Wednesday 23 September 2020 04:58 PM IST : By Nishtha Gandhi

स्लिम लुक के लिए कैसी ज्वेलरी पहनें मोटी महिलाएं

मोटी महिलाएं अगर अपनी कद-काठी को ध्यान में रखते हुए ज्वेलरी का चुनाव करें, तो बॉडी शेप की कई खामियां छिप जाती हैं। अपने लिए ज्वेलरी चुनते हुए इन बातों का ध्यान रखें-
➢ निचला हिस्सा अगर बहुत भारी है, तो शरीर के ऊपरी हिस्से को अाकर्षक दिखाने के लिए बोल्ड रंगोंवाली ज्वेलरी चुनें।
➢ अगर ब्रेस्ट हेवी नहीं है, तो लंबे नेकलेस अौर हर तरह की जंक ज्वेलरी अाप पर अच्छी लगेगी अौर ऊपरी हिस्सा थोड़ा कम भारी लगेगा।
➢ हेवी ब्रेस्टवाली महिलाएं शॉर्ट नेकलेस पहनें। नेकपीस की हाइट उतनी ही होनी चाहिए, जहां तक अापकी ड्रेस की नेकलाइन हो। ज्यादा शॉर्ट नेकपीस भी ना पहनें।

jewellery-1


➢ लंबे कदवाली महिलाएं, लंबी अौर मोटी बाजुअों की अोर से ध्यान हटाने के लिए फंकी ब्रेसलेट पहनें।
➢ गले में कम से कम ज्वेलरी पहनें, इसके बजाय कानों में डैंगलर्स पहनें।
➢ बहुत हेवी साड़ी या लहंगे के साथ हेवी ज्वेलरी ना पहनें। इससे अापकी फिगर अौर ज्यादा चौड़ी लगेगी।
➢ कपड़ों के फैब्रिक का चयन भी सोच-समझ कर करें। लाइक्रा अौर शाइनी फैब्रिक के कपड़े कभी ना पहनें अौर मल्टीकलर कपड़े ना पहनें।

jewellery-3


➢ ड्रेस में फ्रिल्स अौर शोल्डर पैड ना पहनें। इससे अापकी फिगर अौर ज्यादा चौड़ी अौर फैली हुई लगेगी।
➢ मोटी महिलाएं, जिनकी गरदन छोटी हो, वे कानों में लंबे डैंगलर्स ना पहनें। इससे छोटी गरदन पर सबका ध्यान जाएगा, वहीं अगर गरदन अगर लंबी हो, तो अाप लंबे डैंगलर्स पहन सकती हैं।
➢ बहुत ज्यादा मोटी महिलाएं अगर हेवी वर्कवाली साड़ी या लहंगा पहन रही हैं, तो इसके साथ हेवी ज्वेलरी ना पहनें, इससे ना केवल वे अौर मोटी लगेंगी, बल्कि यह फैशन के नियमों के भी अनुकूल नहीं है। बेहतर होगा कि अाप अपनी बॉडी के उन हिस्सों को हाईलाइट करें, जहां पर कम चरबी हो अौर उन हिस्सों को छिपाएं, जहां चरबी ज्यादा दिखायी देती हो।
➢ अगर कमर पर चरबी ज्यादा जमा हो, तो वेस्ट बेल्ट ना पहनें, इससे अाप अौर ज्यादा मोटी लगेंगी।
➢ मोटी महिलाएं बहुत छोटा पर्स ना लें। पर्स हमेशा अपनी फिगर के अनुपात के हिसाब से ही लेना चाहिए। मोटी कमर को छिपाने के लिए वेस्ट लेंथ तक का बड़ा टोट बैग लें। इससे कमर की चरबी छिपाने में मदद मिलेगी।
फुटवेअर सलेक्शन
➢ जिन महिलाअों के पैरों पर चरबी होती है, पंजा चौड़ा होता है अौर पिंडलियां मोटी होती हैं, वे टी स्ट्रैप अौर एंकल स्ट्रैपवाले फुटवेअर ना पहनें। पैर ज्यादा चौड़े लगेंगे।
➢ मोटी टांगों को छिपाने के लिए मीडियम हील सलेक्ट करें। फ्लैट फुटवेअर पहनने से मोटी पिंडलियों व टखने अौर ज्यादा मोटे नजर अाएंगे, जबकि थोड़ी हील पहनने से पैर लंबे अौर पतले लगेंगे।
➢ मोटे पैरोंवाली महिलाअों की हील चौड़ी होनी चाहिए, जैसे वेज या प्लेटफॉर्म हील। इनसे पैरों का बैलेंस बना रहेगा, जबकि पतली पेंसिल या स्टीलेटोज हील्स से पिंडलियां अौर मोटी नजर अाएंगी।
➢ शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हों, तो पैरों पर से ध्यान हटाने के लिए डार्क कलर की स्टॉकिंग्स पहनें। ड्रेस के कलर से मेलखाते रंग का फुटवेअर चौड़े पैरों से ध्यान हटाएगा।