मासूमियत की मलिका, नूरानी चेहरे की रानी, किस्मत की धनी, कामयाबी की कहानी जैसे शब्द अालिया भट्ट के लिए एकदम परफेक्ट हैं। जानिए क्यों नहीं जाएंगी अालिया अौर रणबीर कपूर की शादी में कैटरीना कैफ

मासूमियत की मलिका, नूरानी चेहरे की रानी, किस्मत की धनी, कामयाबी की कहानी जैसे शब्द अालिया भट्ट के लिए एकदम परफेक्ट हैं। जानिए क्यों नहीं जाएंगी अालिया अौर रणबीर कपूर की शादी में कैटरीना कैफ

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

मासूमियत की मलिका, नूरानी चेहरे की रानी, किस्मत की धनी, कामयाबी की कहानी जैसे शब्द अालिया भट्ट के लिए एकदम परफेक्ट हैं। जानिए क्यों नहीं जाएंगी अालिया अौर रणबीर कपूर की शादी में कैटरीना कैफ

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

अदाकारा सोनी राजदान अौर निर्देशक महेश भट्ट की लाड़ली बेटी होना ही अब अालिया भट्ट की पहचान नहीं। स्टूडेंट अॉफ द इयर अौर बद्रीनाथ की दुलहनिया जैसी मनोरंजक फिल्मों के बाद हाइवे, उड़ता पंजाब जैसी नॉन ग्लैमरस अौर गंभीर फिल्में करके उन्होंने टैलेंटेड एक्ट्रेस के रूप में अपनी नयी पहचान बना ली है। मिलते हैं स्टार अालिया भट्ट से-
कम उम्र में हासिल अपनी कामयाबी को किस तरह से देखती हैं?
अगर अाज मैं एक्ट्रेस नहीं होती, तो शायद कुछ भी नहीं होती। मेरा कोई प्लान ही नहीं था। मैं अाज जो भी करती हूं, उसमें खुशी मिलती है। मुझे सबसे बड़ा ब्रेक देने में फिल्ममेकर करण जौहर का हाथ है।
अालिया भट्ट बनने के लिए क्या करना पड़ेगा?
मैं अायरन या स्टील से नहीं बनी हूं, मैं अाम इंसान ही हूं। मैंने मम्मी से भी कहा है कि मुझे अपनी पर्सनेलटी में बहुत कुछ जोड़ना है। टीवी के लिए शो प्रोड्यूस करने से ले कर सिंगिंग, सोशल वर्क या कुछ अौर काम करना है। वैसे मुझे खुद से ज्यादा दूसरों के लिए करना अच्छा लगता है।
किस बात से डर लगता है?
फिल्मी दुनिया ने मुझे सफल बनाया है, फिर भी मुझे हार की बात से टेंशन होती है। वैसे भी हारना किसे पसंद है? मेरे जहन में भी यह डर रहता है कि क्या होगा अगर मुझे फिल्में मिलनी बंद हो गयीं या लोगों ने मेरी फिल्में देखनी बंद कर दीं तो? मैं खुश हूं कि मेरी अब तक की फिल्में सफल रही हैं, साथ ही इस बात की खुशी भी है कि सफलता को मैंने सिर पर सवार होने नहीं दिया।
एक एक्टर के लिए अच्छा दिखना कितना जरूरी है?


मैं भी अच्छी दिखने के लिए खूब मेहनत करती हूं। इसके लिए एकदम पतला होना जरूरी नहीं है। इस प्रोफेशन में लोग अाप पर पैसा लगाते हैं, तो अाकर्षक दिखने के लिए मेहनत करना लािजमी भी है।  
अापको क्या खाना पसंद है?
मैं खाने-पीने की बहुत शौकीन हूं। बचपन से ही फूडी रही हूं। अाप नहीं मानेंगे लेकिन अालू से जुड़ा हर संभव नाम मेरा निकनेम रह चुका है। मैं बहुत ही देसी किस्म की लड़की हूं। मुझे गुलाब जामुन, मूंग दाल का हलवा अौर रसगुल्ला पसंद है। बर्गर अौर पिज्जा जैसे फास्ट फूड बहुत बोरिंग लगते हैं। पर सामने रखा हो, तो खा लूंगी।
स्कूल टाइम का कोई यादगार किस्सा?
अकसर स्कूल जा कर मैं बाथरूम में सो जाया करती थी। फिर एक दिन मेरी टीचर चेक करने के लिए निकलीं कि अाखिर मैं कहां गायब रहती हूं। उस दिन उन्होंने मुझे पकड़ लिया गया, हफ्तेभर मैंने पनिशमेंट के तौर पर डेस्क की साफ-सफाई की।


