अच्छा, अनुराग कश्यप भी ! हां मशहूर फलि्ममेकर अनुराग कश्यप का नाम भी उन फलि्मवालों की लसि्ट में शामलि हो गया है, जनि पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। फलि्म पटेल की पंजाबी शादी की एक्ट्रेस पायल घोष ने ही गैंग्स ऑफ वासेपुर के इस डायरेक्टर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। टीवी सीरियल साथ निभाना

अच्छा, अनुराग कश्यप भी ! हां मशहूर फलि्ममेकर अनुराग कश्यप का नाम भी उन फलि्मवालों की लसि्ट में शामलि हो गया है, जनि पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। फलि्म पटेल की पंजाबी शादी की एक्ट्रेस पायल घोष ने ही गैंग्स ऑफ वासेपुर के इस डायरेक्टर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। टीवी सीरियल साथ निभाना

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

अच्छा, अनुराग कश्यप भी ! हां मशहूर फलि्ममेकर अनुराग कश्यप का नाम भी उन फलि्मवालों की लसि्ट में शामलि हो गया है, जनि पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। फलि्म पटेल की पंजाबी शादी की एक्ट्रेस पायल घोष ने ही गैंग्स ऑफ वासेपुर के इस डायरेक्टर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। टीवी सीरियल साथ निभाना

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

अच्छा, अनुराग कश्यप भी ! हां मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का नाम भी उन फिल्मवालों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। फिल्म पटेल की पंजाबी शादी की एक्ट्रेस पायल घोष ने ही गैंग्स ऑफ वासेपुर के इस डायरेक्टर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में राधिका की भूमिका करनेवाली पायल घोष ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए कहा कि 2013 में अनुराग ने उनके साथ जबरदस्ती की थी। उन्होंने मीडिया को बताया कि वह काम के सिलसिले में अनुराग से मिले तो उन्होंने पायल को घर पर बुलाया। जब वह वहां गयी, तो अनुराग उसे अलग कमरे में ले गया और जबरदस्ती की यह कहते हुए कि ये चीजें तो इंडस्ट्री में नॉर्मल है। अनुराग ने यहां तक कहा कि उनके साथ काम करनेवाली सभी अभिनेत्रियाँ उनकी एक कॉल पर आ जाती हैं।  राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस बारे में पायल से उनकी शिकायत को विस्तार से बताने को कहा है।  

पायल घोष

 

प्रीति जैन-मधुर भंडारकर

उधर अनुराग कह रहे हैं कि यह सब निराधार  है। ना ही मैं कभी इस तरह से बिहेव करता हूं और ना ही मैं इस आरोप को बरदाश्त करूंगा। हालांकि अनुराग की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन के साथ-साथ अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज भी अनुराग के सपोर्ट में खड़ी हैं। कल्कि ने तो अनुराग को चैपिंयन ऑफ वूमन्स राइट कह कर यह जताने की कोशश की है कि अनुराग ने अपनी फिल्मों में हमेशा महिलाओं के अधिकारों की बात उठायी है। अनुराग की पहली पत्नी आरती ने लिखा, ‘यू आर अ रॉक स्टार’। आरती ने तो घोष के आरोप को ‘निम्न दर्जे का स्टंट’ करार दिया है। वैसे अनुराग के सपोर्ट में खड़े होनेवाली उनकी फिल्मों की अदाकाराओं की फेहरिस्त लंबी है। तापसी पन्नू, टिस्का चोपड़ा, राधिका आप्टे, सुरवीन चावला जैसी अदाकाराएं उनके साथ खड़ी नजर आ रही हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि पायल घोष अकेली हैं। कंगना का भी मानना है कि उनके साथ भी बहुत सारे फिल्म कलाकारों ने ऐसा ही व्यवहार किया है। पायल जो कह रही हैं, अनुराग वैसा करने में बिलकुल सक्षम हैं। उनके अनुसार, ‘‘बॉलीवुड ऐसे भक्षकों से भरा पड़ा है। वे शादी के नकली बंधन में होते हैं और उन्हें एक ऐसी हॉट लड़की की जरूरत होती है, जो उनको रोज खुश करें।’’

 

भोजपुरी एक्टर रवि किशन कहते हैं, ‘‘पार्लियामेंट में वह पायल के साथ घटी घटना को उठाएंगे, ताकि फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करती लड़कियों का शोषण हमेशा के लिए बंद हो।’’  

 

इन पर भी इल्जाम

 

पहली बार नहीं है कि किसी एक्ट्रेस ने अपने कोएक्टर या डायरेक्टर पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। 2004 में मॉडल प्रीती जैन ने भी मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर पर रेप का आरोप लगाया था। वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करायी थी। बकौल प्रीती जैन, फिल्मों में रोल देने का झांसा दे कर मधुर ने 1999 से 2004 के बीच 16 बार उनका रेप किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मधुर ने उनसे शादी के वायदे भी किए। इस बाबत उनके पास एसएमएस टेक्सट भी मौजूद है, जिसमें उन्होंने सेक्सुअल फेवर की मांग भी की है।

डायरेक्टर साजिद खान पर भी सेक्सुअल असॉल्ट के आरोप लग चुके हैं। मॉडल एक्टर डिंपल पॉल ने उन पर आरोप लगाया था कि साजिद ने उनका यौन उत्पीड़न किया। बकौल डिंपल, ‘‘एक ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद साजिद ने उन्हें अपने घर बुलाया और उनको कपड़े उतारने को कहा। उन्हें छूने की कोशश की। उन्होंने मुझसे कहा कि क्या मेरा कोई बॉयफ्रेंड है, क्या मैंने पहले कभी सेक्स किया है। वह अपना हाथ मेरे पैर पर रख कर उसे सहलाने लगे।’’ डिंपल के अलावा कई और अभिनेत्रिओं ने भी साजिद पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं। इसमें रैशल वाइट और सलोनी चोपड़ा और जर्नलसि्ट करिश्मा उपाध्याय शामिल है। नाना पाटेकर जैसे सीनियर एक्टर पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता पहले ही इस तरह का आरोप लगा चुकी हैं।

 

तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और एक फलि्मफेयर पुरस्कार पा चुके फिल्म मेकर विकास बहल पर भी उनकी एक एम्पलॉई ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। उसने कहा था कि 2015 में फलि्म बॉम्बे वेलवेट के प्रमोशनल टूअर के दौरान वकिास ने उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया। कंगना ने भी कहा था, ‘‘फलि्म क्वीन के दौरान हम जब भी दूसरों के सामने हाथ मलिाते या गले लगते, वह अपने चेहरे को मेरे गरदन पर रखता और मुझे कस कर पकड़ता और मेरे बालों की खुशबू लेता। उससे खुद को अलग करने के लिए मुझे खुद को अलग करना पड़ता। वह अकसर कहा करता था तुम्हारी खुशबू मुझे अच्छी लगती है के’’।

 

क्या सच है और क्या झूठ, यह पूरी तरह तो साफ नहीं है। कुल मलिा कर कहा जाए, तो बॉलीवुड का रोज एक नया कच्चा चिट्ठा खुल रहा है। यह तो समय ही बताएगा कि जो दोषी ठहराए गए हैं, वे वाकई गुनहगार है क्या। और अगर हैं, तो सोशल मंच पर बड़ी-बड़ी बातें करनेवाले ऐसे लोग फलि्मी नगरी में क्यों खुलेआम घूम रहे हैं, इनकी सजा क्या होनी चाहिए ?