Thursday 14 July 2022 02:38 PM IST : By Ruby

बाल संवारने के नए अंदाज पुरुषों के लिए

पुरुषों के हेअर स्टाइल में साइड पार्टिंग ही नहीं, कई और भी स्टाइल हैं, जिन्हें देख कर आप कह उठेंगी, वाह क्या बात है ! ये हेअर स्टाइल्स अपने साथी को भी ट्राई करने के लिए कहें। 

टेपर एंड फेड 

लोअर, मिड और हाई फेड हेअर कट में लो मेंटेनेंस चाहिए। गरमियों में यह स्टाइल गरदन को राहत देता है। जब भी शैंपू करें, बालों की कंडीशनिंग करना ना भूलें। 

male-1

पोंपाडोर

ऐसा हेअर स्टाइल, जो आगे से रोल बैक दिखता है और माथे पर बालों की ऊंचाई सामान्य से थोड़ी ज्यादा दिखती है। बालों को वॉल्यूम मिलने से ये ज्यादा घने और हेल्दी दिखते हैं। पर चेहरे की शेप को देखते हुए पोंपाडोर हेअर कट और स्टाइल में वॉल्यूम दिया जाता है। बालों की वजह से चेहरा छोटा ना दिखे, इस बात का ध्यान रखें। 

स्लिक बैक

क्लासिक और पॉपुलर लुक के लिए लो और हाई फेड के साथ स्लिक बैक ट्राई करें। इसके साथ चाहें तो बियर्ड भी रख सकते हैं। यह चेहरे को स्लिम लुक देता है। 

male-2

सीजर कट

इस हेअर स्टाइल में बालों की 2-5 सेंटीमीटर की लेअर होती है। यह कट फेस कट पर भी निर्भर होता है। इसके साथ ड्रूपी मुस्टैच स्टाइल अच्छे लगते हैं। 

लिबर्टी स्पाइक 

बाल लंबे हैं, तो पोनी और बन बनाने की जगल हेअर जैल से स्पाइक्स भी बना सकते हैं। यह ट्रेंडी लगेगा और इस मौसम में कूल लुक मिलेगा। 

male-3

एंगुलर फ्रिंज 

स्ट्रेस फ्रिंज आजकल फैशन में है। इसे हाई फेड कट के साथ कर सकते हैं। स्ट्रेज फ्रिंज पर हेअर हाईलाइटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।