होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है। इश्क कीजे समझिए जिंदगी क्या चीज है... जब निदा फाजली ने यह शायरी लिखी तो यह नहीं लिखा कि बेखुदी को समझने के लिए कितनी बार इश्क करना होगा। आपने शायद महसूस ना किया हो लेकिन कई ऐसी सेलिब्रेटी हैं, जिन्हें शादी के बाद भी गुपचुप इश्क हुआ।

होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है। इश्क कीजे समझिए जिंदगी क्या चीज है... जब निदा फाजली ने यह शायरी लिखी तो यह नहीं लिखा कि बेखुदी को समझने के लिए कितनी बार इश्क करना होगा। आपने शायद महसूस ना किया हो लेकिन कई ऐसी सेलिब्रेटी हैं, जिन्हें शादी के बाद भी गुपचुप इश्क हुआ।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है। इश्क कीजे समझिए जिंदगी क्या चीज है... जब निदा फाजली ने यह शायरी लिखी तो यह नहीं लिखा कि बेखुदी को समझने के लिए कितनी बार इश्क करना होगा। आपने शायद महसूस ना किया हो लेकिन कई ऐसी सेलिब्रेटी हैं, जिन्हें शादी के बाद भी गुपचुप इश्क हुआ।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है। इश्क कीजे समझिए जिंदगी क्या चीज है... जब निदा फाजली ने यह शायरी लिखी तो यह नहीं लिखा कि बेखुदी को समझने के लिए कितनी बार इश्क करना होगा। आपने शायद महसूस ना किया हो लेकिन कई ऐसी सेलिब्रेटी हैं, जिन्हें शादी के बाद भी गुपचुप इश्क हुआ। हालांकि इनमें से कइयों का प्यार इनकी बीवियों के आंखें तरेरने के कारण हवा हो गया और कइयों में तो इतनी हिम्मत ही नहीं थी कि वह जमाने के सामने अपने इस प्यार को खुल कर स्वीकारे।

रितिक रोशन और बारबरा मोरी

2010 में पापा राकेश रोशन की फिल्म काईट्स में जब मेक्सिकन एक्टर बारबरा मोरी की एंट्री हुई, तो उसने रितिक और उनकी पत्नी सुजैन खान के घर की ईटें हिला दी। वह अपने दोनों बेटों रिदान और रिहान को ले कर रितिक का घर छोड़ गयी। कहा गया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रितिक इस विदेशी सेक्सी कन्या की काया के दीवाने हो गए। एक इंटरव्यू में जब बारबरा से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साथ कहा कि उनका रिश्ता प्रोफेशनल है बाकी सब खबरें अफवाह हैं। कहा जाता है कि कंगना पर हैंडसम रितिक का जादू भी इसी फिल्म के दौरान चल पड़ा था। बाद में कंगना ने उनके साथ 2013 में कृष 3 फिल्म भी की। यही वह समय था जब इनकी दूरियां धीरे-धीरे इतनी घट गयी कि इनके जानने वालों को सब साफ-साफ नजर आ रहा था। लेकिन रितिक अपने परिवार को छोड़ने को तैयार नहीं थे।

बाद में रितिक और कंगना की लव स्टोरी की खूब ऐसी की तैसी हुई और इस रोमांस का बहुत ही बुरा अंत हुआ। रितिक का पत्नी सुजैन से तलाक हो गया। चर्चा तो इस बात की भी रही कि दोनों के तलाक की वजह सुजैन खान का एक्टर अर्जुन रामपाल के साथ अफेयर भी था। उस दौरान अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर जेसिया के बीच तलाक की खबर ने इस किस्से में आग में घी डालने का काम किया। हालांकि सुजैन ने ऐसी किसी डेटिंग रिपोर्ट को खारिज कर दिया।

