उमस के मौसस में मेकअप टिकना कठिन हो जाता है। लेकिन कुछ स्टेप हैं, जिनका ध्यान रखें तो मेकअप देर तक टिकेगा और परफेक्ट भी दिखेगा। वॉटरप्रूफ मेकअप से पहले स्किन को कैसे तैयार करें और मेकअप रिमूव करने के बाद स्किन केअर कैसे करें, जानिए मेकअप एक्सपर्ट कनिका ठंडन की राय- लुक्स सैलून की मेकअप आर्टिस्ट

उमस के मौसस में मेकअप टिकना कठिन हो जाता है। लेकिन कुछ स्टेप हैं, जिनका ध्यान रखें तो मेकअप देर तक टिकेगा और परफेक्ट भी दिखेगा। वॉटरप्रूफ मेकअप से पहले स्किन को कैसे तैयार करें और मेकअप रिमूव करने के बाद स्किन केअर कैसे करें, जानिए मेकअप एक्सपर्ट कनिका ठंडन की राय- लुक्स सैलून की मेकअप आर्टिस्ट

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

उमस के मौसस में मेकअप टिकना कठिन हो जाता है। लेकिन कुछ स्टेप हैं, जिनका ध्यान रखें तो मेकअप देर तक टिकेगा और परफेक्ट भी दिखेगा। वॉटरप्रूफ मेकअप से पहले स्किन को कैसे तैयार करें और मेकअप रिमूव करने के बाद स्किन केअर कैसे करें, जानिए मेकअप एक्सपर्ट कनिका ठंडन की राय- लुक्स सैलून की मेकअप आर्टिस्ट

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

उमस के मौसस में मेकअप टिकना कठिन हो जाता है। लेकिन कुछ स्टेप हैं, जिनका ध्यान रखें तो मेकअप देर तक टिकेगा और परफेक्ट भी दिखेगा। वॉटरप्रूफ मेकअप से पहले स्किन को कैसे तैयार करें और मेकअप रिमूव करने के बाद स्किन केअर कैसे करें, जानिए मेकअप एक्सपर्ट कनिका ठंडन की राय-

लुक्स सैलून की मेकअप आर्टिस्ट टीना चटर्जी बताती हैं कि मेकअप करने से पहले स्किन को ऑइल फ्री क्लींजिंग मिल्क से साफ करें। स्किन टोनर से स्किन पर स्प्रे करें। क्ले मास्क लगाएं। कुछ देर बाद चेहरा धो लें और बर्फ लगाएं। चेहरे पर कसावट महसूस होगी। थपथपा कर सुखा लें। त्वचा मेकअप के लिए तैयार हो जाएगी। इस मौसम में वॉटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें, ताकि चेहरे पर पसीने से परेशानी ना हो और मेकअप देर तक टिका रहे।

बेस परफेक्ट हो 

त्वचा पर मेकअप बेस लगाने के लिए बेस चुनना सबसे अहम बात है। इस पर पूरा मेकअप टिकता है। स्किन टाेन से मैच करते केक बेस वॉटरप्रूफ फाउंडेशन का प्रयोग करें। दिन में एसपीएफ युक्त फेस मूज भी सामान्य त्वचा के लिए परफेक्ट है। फेस मूज बदरंग त्वचा में जान डाल देता है। स्किन टोन नेचुरल दिखने लगती है। लाइटवेट होने की वजह से यह त्वचा पर थोपा हुआ नहीं लगता।


बीबी क्रीम और मेकअप 

 अपने वेलवेट टच की वजह से यह ईवनिंग पार्टी या डे फंक्शन के लिए कंफर्टेबल माना जाता है। आजकल बीबी क्रीम के अलावा बीबी मूज भी आता है। वर्किंग लेडी हैं, तो यूवी फेस मूज भी ट्राई कर सकती हैं। इससे उमसवाले मौसम में यूवी प्रोटेक्शन भी मिलेगा और त्वचा पर मेकअप टिका भी रहेगा। इस बात का ध्यान रखें कि मेकअप मूज वॉटरप्रूफ हो।देर तक टिकनेवाला वेटलेस मूज फाउंडेशन, रोज आइवरी शेड में लें, जो इंडियन स्किन टोन पर अच्छा लगता है। लॉन्ग लास्टिंग वॉटरप्रूफ स्किन को फुल कवरेज देता है। वॉटरप्रूफ बीबी और सीसी क्रीम उमसवाले मौसम के लिए असरदार हैं। मेकअप ठीक से रिमूव हो, वरना स्किन पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं।

स्मजप्रूफ आई मेकअप 

  स्मजप्रूफ काजल लगाने का ऑप्शन भी अच्छा है। अगर लिप कलर ब्राइट रख रही हैं तो ब्लैक मस्कारा लगाने से बचें। इससे पूरा मेकअप ज्यादा और थोपा हुए लगेगा। मानसून में सामान्य मस्कारा लगाने से बचें। ट्रांसपेरेंट वॉटरप्रूफ मस्कारा आंखों को कंफर्टेबल रखेगा। इसके साथ अर्दी शेड के आई शैडो पेअर करना सही रहेगा।

ब्लश से आएगा सॉफ्ट लुक 

 पीच व पिंक टाेन की ब्लश लगाएं। पीच कलर चेहरे को सॉफ्ट लुक देते हैं। क्रीम बेस ब्लश मानसून के लिए अच्छी चॉइस है। सनसेट ब्लश मेकअप ट्रेंड में है। चीक बोन्स पर ब्लश लगाएं और ईवनिंग मानसून मेकअप में हाईलाइटर भी इस्तेमाल करें। हाईलाइटर से चेहरे के फीचर्स उभरते हैं और फेस को सॉफ्ट लुक मिलता है। ड्रेस के साथ मैच करता हुआ ब्राउन ब्लश लगा सकते हैं। ब्लश पर एक्स्ट्रा शिमर डस्ट करने से बचें।

लिपकलर के नए शेड

New Lip colour Trend

अगर दांत पीलापन लिए हुए हों, तो रेड की जगह लिप शेड में प्लम, पिंक, वाइन और वॉयलेट अच्छे दिखेंगे। रेड लिप शेड से दांत और भी पीले दिखेंगे। वॉटरप्रूफ लिप लाइनर लगाएं। इससे होंठों की शेप उभरेगी और लिप कलर फैलने से बचेगा। लिप कलर में न्यूड पिंक और बॉबी ब्राउन शेड का प्रयोग करना सेफ है। ये किसी भी लिप कलर के साथ जंचेंगे।इस मौसम में न्यूड पिंक टोन की जगह हॉट पिंक, फ्यूशिया, कोरल, ब्राइट रेड कलर रखें। शिमरी और लिक्विड लिपस्टिक की जगह मैट फिनिशिंग के लिप क्रेऑन कंफर्टेबल और कूल लुक देंगे। ईवनिंग मानसून मेकअप में क्लासिक रेड मैट लिपस्टिक शेड इंडियन स्किन टोन पर अच्छे दिखते हैं। ब्राउन शेड लगाने से बचें।