जामनगर गुजरात ने पिछले तीन दिनों में दुनिया का सबसे ग्रैंड सेलिब्रेशन देखा। अपने होम ग्राउंड जामनगर में अंबानी परिवार ने होने वाली बहु राधिका मर्चेंट के स्वागत में रखा तीन दिन का प्री वेंडिंग सेलिब्रेशन।

जामनगर गुजरात ने पिछले तीन दिनों में दुनिया का सबसे ग्रैंड सेलिब्रेशन देखा। अपने होम ग्राउंड जामनगर में अंबानी परिवार ने होने वाली बहु राधिका मर्चेंट के स्वागत में रखा तीन दिन का प्री वेंडिंग सेलिब्रेशन।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

जामनगर गुजरात ने पिछले तीन दिनों में दुनिया का सबसे ग्रैंड सेलिब्रेशन देखा। अपने होम ग्राउंड जामनगर में अंबानी परिवार ने होने वाली बहु राधिका मर्चेंट के स्वागत में रखा तीन दिन का प्री वेंडिंग सेलिब्रेशन।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

जामनगर गुजरात ने पिछले तीन दिनों में दुनिया का सबसे ग्रैंड सेलिब्रेशन देखा। अपने होम ग्राउंड जामनगर में अंबानी परिवार ने होने वाली बहु राधिका मर्चेंट के स्वागत में रखा तीन दिन का प्री वेंडिंग सेलिब्रेशन। इस सेलिब्रेशन की थीम जंगल वीवर, देसी रोमांस और हेरिटेज इंडियन चर्चा में रही। ग्लोबली सबसे बड़ा इंवेंट सिर्फ इंडियन मीडिया में ही नहीं बल्कि हर ग्लोबल न्यूज पर भी छाया हुआ है। इस इवेंट में दुनिया भर से नामी बड़े ब्रैंड और कंपनियों के फाउंडर जैसे मार्क जुकरबर्ग, ट्रंप सिसटर्स, सुंदर पिचाई, बिल गेट्स और ऐसे ही कई बड़े नाम शामिल हुए। अंबानी परिवार ने अपने लाड़ले बेटे अनंत की खुशी बड़े-बड़े इंडस्ट्रलिएस्ट, इंटरनेशनल और इंडियन सिंगर्स, परफॉर्मर्स, स्पोर्ट पर्सनेलिटिज जैसे क्रिसटिआनो रोनाल्डो, इंटरनेशनल और भारतीय किक्रेटर्स और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक छत के नीचे शामिल कर दिया। 

इन तीन दिनों में कई खास छोटे बड़े पल कैमरे में कैद हुए और बहुत चर्चा में भी रहे।

मुकेश व नीता अंबानी की खास परफॉर्मेंसः कार्यक्रम के शुरू में नीता व मुकेश अंबानी ने ना सिर्फ सभी गेस्ट्स का स्वागत किया, बल्कि दमदार डांस परफॉर्मेंस भी दी। दोनाें रोमांटिक सॉन्ग प्यार हुआ इकरार हुआ पर झूमते नजर आए। बेटे अनंत की स्पीच के दौरान पापा मुकेश भावुक होते भी दिखायी दिए।दरअसल, अनंत अंबानी कई मेडिकल कंडीशंस का सामना कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनका वजन भी काफी बढ़ गया है। अनंत ने अपनी स्पीच में बार-बार अपने पापा मम्मी को उनके प्यार व सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा।  

ऑरी और रिहानाः ग्लोबल सिंगर रिहाना ने बिजनेस डील के लिए प्री वेडिंग में परफॉर्म किया जिसके लिए उन्हें अंबानी परिवार ने 75 करोड़ दिए हैं। रिहाना के साथ ऑरी फोटोज लेते नजर आए और ऑरी के स्टेटमेंट रिजेस ईअररिंग्स रिहाना को इतने पसंद आए कि ऑरी ने उन्हें स्टेज पर ही गिफ्ट कर दिए। 

जान्ह्वी कपूर और रिहानाः रिहाना बॉलिवुड दीवा और डांसिंग क्वीन जान्ह्वी कपूर के साथ हिट मराठी सॉंग झिंगाट पर ठुमके लगाती नजर आयीं। 

अनंत अंबानी की 45 करोड़ की रिस्ट वॉच और मार्क जुकरबर्गः गेस्ट को वेलकम करने पहुचें ग्रूम अनंत अंबानी की लग्जरी रिस्ट वॉच मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी को बहुत पसंद आयी। वे घड़ी की बहुत तारीफ करते नजर आए। 

दिलजीत दोसांझ को नीता अंबानी ने सिखायी गुजराती भाषाः पंजाब और गुजरात का मिलना बहुत एंटरटेनिंग रहा। सुपरहिट पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी परफॉर्म किया और स्टेज पर नीता अंबानी के पास माइक आने पर उन्होंने दिलजीत से पूछा "केम छो" तो दिलजीत ने भी सही जवाब देते हुए कहा "मजा मां।" आगे जैसे ही अगला सवाल मुश्किल हुआ तो दिलजीत अटक गए। अंबानी फैमली और बॉलिवुड ने दिलजीत की परफॉर्मेंस को बहुत एंजॉय किया। अनंत अंबानी दिलजीत के साथ स्टेज पर डांस करते भी नजर आए।