अजहरूद्दीन और ज्वाला गुट्टा

क्रिकेटर अजहरूद्दीन ने अपनी पत्नी नौरीन को तलाक दे कर हॉट बाला संगीता बिजलानी से शादी की। दोनों की मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी। अजहर ने यह स्वीकारा कि यह पहली नजर में होने वाले प्यार जैसा था। संगीता बिजलानी जिनकी किसी जमाने में एक्टर सलमान खान से शादी होने वाली थी और दोनों की शादी के कार्ड्स भी बंट चुके थे लेकिन तभी संगीता को पता चला कि सलमान उनको चीट कर रहे हैं और उनका ब्रेकअप हो गया। फिल्म मेकर करण जौहर के टॉक शो में सलमान की निगाहों ने इश्क और चीटिंग दोनों को स्वीकारा था। पहली पत्नी को ढेर सारी एलीमनी देने के बाद संगीता से शादी की। फिर अजहर की जिंदगी में एक और ट्विस्ट आया। बैडमिंटन एसोशिएशन ऑफ इंडिया से जुड़ने के बाद अजहर और बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा के रोमांस की खबरें फिजां में फैलने लगी। तब अजहर ने कहा था कि मेरी मैरिड लाइफ में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। ये सब अफवाहें हैं। ज्वाला के बारे में उनका कहना था कि ज्वाला उनकी दोस्त हैं और रहेंगी। हालांकि बाद में कहा गया कि अजहर की बेवफाई के कारण ही संगीता ने उनको तलाक दे दिया।

सौरभ गांगुली और नगमा

2001 की बात है, एक दक्षिणी भारतीय एक्ट्रेस और एक शादीशुदा मशहूर क्रिकेटर आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में साथ देखे गए। कहा जाता है कि वे दोनों साथ में जो पूजा कर रहे थे, वह शादीशुदा कपल ही करते हैं। यह खबर आग की तरह फैली, क्योंकि बात दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस नगमा और क्रिकेट के महान खिलाड़ी सौरभ गांगुली के बारे में थी। दोनों की मुलाकात लंदन में हो रहे 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। नगमा ने कभी भी अपने रिश्ते को नकारा नहीं। कहा तो यह भी जाता है कि जिन दिनों इनके अफेयर की बातें चल रही थीं उन दिनों सौरभ का क्रिकेट जगत में प्रदर्शन खराब होता जा रहा था। इसके लिए सीधे तौर पर नगमा को ब्लेम किया जा रहा था। एक इंटरव्यू में नगमा ने कहा कि यदि कोई किसी की जिंदगी में खुशियां लाने के लिए बना होने पर भी तकलीफ की वजह बन रहा है, तो बेहतर है कि खुद की राह बदल ले। कहते हैं कि नगमा ने खुद ही इस रिश्ते से किनारा कर लिया था। जब उन्हें महसूस हुआ कि सौरभ का कैरिअर और परिवार दोनों दांव पर लगे हैं तो वे बिना किसी शिकायत के पीछे हट गईं। रिश्ते की खूबसूरती यह रही कि कभी दोनों ने एकदूसरे को ले कर कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है।

वसीम अकरम और सुष्मिता सेन

ब्रह्मांड सुंदरी सुष्मिता सेन और पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम की मोहब्बत के किस्से भी फिजां में खूब उड़े और सुनाए गए। कहते हैं कि जब दोनों देशों के बीच दोस्ताना ताल्लुकात थे, तो इनकी मुलाकात टीवी के एक रिएलटी शो एक खिलाड़ी एक हसीना के दौरान हुई। खबर इस कदर चर्चा में रही कि तब 37 वर्षीय मिस यूनिवर्स को सोशल मीडिया पर जा कर इस अफवाह को विराम लगाना पड़ा कि उनके बीच अच्छी दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं है। अकरम ने भी इसे रूमर बताया। हालांकि वह अपनी पत्नी से बेवफाई नहीं कर रहे थे। इस क्रिकेटर की पत्नी हुमा की मृत्यु हो चुकी थी। सुष्मिता बहुत ही ग्रेसफुल महिला होने के साथ-साथ एक अच्छी इंसान है। इनके इश्क की अफवाह उस समय तेज हुई जब शाहरुख खान की पार्टी में सुष्मिता सेन पहुंची थी और वहीं पर लोगों को वसीम अकरम भी नजर आए। उन दिनों दोनों की डेटिंग की बातें खूब सुनाई दीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके बाद दोनों को जुहू के एक रेस्ट्रो-बार में भी देखा गया। सुष्मिता से जब एक बार पूछा गया , तो उन्होंने कहा वसीम मुझे बहुत ही अच्छे लगते हैं। लेकिन मेरा अपने सभी पुरुष दोस्तों के साथ अफेयर नहीं हो सकता। जब मैं किसी के प्यार में रहूंगी, तो मेरे फैंस को पता चल जाएगा। इन दिनों सुष्मिता सेन अपने से 15 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। रोहमन और उनकी तसवीरें बताती हैं कि वे उनकी बेटियों रीनी और अलिशा के भी फेवरेट हैं। दोनों के जल्दी शादी करने की उम्मीद है।