Thursday 21 January 2021 04:26 PM IST : By Sushma Tripathi

सोशल मीडिया पर नोट छाप रहे हैं ये बॉलीवुड के स्टार्स और खिलाड़ी

सोशल मीडिया इन दिनों कई मशहूर और बेरोजगार कलाकारों के लिए कमाई का बड़ा जरिया बना हुआ है। कुछ कलाकार तो करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट से कमाई करनेवाले स्टार्स में प्रियंका चोपड़ा वर्ल्ड में 19वें नंबर पर हैं। आलिया भट्ट इसी साइट पर एक पोस्ट के लिए 1 करोड़ रुपए लेती हैं। निर्देशक विक्रम भट्ट पिछले 27 सालों से फिल्म डाइरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में आयी उनकी फिल्म हैक्ड में सोशल मीडिया की खामियों को दिखाया गया है। सोशल मीडिया से होनेवाली कमाई पर उनका कहना है कि यह सारा खेल डिमांड और सप्लाई का है। एक्ट्रेस शमा सिकदर, अदा शर्मा, भूमि पेडणेकर जैसी अदाकाराओं ने तो सोशल मीडिया को हैंडल करने के लिए लोगों को काम पर लगा रखे हैं। स्टडी के अनुसार भारत विश्व में सबसे अधिक इंटरनेट का इस्तेमाल करनेवाले देशों में तीसरे नंबर पर है। ध्यान दें कि इंस्टाग्राम अपनी जेब से किसी भी कलाकार को एक पैसा नहीं देता, बल्कि वे जिन ब्रांड्स की एंडोर्समेंट करते हैं, वे कंपनियां इन सितारों को उनकी पोस्ट के लिए लाखों रुपए देते हैं। क्रिकेटर भी इस तरीके से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

हाल में अमिताभ कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण खूब चर्चा में रहे। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने करोड़ों चाहने वालों को दी। क्या आपको पता है कि एक पोस्ट के लिए वे 50 लाख रुपए लेते हैं। एक्टर राज कुमार राव का कहना है कि सोशल मीडिया से कमाई में कुछ भी गलत नहीं है। कौन अपनी शोहरत को नहीं भुनाना चाहता?

social-media-8
अमिताभ एक पोस्ट के लिए 50 लाख रुपए लेते हैं, तो शाहिद कपूर से बड़ी स्टार हैं उनकी पत्नी मीरा राजपूत

शाहिद फिल्म पद्मावत के बाद 12 लाख रुपए लेते थे, लेकिन फिल्म कबीर सिंह के बाद वे 30 लाख रुपए लेने लगे हैं। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपनी पहचान को मजबूत बनाने के लिए बॉलीवुड के कुछ फोटोग्राफरों की मदद ली। वे जहां कहीं भी जाती हैं, वहां फोटोग्राफर मौजूद रहते हैं, जो उनकी फोटो खींच कर उन्हें दे देते हैं, जिसे वे सोशल मीडिया पर वायरल करती रहती हैं। अब तो वे सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी हैं और पोस्ट के लिए पैसे की मांग करने लगी हैं।

social-media-6
2 घंटे के अंदर ही 2 लाख फॉलोअर्स हो गए करीना कपूर खान के

सोशल मीडिया की कमाई से अब तक दूर रही एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी 5 मार्च 2020 को इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट खोल लिया और 2 घंटे के अंदर ही उनके 2 लाख फॉलोअर्स हो गए।

social-media-4
सोशल मीडिया पर साधारण पोस्ट के लिए 12 लाख रुपए चार्ज करती हैं प्रियंका चोपड़ा

ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने जब से हॉलीवुड स्टार निक जोनस से शादी की है, उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गयी है। वे एक खास सोशल नेटवर्किंग साइट पर पिक्चर पोस्ट करने के लिए 1 करोड़ से ले कर 87 लाख रुपए तक लेती हैं। अमेरिकन सोशल मीडिया मैनेजमेंट कंपनी होप्पर हेड क्वॉर्टर के अनुसार, प्रियंका एक पोस्ट के बदले 2 लाख 71 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 53 लाख रुपए लेती हैं। सोशल मीडिया पर साधारण पोस्ट के लिए वे 12 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

सोशल मीडिया मैनेजमेंट कंपनी होप्पर हेड क्वॉर्टर के अनुसार, विराट कोहली इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो डालने के लिए 1 लाख 96 हजार अमेरिकी डॉलर लेते हैं। एक और मैनेजमेंट कंपनी के अनुसार विराट कोहली एक पोस्ट के लिए 3 करोड़ 20 लाख रुपए तक ले चुके हैं। क्रिकेटर युवराज सिंह एक से 5 लाख रुपए लेते हैं।

social-media-1
सेलब्रिटी कपल्स के साथ-साथ उनके बच्चों की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही हैं।

लोग किंग खान और उनकी फैमिली के पिक्चर्स को अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देखते हैं। शाहरुख खान के इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इस पर एक पोस्ट डालने के लिए वे 8 से 10 करोड़ रुपए लेते हैं।

social-media-5
प्रिया प्रकाश वारियरः सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से 8 लाख रुपयों की कमाई

साउथ की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने आंख मार कर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के लिए वे 8 लाख रुपए लेती हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाले नसीरुद्दीन शाह भी अपने टि्वटर हैंडल पर एक ट्वीट के लिए 6 से 8 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

सोनाक्षी की बहुत दिनों से कोई फिल्म नहीं आयी है। इसके बावजूद वे सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के लिए 4 से 5 लाख रुपए लेती हैं। सोनाक्षी के साथ फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में काम कर चुके सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ कहते हैं कि सोशल मीडिया की पॉपुलैरिटी के चलते ही मैं अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा रहा हूं। एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर का कहना है कि एक्टर्स को सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट को प्रमोट करने के पैसे मिलते हैं। हर कोई पैसा कमाना चाहता है। इसमें हर्ज क्या है? कलाकारों की राय आपके सामने है, आप भी यहां किस्मत आजमा कर देखें।

social-media-3
आलिया भट्ट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 1 करोड़ रुपए लेती हैं, तो साेनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के लिए 4 से 5 लाख रुपए लेती हैं।

तापसी पन्नू कहती हैं कि मैं जिन ब्रांड्स को एंडोर्स करती हूं, उनके साथ हुई डील में यह साफ होता है कि मैं उनकी विज्ञापन फिल्म करूंगी, फोटोशूट करूंगी और प्रोडक्ट को ले कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करूंगी।

social-media-2
नेहा धूपिया हो या तापसी पन्नू सभी सेलेब्रिटीज समय-समय पर ट्रोलिंग की भी खूब शिकार होती रहती हैं।

नेहा धूपिया भी समय-समय पर सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट डालती रहती हैं। समय-समय पर ये सभी सेलेब्रिटीज ट्रोलिंग की शिकार भी होती रहती हैं।