Thursday 22 October 2020 11:37 AM IST : By Dr. Shachi Mathur

मेरे पड़ोस में मेरा एक्स बॉयफ्रेंड रहने आ गया है, मैं क्या करूं?

man-ki-uljhan-march-20

प्रश्नः मैं अच्छी-भली अपनी शादीशुदा जिंदगी में मस्त थी कि एक दिन तूफान आ गया। अनजाने में ही मेरे पड़ोस में मेरा एक्स बॉयफ्रेंड अपनी फैमिली के साथ रहने आ गया। उसके साथ मेरा रिश्ता काफी करीबी का था, लेकिन कुछ कारणों से हमारी शादी नहीं हो पायी। अब वह मुझे रोज दिखता है, तो दिल में अजीब-अजीब से ख्याल आते हैं। डर भी लगता है कि कहीं उसने मेरे पति को सारी बात बता दी, तो क्या होगा। हम अपना घर छोड़ कर नहीं जा सकते। क्या करूं?

उत्तरः जिस तरह आपको अपने एक्स को देख कर डर लगा है, उनको भी एेसा ही डर आपको देख कर लगा होगा, क्योंकि वे भी अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। आप उनको ले कर जितना नेगेटिव सोचेंगी, उतना ही आप डरेंगी। कहीं ना कहीं आपका यह व्यवहार आपकी शादीशुदा जिंदगी में अनचाही परेशानी पैदा करेगा। आप दोनों ही अच्छी शादीशुदा जिंदगी अपनी फैमिली के साथ जी रहे हैं। एेसे में आप दोनों को ही अपने अतीत से किनारा करना हाेगा। बेहतर होगा आप अपने डर को किसी फ्रेंड के साथ शेअर करें, जो आपको इस मुसीबत से उबार सके। आपको खुश रहने की जरूरत है और इसके लिए आप अतीत में नहीं, वर्तमान में जिएं। उन्हें एक पड़ोसी की नजर से देखें और एकदम सामान्य रहने की कोशिश करें।

प्रश्नः मेरा 18 साल का एक बेटा है और कॉलेज में फर्स्ट इयर में पढ़ता है। एक दिन उसके मोबाइल को यों ही देख रही थी, तभी उसके रिसेंट व्यू में 2-3 एडल्ट क्लिपिंग्स देख कर चौंक गयी। क्या मेरा बेटा ऐसा अश्लील कंटेंट देखता है, यह सोच ही मैं परेशान हो उठी। मुझे क्या करना चाहिए, सीधे बेटे से पूछ कर उसे डांटूं या कोई दूसरा रास्ता अपनाऊं, सुझाएं।

man-ki-uljhan-1

उत्तरः जब बच्चा कॉलेज जाना शुरू करता है, तो हर मां उसके लिए परेशान हो जाती है। बच्चे के लिए भी टीनएज थोड़ा कंफ्यूज करनेवाला टाइम होता है। वह क्या फॉलो करे- उसके अपने विचार अलग होते हैं, पेरेंट्स के विचार एकदम अलग और फ्रेंड्स की सोच कुछ और ही होती है। आप फिक्र ना करें, इस उम्र में कॉलेज गोइंग लड़के का एडल्ट कंटेंट देखना असामान्य नहीं है, ज्यादातर बच्चे इसकी ओर आकर्षित होते हैं। इस उम्र के बच्चे को डांटना भी सही नहीं है, क्याेंकि अगर बच्चे को भनक लगी कि उसके पेरेंट्स को यह सब पता चल गया है, तो वह परेशान हो सकता है। वह सोच सकता है कि उसके पेरेंट्स उस पर विश्वास नहीं करते और इस बात से वह डिस्टर्ब हो सकता है। आप दोनों में से कोई उससे सावधानीपूर्वक टीनएज के तमाम किस्म के एडिक्शन के बारे में बात कर सकते हैं जैसे ड्रग्स, अल्कोहल, तंबाकू, इंटरनेट, पोर्न एडिक्शन आदि। आप कोई उदाहरण दे कर उसे इनके फायदे-नुकसान के बारे में समझा सकते हैं। वह आपका इशारा समझ जाएगा और दोबारा यह सब देखने से पहले सोचेगा। उसे ब्लेम करना और डांटना इस समस्या का हल नहीं है। इससे बात संभलने के बजाय बिगड़ सकती है। बेहतर होगा आप उसे इशारों में ही इन सबसे दूर रहने की सलाह दें।

जब मायका और ससुराल एक ही शहर में हों, तो कैसे निभाएं

- ऐसी स्थिति में किसी महिला को काफी सूझबूझ से व्यवहार करने की जरूरत होती है, वरना उस पर मायके का ज्यादा ख्याल रखने का ठप्पा लग जाता है।

- शादी के बाद मायका उसके लिए पराया हो जाता है, जबकि ससुराल उसका नया घर बन जाता है। ससुराल की रोज-रोज की बातें मायके में शेअर करने से बचना चाहिए। मायके की दखलंदाजी से ससुरालवालों से उसके रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है।

- उसे अपना समय ससुराल और मायके के बीच बराबर बांटना चाहिए। हर तीज-त्योहार पर मायके जाने की जल्दी ना करे। ससुरालवालों को भी अपनी बहू से उम्मीदें होती हैं, पहले उन्हें पूरी करे।

- मायकेवालों का आपके घर आना अच्छी बात है, लेकिन अपने मायकेवालों से कहें कि वे उसके ससुरालवालों को भी मौके-बेमौके आमंत्रित करें।