दूसरा किस्सा, जो दिल के बेहद करीब हो?
मैं पहली क्लास में थी। मेरा एक से दस की गिनती का अोरल टेस्ट था। मैं बहुत डरी हुई थी। मैं अपनी इस प्रॉब्लम को ले कर पापा के पास गयी। मुझे पहले लगा कि पता नहीं कैसे उन्हें बताऊंगी, वे भी मुझ पर हंसेंगे। लेकिन जब उन्होंने मेरा उतरा हुअा चेहरा देखा, तो पूछा कि क्या हुअा। मैंने बताया कि मैं गिनती कैसे याद रखूं, मुझे समझ नहीं अा रहा। कल टेस्ट है। मेरे पापा ने कहा, बस इतनी सी बात है। फिर उन्होंने धीरे-धीरे डांस करके सिखाया, वन टू थ्री फोर...। वे पल मुझे अच्छी तरह याद हैं।
खाली समय में क्या करती हैं?
खाली समय में मुझे गेम्स खेलना पसंद है। मेरी लाइफ बहुत ही बिजी है अौर गेम मेरे लिए स्ट्रेस बस्टर है। मैं फार्मविले अौर कैंडी क्रश जैसे गेम खेलना पसंद करती हूं। रियल लाइफ में मैं बहुत कंपीटिटिव हूं। जब गेम खेलती हूं, तो पापा उसमें मुझे बराबर की टक्कर देते हैं।   
हाल ही अापकी जिंदगी से इंस्पायर्ड एक गेम लॉन्च किया गया है?
मैंने अालिया भट्ट ः दी स्टार लाइफ नाम से गेम की शुरुअात की है। यह मेरी लाइफ जर्नी से प्रेरित है। इसमें मैं प्लेअर्स के बॉलीवुड सपनों को रियलिटी में बदलने की कोशिश करती हूं। मैं गेम में ड्रेसेज शेअर करती हूं अौर खेलनेवालों को एक्टर्स, डाइरेक्टर्स से मिलवाती है।
क्या गेम की तरह रिअल लाइफ में भी ड्रेसेज फैन्स को देना पसंद करेंगी?
किसी अच्छे काम के लिए अॉक्शन करने का मौका मिले, तो जरूर दूंगी। हालांकि मैं कपड़ों से ज्यादा बैग अौर फुटवेअर पर पैसा खर्च करना चाहती हूं। पापा महेश भट्ट का लाइफ में कितना महत्व है?
पापा के साथ मेरा गहरा रिश्ता है। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है यह अौर भी गहराता जा रहा है। पापा मेरे लिए पजेसिव हैं। उनका यह अंदाज बहुत क्यूट है। जब वे मेरे डेटिंग से जुड़ी अफवाहों को पढ़ते थे, तो पूछते थे कि क्या मैं उस लड़के के साथ हूं? मेरा जवाब होता कि मैं डेट कर रही होती, तो पहले ही बता देती। पापा शिकायत करते हैं अौर टोकते भी हैं, इसके बावजूद अपना व्यक्तित्व मुझ पर नहीं थोपते।
किस फिल्म के अाने का इंतजार है?
डाइरेक्टर अयान मुखर्जी की सुपर नेचुरल फिल्म ड्रैगन में नजर अानेवाली हूं। इसमें अमिताभ बच्चन जैसे सीनियर कलाकार अौर हरदिल अजीज रणबीर कपूर के साथ हूं।  
रणबीर की शादी में नहीं जाएगी कैटरीना


बहुत दिनों से फैन्स को रणबीर अौर अालिया की शादी का इंतजार है। चर्चा तो थी कि ब्रह्मास्त्र के रिलीज होते ही दोनों शादी कर लेंगे। फिर लॉकडाउन के कारण ब्रह्मास्त्र की कुछ भागों की शूटिँग टल गयी। अब जब इसे पूरा करने की बात हो रही है, तो इसके रिलीज को ले कर भी असमंजस की स्थिति है, क्योंकि सिनेमाघर तो अभी भी नहीं खुले हैं। कोविड -19 के पहले यह चर्चा था कि इसी साल दिसंबर में रनबीर अालिया के घर बारात ले कर अाएंगे। लेकिन अब यह कहा जा रहा हैकि दोनों की शादी की शहनाई 2021 में सुनाई देगी। दोनों 2017 से रिलेशनशिप में हैं। बात रनबीर की शादी की हो रही है, तो हाल ही में मजेदार बात का उल्लेख जरूरी है। नेहा धूपिया के चैट शो में जब उन्होंने कैटरीना कैफ से पूछा कि अगर रनबीर अौर अालिया व मलैका अौर अर्जुन कपूर की शादी एक ही दिन होती है, तो वह किसकी शादी में जाने को तवज्जो देंगी। इस पर कैटरीना ने कहा, अर्जुन कपूर। बाद में उन्होंने सफाई दी कि अर्जुन कपूर उनके राखी भाई है, एेसे में उनकी शादी में जाना ज्यादा जरूरी हो जाता है। अब तो बस शादी का इंतजार है फिर देखेंगे कौन अाता है कौन नहीं।