ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने एंटरटेनमेंट का तरीका बदल दिया है। अब घर बैठे अपनी पसंद का कंटेंट कभी भी देख सकते हैं। यहां हर किसी के लिए कुछ ना कुछ है। शोज इतने एंटरटेनिंग हैं कि हमें हंसा और रुला भी सकते हैं। इन शोज के किरदारों की कही बात फैंस के दिल में उतर जाती है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने एंटरटेनमेंट का तरीका बदल दिया है। अब घर बैठे अपनी पसंद का कंटेंट कभी भी देख सकते हैं। यहां हर किसी के लिए कुछ ना कुछ है। शोज इतने एंटरटेनिंग हैं कि हमें हंसा और रुला भी सकते हैं। इन शोज के किरदारों की कही बात फैंस के दिल में उतर जाती है।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने एंटरटेनमेंट का तरीका बदल दिया है। अब घर बैठे अपनी पसंद का कंटेंट कभी भी देख सकते हैं। यहां हर किसी के लिए कुछ ना कुछ है। शोज इतने एंटरटेनिंग हैं कि हमें हंसा और रुला भी सकते हैं। इन शोज के किरदारों की कही बात फैंस के दिल में उतर जाती है।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने एंटरटेनमेंट का तरीका बदल दिया है। अब घर बैठे अपनी पसंद का कंटेंट कभी भी देख सकते हैं। यहां हर किसी के लिए कुछ ना कुछ है। शोज इतने एंटरटेनिंग हैं कि हमें हंसा और रुला भी सकते हैं। इन शोज के किरदारों की कही बात फैंस के दिल में उतर जाती है। कई फिल्म्स और शोज हैं, जो सिर्फ एंटरटेनिंग नहीं इंस्पाइरिंग भी हैं। किरदारों की सिखायी बातें, डायलॉग्स हमेशा याद रह जाते हैं।

ओटीटी प्लेटफाॅर्म्स पर आने वाला कंटेंट हमारी जिंदगी में उतर जाता है। डायलॉग आम बोलचाल का हिस्सा बन जाते हैं और कई वेबसीरीज के गाने तो आज भी गुनगुनाए जाते हैं। हर शो के किरदार कुछ नया सिखा जाते हैं और कई तो बस यों ही याद रह जाते हैं। हर बोरिंग दिन के लिए एक एंटरटेनिंग एपिसोड मिल ही जाता है। आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन शोज के नए एपिसोड और कई नए शोज भी रिलीज हो रहे हैं। कामेडी, हॉरर, रोमांस यहां सभी के लिए मसाला है। 

फैन्स के लिए खुशखबरी है कि हिट शोज जैसे साइंस फिक्शन ड्रामा स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 4 मई को रिलीज हो चुका है, वहीं क्राइम ड्रामा थ्रिलर ओजारक का सीजन 4 का दूसरा भाग भी जल्द रिलीज होगा। इन शोज के अगले सीजंस का इंतजार लंबा रहा है।

इस बार कैच करने के लिए 5 रोमांटिक शोज हैं-  स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 : (साइंस फिक्शन ड्रामा), ओजारक सीजन 4 का दूसरा भाग(क्राइम ड्रामा/थ्रिलर), सीनियर इयर (कामेडी), अाॅपरेशन मिन्समीट (ऐतिहासिक), मेड इन हेवन सीजन 2 (रोमांटिक ड्रामा)

ओटीटी प्लेटफाॅर्म्स पर इतने कंटेंट के अलावा उन प्लेटफाॅर्म्स के अपने ओरिजनल शोज भी हैं, जो भीड़ में खो जाते हैं। कई शोज ऐसे भी हैं, जो फेमस ना हो कर भी हमें ज्यादा पसंद आ जाते हैं। छुट्टी के दिन पुरानी फिल्मों को खोज निकाल कर आराम से एंजाॅय करने का अलग ही मजा है, लेकिन कभी कोई अच्छी फिल्म मिल जाए, जिसके बारे में कभी ना सुना हो, तो छुट्टी का दिन बन जाता है। ऐसी फिल्में और शोज हैं, जिनके बारे में हमने कहीं सुना नहीं होगा, लेकिन ये आपको निराश नहीं करेंगे।

ऐसी कुछ फिल्में हैं-  कैपरनौम (Capernaum), धूमकेतू, कामयाब, धनक, मसका

वेबसीरीज के एपिसोड्स ऐसे होते हैं कि अगर देखना शुरू कर दें, तो खाने का भी ब्रेक लेने का मन नहीं करता है। कई शो ऐसे भी हैं, जिनका प्रचार नहीं होता, लेकिन ये किसी खजाने की तरह छिपे होते हैं। इनमें सबसे ऊपर नाम हैं- इल्लिगल, गुल्लक, कौन बनेगी शिखरवती, होस्टल डेज, शिट्स क्रीक

ये कुछ ऐसे शोज हैं, जो आप मिस नहीं करना चाहेंगे। इनके लिए समय जरूर निकालें।