किताबें, कलाकृतियां, प्लांट्स, कैंडल होल्डर, फैमिली फोटो फ्रेम्स जैसी कितनी ही चीजें हम वॉल शेल्फ में सजा सकते हैं। लेकिन इन्हें सजाएं कैसे कि इन पर नजर ठहर जाए, जानें एक्सपर्ट से।

किताबें, कलाकृतियां, प्लांट्स, कैंडल होल्डर, फैमिली फोटो फ्रेम्स जैसी कितनी ही चीजें हम वॉल शेल्फ में सजा सकते हैं। लेकिन इन्हें सजाएं कैसे कि इन पर नजर ठहर जाए, जानें एक्सपर्ट से।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

किताबें, कलाकृतियां, प्लांट्स, कैंडल होल्डर, फैमिली फोटो फ्रेम्स जैसी कितनी ही चीजें हम वॉल शेल्फ में सजा सकते हैं। लेकिन इन्हें सजाएं कैसे कि इन पर नजर ठहर जाए, जानें एक्सपर्ट से।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

शेल्फ को डीक्लटर करें
सबसे पहले ऐसी सभी चीजें अलमारी से हटाएं, जिनकी अब आपको जरूरत नहीं है। अगर वे खराब नहीं हुई हैं, मगर आपकी जरूरत की नहीं रहीं, तो डोनेट करें। अलमारी में जरूरत से ज्यादा चीजें रखना, फिर चाहे वे कलाकृतियां ही क्यों ना हों, अच्छा नहीं होता। आपकी शेल्फ पर जितनी ज्यादा चीजें होंगी, उतना ही उनका प्रभाव कम होता जाएगा। ओपन शेल्फ में कुछ बड़े और ड्रामेटिक पीस रखें, इससे उनका इंपैक्ट अधिक पड़ेगा।

मिक्स एंड मैच शेल्फ स्टाइलिंग में रचनात्मकता की खासी गुंजाइश होती है। आप कुछ डेकोरेटिव आइटम्स, खास ऑब्जेक्ट्स, स्कल्पचर्स, वैसल्स, फ्लावर्स और बहुत सारी चीजों से अपनी ओपन शेल्फ को सजा सकते हैं। लेकिन जब भी मिक्स एंड मैच करें, ध्यान रखें कि चीजों में संतुलन बना रहे। खासतौर पर बिल्ट इन बुकशेल्व्स को सजाते हुए इन बातों का ज्यादा ध्यान रखना होता है। ध्यान रखें, होम डेकोर में हमारी पर्सनेलिटी झलकती है। घर सजाते हुए हम वस्तुओं के माध्यम से अपनी रुचियों, सोच-चिंतन, फिलॉसफी और रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हैं। ट्रेवलिंग के दौरान खरीदी गयी नायाब चीजों, अपनी उपलब्धियों और कलात्मक वस्तुओं को ओपन शेल्फ में रखें।

स्टेटमेंट आर्ट पीसेज सजाएं कई बार ड्रॉइंगरूम शेल्फ पर छोटी कलाकृतियां ही लोग रखते हैं। ऐसे में अगर शेल्फ बड़ी है, तो उन तक नजर ही नहीं जाती। डेकोर टिप यह है कि कुछ स्टेटमेंट पीस जरूर रखें, जैसे कोई स्कल्पचर या वासेज। इसके बाद बाकी की जगह को फिलर एक्सेसरीज जैसे प्लांट्स, कॉफी टेबल, बुक्स या छोटे आर्ट पीसेज से सजाया जा सकता है।

अलग साइज की चीजें अगर आप लेअर्ड लुक चाहते हैं, तो जरूरी है कि बड़े और छोटे आइटम्स का मिक्स एंड मैच करें। इससे डिजाइन में बैलेंस बना रहता है। सजावट के लिए आप बॉक्स, बास्केट्स, लार्ज बोल्स, फोटो फ्रेम्स जैसी चीजें रख सकते हैं।

 लेअरिग करें शेल्फ स्टाइलिंग का एक बेहतरीन तरीका लेअरिंग है। अगर आपने बुकशेल्फ में एक के ऊपर एक किताबें रखी हैं, तो सबसे ऊपर की जगह पर एक छोटा सा डेकोरेटिव पीस रख दें। यह एक आसान लेअरिंग है, लेकिन यह आपकी बुकशेल्फ का फोकल पॉइंट बनेगा।

 थोड़ा टि्वस्ट करें पिक्चर्स या फ्रेम्स को वॉल पर हैंग करने के बजाय इन्हें नफासत के साथ अलमारी में सजाएं, तो खूबसूरत दिखता है। बड़ी शेल्फ में आर्ट पीसेज की ग्रुपिंग कर सकते हैं। बड़े पीसेज को पीछे की तरफ रखें और आगे छोटे डेकोरेटिव आइटम्स के साथ उनकी लेअरिंग करें। शेल्फ के पूरे स्पेस को इस तरह मैनेज करें कि बहुत भरा-भरा भी ना लगे और जगह अच्छी तरह उपयोग में आ सके।