घर में शिशु हों, तो उन्हें मच्छरों से सुरक्षित रखने के लिए कई उपाय आजमाए जा सकते हैं। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं कीको के एक्सपर्ट्स, जानिए कैसे चुनें अपने नन्हे मुन्नों केलिए बेस्ट मॉस्किटो रिपेलेंट्स-

घर में शिशु हों, तो उन्हें मच्छरों से सुरक्षित रखने के लिए कई उपाय आजमाए जा सकते हैं। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं कीको के एक्सपर्ट्स, जानिए कैसे चुनें अपने नन्हे मुन्नों केलिए बेस्ट मॉस्किटो रिपेलेंट्स-

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

घर में शिशु हों, तो उन्हें मच्छरों से सुरक्षित रखने के लिए कई उपाय आजमाए जा सकते हैं। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं कीको के एक्सपर्ट्स, जानिए कैसे चुनें अपने नन्हे मुन्नों केलिए बेस्ट मॉस्किटो रिपेलेंट्स-

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

मच्छर पूरे साल समस्या बने रहते हैं, खासकर छोटे बच्चों और शिशुओं के लिए क्योंकि उनकी त्वचा संवेदनशील व कोमल होती है, इसलिए उन्हें मच्छरों के काटने की अधिक संभावना होती है। ये मच्छर कभी-कभी डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसे गंभीर वायरस के वाहक होते हैं, जो शिशु के लिए खतरनाक संक्रमण का कारण बन सकते हैं। अगर घर में छोटे शिशु हों, तो उन्हें मच्छरों से सुरक्षित रखने के लिए कई उपाय आजमाए जा सकते हैं। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं कीको रिसर्च सेंटर की सहायता से आर्टसाना इंडिया (कीको) के सीईओ राजेश वोहरा-

एंटी मॉस्किटो स्प्रे या जेल का उपयोग करें

ऐसे एंटी मॉस्किटो उत्पाद चुनें जो विशेष रूप से शिशुओं के लिए डिजाइन किए गए हों व नेचुरल और कोमल तत्वों से बने हों। आपको ऐसे रिपेलेंट्स भी चुनने चाहिए जो यह सुनिश्चित हो सकें कि वे आपके शिशु की संवेदनशील त्वचा के लिए हल्के और सुरक्षित हैं। उनमें डीईईटी, अल्कोहल और सिंथेटिक डाई जैसे हानिकारक केमिकल्स नहीं होने चाहिए। सिट्रोनेला या लैवेंडर ऑयल जैसे प्लांट बेस्ड व शिशुओं के लिए सुरक्षित रिपेलेंट्स चुनें।

कुदरती तत्व और कोमल सुरक्षा देने वाले चुनें

शिशु के लिए मॉस्किटो रिपेलेंट्स चुनते समय यह सुनिश्चित करें कि वह प्राकृतिक तत्वों से बना हो, और आपके शिशु की नाजुक त्वचा के लिए कोमल सुरक्षा प्रदान करता हो। ऐसे उत्पादों से बचना चाहिए जिनमें नुकसान पहुंचाने वाले या हार्श केमिकल्स हों, ऐसी चीजों से शिशु की संवेदनशील त्वचा पर जलन महसूस हो सकती है। लेमनग्रास और नीलगिरी से बने मॉस्किटो रिपेलेंट्स बच्चों के लिए अच्छे और सेफ माने जाते हैं। लेमनग्रास ऑइल में मच्छर भगाने के कुदरती गुण होते हैं और इसकी खुशबू भी बच्चों को एलर्जी नहीं करती। यही गुण नीलगिरी ऑइल में भी पाए जाते हैं।

मच्छर भगाने वाले पैच और फैब्रिक रोल-ऑन

एंटी मॉस्किटो पैच और फैब्रिक रोल-ऑन बच्चे के कपड़ों पर लगाए जाते हैं, जो शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। शिशुओं के लिए ऐसे उत्पाद खरीदें, जिनमें ऐसे एक्टिव इंग्रीडिएंट्स हों, जो नॉन टॉक्सिक हों और नेचुरल हों। केमिकल युक्त उत्पाद आपके बच्चे की त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। फैब्रिक रोल-ऑन आपके बच्चे के कपड़ों के सीधे संपर्क में होते हैं, इसलिए क्लिनिकली टेस्टिड प्रोडक्ट चुनना ही सबसे बेहतर होता है। यह भी जरूरी है कि इनसे बच्चे के कपड़ों पर किसी भी तरह के दाग ना बनें।

मच्छरदानी का उपयोग करें

शिशु के बेड या स्ट्रॉलर को मच्छरदानी से ढकना सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। इसकी साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ सही कपड़ा चुनना भी जरूरी है। शिशु के लिए ऐसी मच्छरदानी चुनें, जिसके पतले कपड़े या नेट से मच्छर व कीड़े तो बाहर रहें, लेकिन शिशु का दम ना घुटे और उसमें हवा आती-जाती रहे।