शादीशुदा जिंदगी की रोमांटिक शुरु आत करनी हो तो बाली का रुख करें। बाली कई सालों से लगातार विश्व के टॉप ट्रेवल डेस्टिनेशंस में से एक बना हु आ है। इसे आइलैंड ऑफ गॉड्स भी कहा जाता है। आपको जान कर आश्चर्य होगा कि यहां की 80 प्रतिशत आबादी हिंदू है, इसलिए आपको यहां कई मंदिर भी देखने को मिलेंगे।

शादीशुदा जिंदगी की रोमांटिक शुरु आत करनी हो तो बाली का रुख करें। बाली कई सालों से लगातार विश्व के टॉप ट्रेवल डेस्टिनेशंस में से एक बना हु आ है। इसे आइलैंड ऑफ गॉड्स भी कहा जाता है। आपको जान कर आश्चर्य होगा कि यहां की 80 प्रतिशत आबादी हिंदू है, इसलिए आपको यहां कई मंदिर भी देखने को मिलेंगे।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

शादीशुदा जिंदगी की रोमांटिक शुरु आत करनी हो तो बाली का रुख करें। बाली कई सालों से लगातार विश्व के टॉप ट्रेवल डेस्टिनेशंस में से एक बना हु आ है। इसे आइलैंड ऑफ गॉड्स भी कहा जाता है। आपको जान कर आश्चर्य होगा कि यहां की 80 प्रतिशत आबादी हिंदू है, इसलिए आपको यहां कई मंदिर भी देखने को मिलेंगे।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

शादीशुदा जिंदगी की रोमांटिक शुरुआत करनी हो तो बाली का रुख करें। बाली कई सालों से लगातार विश्व के टॉप ट्रेवल डेस्टिनेशंस में से एक बना हुआ है। इसे आइलैंड ऑफ गॉड्स भी कहा जाता है। आपको जान कर आश्चर्य होगा कि यहां की 80 प्रतिशत आबादी हिंदू है, इसलिए आपको यहां कई मंदिर भी देखने को मिलेंगे। बैचलर्स पार्टी करने के लिए भी बाली से बेहतरीन और हैपनिंग कोई और जगह नहीं है। यहां पर वीजा ऑन अराइवल मिलता है। 

बाली सिर्फ खूबसूरत समुद्र तटों के लिए ही नहीं, बल्कि अनगिनत वॉटरफॉल्स, हॉट स्प्रिंग्स, नेशनल पार्क और बॉटेनिकल गार्डंस के लिए भी प्रसिद्ध है।

एक से बढ़ कर एक सी बीच हैं बाली में

अगर हनीमून के लिए बाली जा रहे हों तो अपने ट्रिप की शुरुआत नूसा पेनिडा से करें। यहां एंजेल्स बिलाबॉन्ग, ब्रोकन बीच (पंटाई पसिह ऊग), केलिंगकिंग सीक्रेट आदि जगहों पर जाएं। एंजेंल्स बिलाबॉन्ग में स्विमिंग ज्वारभाटे पर निर्भर होती है। यहां पिछले कुछ समय में इंफ्लुएंसर्स की लापरवाही से कुछ हादसे भी हुए हैं, जिस वजह से नियमों में बदलाव होते रहते हैं। यहां पर स्नॉर्कलिंग भी की जा सकती है। यहीं से क्रिस्टल खाड़ी भी जाया जा सकता है। नूसा पेनिडा के बाद आप उबुद पहुंचें। यहां के सेलुक में सोने और चांदी का काम, लकड़ी की नक्काशी और पेंटिंग्स आदि देखने को मिलेंगी। यहां पर आप चावल के खेत देखने जा सकते हैं। यहां पर तेगलालांग राइस टैरेस काफी प्रसिद्ध है। ये खेत सुबुक सिंचाई प्रणाली पर बनाए गए हैं और यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किए गए हैं। इसके अलावा अलोहा स्विंग, कॉफी प्लांटेशन भी देखने जाएं। यहीं से तेग्गुनागान झरना भी पास ही है। यह सोशल मीडिया पर बाली का सबसे हॉट स्पॉट है।

उलुन दानु बरातान टेंपल

अगर एडवेंचर और राइडिंग का शौक है तो उबुद में एटीवी क्वैड बाइक एडवेंचर जरूर करना चाहिए। लेकिन इसमें अपनी सेफ्टी का ध्यान रखें और उतने ही मुश्किल रास्ते पर जाना चाहिए, जितने पर आप आसानी से यह बाइक चला सकें। इसके बाद उलुवातू टेंपल और केसाक डांस परफॉर्मेंस देखनी चाहिए। 50 नर्तकों द्वारा किए जाने वाले इस नृत्य में इंस्ट्रूमेंट्स से ज्यादा वोकल म्यूजिक पर फोकस किया जाता है। यहां पर बंदर बहुत होते हैं, इसलिए यहां जाने से पहले चमकीली एक्सेसरीज जैसे नेकलेस, इयररिंग्स, हेअर क्लिप्स, चश्मा आदि या तो उतार दें या फिर इनका ध्यान रखें।

बाली के सभी मंदिर एक से बढ़ कर एक खूबसूरत हैं। प्रसिद्ध लेंपूयांग मंदिर माउंट लेंपूयांग पर स्थित है। यहां से माउंट आगुंग का खूबसूरत दृश्य दिखायी देता है। इसके अलावा तित्रा गंगा और तुकाड सीपुंग वॉटरफॉल भी जाएं। स्कूबा डाइविंग का शौक है तो नूसा दुआ जाएं। डाइवर्स और स्नार्कलर्स के लिए यह परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

लेंपूयांग टेंपल