नेल एक्सटेंशन की केअर कैसे करें
नेल एक्सटेंशन ट्रेंड में हैं। किसी भी लुक को खास बनाने के लिए चाहे वह ट्रेडिशनल हो, कैजुअल या पार्टी वेअर, नेल एक्सटेंशन हर लुक को एक अच्छी फिनिश देते हैं। नेल एक्सटेंशन रोजाना की एक्सेसरी का हिस्सा बन गए हैं। जैल और एक्रेलिक नेल्स कुछ महीने चल जाते हैं, मेंटेन करने पर ये ज्यादा भी चल सकते हैं। ये
नेल एक्सटेंशन ट्रेंड में हैं। किसी भी लुक को खास बनाने के लिए चाहे वह ट्रेडिशनल हो, कैजुअल या पार्टी वेअर, नेल एक्सटेंशन हर लुक को एक अच्छी फिनिश देते हैं। नेल एक्सटेंशन रोजाना की एक्सेसरी का हिस्सा बन गए हैं। जैल और एक्रेलिक नेल्स कुछ महीने चल जाते हैं, मेंटेन करने पर ये ज्यादा भी चल सकते हैं। ये
नेल एक्सटेंशन ट्रेंड में हैं। किसी भी लुक को खास बनाने के लिए चाहे वह ट्रेडिशनल हो, कैजुअल या पार्टी वेअर, नेल एक्सटेंशन हर लुक को एक अच्छी फिनिश देते हैं। नेल एक्सटेंशन रोजाना की एक्सेसरी का हिस्सा बन गए हैं। जैल और एक्रेलिक नेल्स कुछ महीने चल जाते हैं, मेंटेन करने पर ये ज्यादा भी चल सकते हैं। ये
नेल एक्सटेंशन ट्रेंड में हैं। किसी भी लुक को खास बनाने के लिए चाहे वह ट्रेडिशनल हो, कैजुअल या पार्टी वेअर, नेल एक्सटेंशन हर लुक को एक अच्छी फिनिश देते हैं। नेल एक्सटेंशन रोजाना की एक्सेसरी का हिस्सा बन गए हैं। जैल और एक्रेलिक नेल्स कुछ महीने चल जाते हैं, मेंटेन करने पर ये ज्यादा भी चल सकते हैं। ये शुरुआत
में क्लीन और नयी चमक के साथ अच्छे लगते हैं और लुक की सबसे खास एक्सेसरी बन जाते हैं, लेकिन बहुत कम समय में इनकी क्वाॅलिटी खराब होने लगती है।
नेल एक्सटेंशन कराने के बाद कुछ बाताें का ध्यान रखें तो ये लंबे समय तक साथ निभा सकते हैं।
फॉलों करें केअर टिप्स
नेल एक्सटेंशन की सही लेंथ कैसे चुनें: लंबे नेल एक्सटेंशन सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, लेकिन ये जल्दी टूट सकते हैं। छोटे या मीडियम लेंथ के एक्सटेंशन चुनें, खासकर अगर आप बहुत ज्यादा फील्ड वर्क करती हैं। ऐसे में चोट लग कर इनके टूटने का खतरा रहता है।
नेल को कैसे प्रेप करें: नेल एक्सटेंशन कराने से पहले अपने नेल्स को प्रेप करें। अच्छी तरह से नाखूनों को साफ कर लें, किसी तरह की कोई गंदगी, पॉलिश या केमिकल ना लगा हो। क्लीन नेल्स पर एक्सटेंशन के समय ग्लू अच्छी तरह लग जाता है और नेल्स ज्यादा दिन तक टिकते हैं।
नेल्स को केमिकल से कैसे बचाएं : नेल एक्सटेंशन हार्श केमिकल के संपर्क में आने से कमजोर और पीले पड़ सकते हैं। बरतन या कपड़े धोते समय, गार्डनिंग करते समय और एसिटोन वाले रिमूवर का इस्तेमाल ग्लव्स पहन कर करें।
हाथ को कैसे रखें मॉइस्चराइज : हाथों को क्लीन और मॉइस्चराइज रखें, जिससे नेचुरल नेल हेल्दी रहेंगे और किसी तरह का फंगल बिल्डअप नहीं होगा। इससे एक्सटेंशन भी नेल से जुड़े रहेंगे। क्यूटिकल ऑइल से नेल के आसपास मसाज भी करें।
खयाल रखें : कोई भी काम करते समय एक्सटेंशन का ध्यान रखें। हल्के हाथों से टेक्सटिंग करें, किचन में कुछ चॉप करते समय ग्लव्स जरूर पहनें, नेल पर कट लगने से बचें।
नेल एक्सटेंशन सेफ्टी टिप्स : एक्सटेंशन हमेशा अच्छी जगह से कराएं। किसी भी तरह की चोट लगने या प्रेशर पड़ने से नेल की क्वाॅलिटी और ड्यूरेबिलिटी पर फर्क पड़ता है। अगर दर्द ठीक ना हो तो तुरंत अपनी ब्यूटीशियन से मिलें और उसे रिमूव करा लें।
नेल एक्सटेंशन रीफिल : समय के साथ जब नेचुरल नेल ग्रो करेगा तो एक्सटेंशन में फिलिंग की जरूरत पड़ती है। इसके बिना वे कमजोर हो कर टूटने लगेंगे।
हीट से बचाएं : एक्सटेंशन को तेज हीट से बचाएं। हीट से वे कमजोर हो कर जल्दी डैमेज हो सकते हैं। एक्सटेंशन लगे होेने पर खाना बनाते समय ध्यान रखें और किसी तरह के हॉट स्पा ना लें।