बच्चे घर में बोर हो रहे हों, तो उन्हें बिजी रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
स्कूल खुलने की संभावनाओं पर प्रश्नचिह्न लगा है। ऐसे में स्टडी टाइम ओवर होने के बाद बच्चों का बोर होना लाजिमी है। ये टिप्स बताएंगे कि उन्हें किस तरह से एंगेज रखा जाए?
स्कूल खुलने की संभावनाओं पर प्रश्नचिह्न लगा है। ऐसे में स्टडी टाइम ओवर होने के बाद बच्चों का बोर होना लाजिमी है। ये टिप्स बताएंगे कि उन्हें किस तरह से एंगेज रखा जाए?
स्कूल खुलने की संभावनाओं पर प्रश्नचिह्न लगा है। ऐसे में स्टडी टाइम ओवर होने के बाद बच्चों का बोर होना लाजिमी है। ये टिप्स बताएंगे कि उन्हें किस तरह से एंगेज रखा जाए?
स्कूल खुलने की संभावनाओं पर प्रश्नचिह्न लगा है। ऐसे में स्टडी टाइम ओवर होने के बाद बच्चों का बोर होना लाजिमी है। ये टिप्स बताएंगे कि उन्हें किस तरह से एंगेज रखा जाए?
फ्रेंड्स से कनेक्शन
स्कूल नहीं खुलने के कारण बच्चे सबसे ज्यादा मिस अपने दोस्तों को कर रहे हैं। स्कूल के दोस्तों से ही नहीं, पड़ोस के दोस्तों के साथ पार्क में खेलना, दौड़भाग करना, साइकिल चलाना आदि सब बंद हो गया है। अब यह उनको खलने लगा है। बेहतर होगा अगर आप उनकी मदद करें। फोन पर अपने बच्चों के करीबी दोस्तों का एक ग्रुप बनाएं। एक टाइम फिक्स कर दें, जब सब ऑनलाइन हो पाएं। उन्हें चैट करने दें। उनके लिए कुछ ऑनलाइन गेम्स भी डाउनलोड कर दें। वीडियो कॉलिंग करके आपस में हालचाल लेने से मन हल्का होगा।
वर्चुअल टूर
हर बार की तरह इस बार छुट्टियों में ट्रिप पर कहीं नहीं जाने का मलाल बड़ों को ही नहीं, बच्चों को भी है। लोगों ने इस बात का भी मन बना लिया है कि आने वाले समय में भी वे वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ट्रेवल करने से बचेंगे। घूमने-फिरने एक फायदा तो होता है कि बच्चे घूमने के साथ-साथ नयी-नयी जगहों की जानकारियों से भी रूबरू होते हैं। किसी नयी जगह की नयी चीजों जैसे खानपान व पहनावे को जानते और समझते हैं। इससे नॉलेज बढ़ती है, पर आजकल यह सब उनकी लाइफ से मिसिंग है। ऐसे में घर बैठ वह कुछ वर्चुअल ट्रिप को एंजॉय कर सकते हैं। बॉस्टन्स चिल्ड्रंस म्यूजियम, द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना, मार्स इन सबकी सैर करने का मौका मिलेगा। वाकई यह अदभुत है। इसके अलावा गूगल सर्च इंजन पर मौजूद हिडेन वर्ल्ड ऑफ नेशनल पार्क की सैर कर सकते हैं। टूर के दौरान वे अकेले नहीं होंगे, कुछ फॉरेस्ट रेंजर इन जगहों से उनका परिचय कराएंगे। बच्चे इनके साथ सैर करते हुए ढेरों सूचनाएं बटोरेंगे।
एडवांस्ड पेपर क्राफ्ट
आजकल बच्चे को पुराने स्टाइल के पेपर क्राफ्ट में मजा नहीं आता है। उनको चैलेंजिंग पेपर क्राफ्ट बनाने को कहें। पेपर क्यूब, थ्री डी पैराशूट अौर पेपर लालटेन वगैरह बनाना मजेदार है। उनकी इस एक्टिविटी को पूरा होने पर रेकॉर्ड करें और दोस्तों से शेअर करें। इस तरह के आइडियाज दूसरे को भी प्रेरित करेंगे।
ऑनलाइन ड्रॉइंग ट्यूटोरियल
बच्चे में ड्रॉइंग को ले कर रुचि है, तो कुछ अच्छे ड्रॉइंग वीडियोज को इंटरनेट की मदद से सेव कर लें। इन्हें देख कर बनाने की प्रैक्टिस करने को कहें। इसमें काफी बारीकी से अच्छी तरह प्रशिक्षण दिया जाता है। आजकल ड्रॉइंग की ऑनलाइन क्लासेज भी हो रही हैं। आप भी ऐसी ड्रॉइंग या डांसिंग की ऑनलाइन क्लासेज में बच्चे का एडमिशन करा सकते हैं। कुछ ऐसे ट्यूटोरियल क्लास चार्ज भी कर रहे हैं।
इनडोर साइंस एक्सपेरिंमेंट्स
बच्चे भी बाहर जाने की जिद करने लगे हैं। ऐसे में घर के अंदर उनके इंटरेस्ट को जगाए रखने में कुछ साइंस एक्सपेरिमेंट्स की मदद ली जा सकती है। बायोलॉजी में वे बीज से पौधे के बनने की प्रक्रिया, प्लांट स्वेट एक्सपेरिमेंट से ट्रांसपिरेशन के बारे में जानेंगे। साइंस में ही जंपिंग बॉल एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। एअर से जुड़े एक्सपेरिमेंट भी इंटरेस्टिंग हैं। ऑनलाइन सर्च करने पर ऐसे ढेर सारे साइंस एक्सपेरिमेंट्स मिल जाएंगे। क्लास 5 और इससे ऊपर के बच्चों के लिए ये बहुत मजेदार हैं। इनमें ऐसे एक्सपेरिमेंट्स हैं, जिन्हें करने के लिए बाहर से सामान खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।