मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रहमण्यम के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके करोड़ों फैंस सकते में हैं। इन-इन हीरोज के लिए गाए थे उन्होंने गाने

मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रहमण्यम के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके करोड़ों फैंस सकते में हैं। इन-इन हीरोज के लिए गाए थे उन्होंने गाने

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रहमण्यम के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके करोड़ों फैंस सकते में हैं। इन-इन हीरोज के लिए गाए थे उन्होंने गाने

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

जैसे मुकेश के गाने सुनते ही दिमाग में राज कपूर छा जाते हैं। कुछ गानों को सुन कर मनोज कुमार भी याद आने लगते हैं, उसी तरह एसपी बालासुब्रह्मण्यम के गाने सुनते ही हम बता देते हैं कि इन गानों में या तो सलमान होंगे या जैकी श्राफ या फिर कमल हासन जैसे लीजेंड। यह महान प्लेबैक सिंगर अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी उम्र 74 साल थी। 5 अगस्त को कोरोना  पॉजिटिव पाए जाने के कारण इनको चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेअर में एडमिट किया गया था।  


साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कमल हासन से ले कर रजनीकांत समेत देश के तमाम कलाकारों ने उनकी सेहत के लिए दुआ की। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। 25 सितम्बर को उन्होंने आखिरी सांसें ली। जैसे ही यह खबर लोगों को पता चली फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही उनके फैन्स में दुख की लहर फैल गयी। म्यूजिक के बादशाह एआर रहमान, स्वर कोकिला लता मंगेशकर, आशा भोंसले, सलमान खान समेत तमाम नामी हस्तियों ने अपना दुख प्रकट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक क्षति बतायी। एसपी बालासुब्रहमण्यम को लोग एसपीबी के नाम से भी जानते हैं। कमल हासन के अनुसार फिल्म एक दूजे के लिए का यह गाना तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन... उनका फेवरेट है। प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान ने भी एक वीडियो के द्वारा एसपी बालासुब्रह्मणयम को श्रद्धांजलि दी।


सलमान खान के लिए एसपीबी ने बहुत गाने गाए। सलमान ने खबर सुनने के बाद लिखा, दिल टूट गया, आप हमेशा अपने म्यूजिक में जीवित रहेंगे। सलमान के लिए उन्होंने मैंने प्यार किया, हम आपके है कौन, साजन समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए गाने गाए।


भाग्य श्री ने लिखा, यह एक ट्रैजिक लॉस है। प्रेम की अवाज के रूप में आप सबके दिलों में समाए है।


 माधुरी दीक्षित के अनुसार, इसके साथ एक युग का अंत हो गया। लता जी ने लिखा, प्रतिभाशाली गायक, मधुरभाषी, बहुत नेक इंसान एसपी बालासुब्रह्मणयम जी के स्वर्गवास की खबर सुनके मैं बहुत व्यथित हूं। हमने कई गाने साथ गाए, कई शोज किए। सब बातें याद आ रही है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।