं। इसे बहुत ही हल्के हाथ से लगाने की जरूरत है।
⇛ बड़े फ्लफी ब्रश से लंबे समय तक टिकनेवाला वॉर्म शेड का क्रीम ब्लश गालों के बीचोंबीच लगा कर हल्के हाथ से स्मज करें। चीक बोन्स पर ब्रोंज लगाएं, जिससे चेहरा शेप में अौर सुंदर दिखे। 
⇛ अाईब्रो को घना अौर अच्छे शेप में दिखाने के लिए बीच के खालीपन को अाईब्रो पेंसिल से भरें। अाईब्रो के शेप में होने से नैन-नक्श की खूबसूरती उभर कर अाएगी। अाई मेकअप अाकर्षक दिखेगा।
⇛  हेवी स्मोकी अाई मेकअप बहुत अाकर्षक लगता है। इसके लिए पहले अपर अौर लोअर लैश लाइन में अाई प्राइमर लगाएं, जिससे अाई मेकअप देर तक टिकेगा। दोनों लैश लाइन पर डीप ब्लैक काजल लगाएं। अपर अाईलिड पर लगे काजल को हल्का सा स्मज करें। इसके बाद अाई शैडो का इस्तेमाल करें। काजल के बिलकुल पास डल गोल्ड अाई शैडो ब्रश की मदद से लगाएं। फिर मैट ब्लैक अाई शैडो लगाएं। दोनों को ब्लेंड करें। अाई लैशेज को कर्ल करें। तीन कोट मस्कारा के लगाएं।
⇛ लॉन्ग स्टे न्यूड लिपस्टिक के 2-3 कोट लगाएं। मैट फिनिशिंग लिपस्टिक की वजह से अापको बार-बार टचअप की जरूरत नहीं होगी।