बॉलीवुड के ड्रग्स मामले में एक-एक करके कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत के अलावा भी कई बड़े नाम एनसीबी के पास हैं। देखना यह है कि परत दर परत खुलता हुआ यह मामला किस अंजाम तक पहुंचेगा।

बॉलीवुड के ड्रग्स मामले में एक-एक करके कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत के अलावा भी कई बड़े नाम एनसीबी के पास हैं। देखना यह है कि परत दर परत खुलता हुआ यह मामला किस अंजाम तक पहुंचेगा।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

बॉलीवुड के ड्रग्स मामले में एक-एक करके कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत के अलावा भी कई बड़े नाम एनसीबी के पास हैं। देखना यह है कि परत दर परत खुलता हुआ यह मामला किस अंजाम तक पहुंचेगा।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

आजकल एक चुटकुला खूब ट्रेंड कर रहा है कि बॉलीवुड की ब्यूटी का राज लुक्स नहीं ड्रग्स है। एक के बाद एक करके सुंदर से सुंदर हीरोइनों की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर में पेशी चल रही है। सितम्बर 2020 के पहले कौन कह सकता था कि दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान जैसी मासूमियत पार्टियों में ड्रग्स ले रही हैं, दे रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री की दारू पार्टियां उनके लिए और उनके चाहनेवाले दोनों के लिए कॉमन है लेकिन इनकी जिंदगी में ड्रग्स भी इतनी कॉमन होगी, यह तो पता नहीं था।


सुशांत मर्डर केस की जांच में जुटी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन ने जब रिया और शौविक चक्रवर्ती को टाइट किया, तो एक नयी कहानी शुरू हो गयी। इस कहानी में हीरो के रूप में एनसीबी की एंट्री हुई। इसके बाद तो जैसे एक के बाद एक करके ढेरों विलेन इनके चंगुल में फंसते गए। आइए देखते हैं किस तरह से एक के बाद एक करके बॉलीवुड में ड्रग्स के रैकेट का भांडाफोड़ हुआ और किसने क्या कहा?



रिया चक्रवर्ती को जब सीबी आई ने पूछताछ के लिए बुलाया, तो पता चला कि रिया ड्रग्स लेती थी और सुशांत को देती थी। फिर सवाल उठा, आखिर रिया के पास ड्रग्स आयी कैसे? दअरसल रिया की वाट्सएप चैट से पता चला कि वह ऐसे कई लोगों के संपर्क में थी जो ड्रग्स के लेनदेन से जुड़े थे या जिनके माध्यम से इंडस्ट्री के स्टार्स तक ड्रग्स सप्लाई की जा रही थी। इसी सिलसिले में नाम आया सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा का।

जया साहा ने ही स्वर्गीय एक्टर सुशांत सिंह को सीबीडी ऑयल देने का सुझाव दिया। जब एनसीबी ने जया साहा को उनकी चैट दिखा कर उनसे सवाल दागा, तो जया ने बताया कि उन्होंने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के लिए भी सीबीडी ऑयल का ऑनलपाइन ऑर्डर दिया था। जया साहा 2016 से सुशांत का काम देख रही थी, उन्होंने ही सुशांत को 6 फिल्में दिलवायी। इसमें ड्राइव, सोनचिरैया, केदारनाथ और छिछोरे शामिल है। कहा तो यह भी जाता है कि जया साहा ने एनसीबी से अपनी बातचीत के दौरान यह भी कहा कि जब मार्च 2020 में सुशांत से मिली थी, तो वह उसे सही नहीं लगे। उसने यह महसूस किया कि अपनी मुलाकात के दौरान वह अचानक चलना शुरू कर देते और अपने बेडरूम में चले जाते, फिर वापस आते, ऐसा उन्होंने कई बार किया। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि सुशांत ने दिसंबर में उन्हें बताया था कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे।


शर्लिन चोपड़ा :बॉलीवुड में 90 प्रतिशत लोग ड्रग्स ले रहे हैं। यहां की पार्टियों में एक ट्रे में कई वैराइटी की ड्रग्स परोसी जाती हैं। मैंने एक ऐसी पार्टी अटेंड की है। जिसमें फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स की बीवियां वॉशरूम में ड्रग्स ले रही थीं। ग्लोबल रिसर्च के अनुसार लेनेवाले 90 प्रतिशत ड्रग्स लेनेवाले डिप्रेशन में चले जाते हैं।
विक्रम भट्ट : मुझे किसी ने बताया था कि इंडस्ट्री की हाई-प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स को एक ट्रे में परेासा जाता है, लोग अपनी पसंद के हिसाब से उसमें से चुनते हैं। हालांकि मैंने कभी भी इस तरह की पार्टी अटेंड नहीं की है।


कंगना रानोट : जब मैं घर से एक्टिंग के लिए भागी तो कुछ ही सालों में स्टार बन गयी और साथ ही साथ ड्रग एडिक्ट भी। उस समय मैं टीनएजर थी। मेरे अनुसार इस इंडस्ट्री  में 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं।


विशाल भारद्वाज :यह लोगों की बनायी बकवास है। आजकल जो खास चल रही है। हमारी इंडस्ट्री बहुत ही खूबसूरत है जहां पर आपस में बहुत प्यार है। ये इंडस्ट्री ऐसी है जहां आप रातोंरात स्टार बन सकते हैं या जोकर। इधर खबर है कि एनसीबी से पूछताछ के दौरान दीपिका अधिकारियों के कई सवालों पर चुप्पी साध बैठी और कई बार रो बैठी। हालांकि एनसीबी पर इसका कुछ भी असर नहीं हुआ। आनेवाले समय में और भी कई चौंकानेवाले खुलासे हो सकते हैं।