हर वेडिंग सीजन नया और खास रंग मेकअप पैलेट में ले कर आता है। बेरी शेड्स, बटर येलो, रिच वाॅर्म टोन्स, टेराकोटा और ब्रिक रेड कलर्स इस सीजन हर पैलेट में नजर आ रहे हैं। मैट और हल्के बेस पर न्यूड टोन्स का मेकअप पसंद किया जा रहा है। पार्टी लुक के लिए मेटैलिक शेड्स, शादियों में हल्का शिमर और ऑफिस लुक के

हर वेडिंग सीजन नया और खास रंग मेकअप पैलेट में ले कर आता है। बेरी शेड्स, बटर येलो, रिच वाॅर्म टोन्स, टेराकोटा और ब्रिक रेड कलर्स इस सीजन हर पैलेट में नजर आ रहे हैं। मैट और हल्के बेस पर न्यूड टोन्स का मेकअप पसंद किया जा रहा है। पार्टी लुक के लिए मेटैलिक शेड्स, शादियों में हल्का शिमर और ऑफिस लुक के

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

हर वेडिंग सीजन नया और खास रंग मेकअप पैलेट में ले कर आता है। बेरी शेड्स, बटर येलो, रिच वाॅर्म टोन्स, टेराकोटा और ब्रिक रेड कलर्स इस सीजन हर पैलेट में नजर आ रहे हैं। मैट और हल्के बेस पर न्यूड टोन्स का मेकअप पसंद किया जा रहा है। पार्टी लुक के लिए मेटैलिक शेड्स, शादियों में हल्का शिमर और ऑफिस लुक के

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

हर वेडिंग सीजन नया और खास रंग मेकअप पैलेट में ले कर आता है। बेरी शेड्स, बटर येलो, रिच वाॅर्म टोन्स, टेराकोटा और ब्रिक रेड कलर्स इस सीजन हर पैलेट में नजर आ रहे हैं। मैट और हल्के बेस पर न्यूड टोन्स का मेकअप पसंद किया जा रहा है। पार्टी लुक के लिए मेटैलिक शेड्स, शादियों में हल्का शिमर और ऑफिस लुक के लिए न्यूड शेड्स सॉफ्ट मेकअप है हर बॉस लेडी की फेवरेट चॉइस।

मेकअप किट के सबसे पॉपुलर शेड्स

बोल्ड आई मेकअप शेड्स

टेराकोटा, रस्ट, क्ले और ब्रिक रेड आई लुक के लिए जरूर रखें। आई मेकअप को स्टेटमेंट लुक देने में ये शेड्स मदद करते हैं। गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज आई लाइनर पार्टी लुक के लिए इस्तेमाल करें।

बेस्ट लिप मेकअप शेड्स

Trendy lip shades

बेरी ह्यूज, डीप प्लम कलर को लिप्स और चीक टिंट के लिए अपने मेकअप पैलेट में जरूर रखें। सॉफ्ट लिप शेड के लिए न्यूड शेड्स और बोल्ड लुक के लिए चेरी रेड चुनें। पार्टी लुक के लिए लिप्स पर हल्का हाईलाइटर जरूर लगाएं, जाे पाउट को शाइन देगा। अगर हाईलाइटर ना लगाना चाहें तो उसकी जगह ट्रांसपेरेंट लिप ग्लॉस से भी शाइनी फिनिश दे सकती हैं।

हिट ब्लश शेड्स

चेहरे के ओवरऑल ग्लो के लिए आई शैडो और बेस के टोन से मिलता ब्लश चुनें। नेचुरल पिंक, न्यूड के पैलेट से ब्लश चुनें और पार्टी लुक के लिए हाईलाइटर को चीक बोन्स पर लगाएं और ब्रोंजर से जॉ लाइन को हाईलाइट करें। इससे फेस की फिनिश अच्छी आएगी और चेहरे की स्किन लिफ्टेड लगेगी। हल्के शिमर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जोकि चीक्स और आई शैडो के ऊपर लगाया जा सकता है।

इस साल कैसे चुनें सही शेड्स

- न्यूड या सॉफ्ट पिंक टोन्स के साथ बोल्ड शेड्स मिक्स ना करें। हाईलाइट करने के लिए भी हल्के शिमर का इस्तेमाल करें।

- अपने आउटफिट पर हुए काम के कलर को देखते हुए गोल्डन या सिल्वर आई मेकअप चुनें।

- मेकअप करने से पहले इवेंट का समय ध्यान रखें। दिन के इवेंट के लिए लाइट टोन चुनें और रात के इवेंट के लिए बोल्ड शेड्स जैसे चेरी रेड, ब्राउन शिमर आई मेकअप और हाईलाइटर इस्तेमाल करें।