पहली बार एक्ट्रेस आहाना कुमरा सीरियल युद्ध में अमिताभ बच्चन की बेटी बन कर खूब चर्चा में आयीं। इसके बाद ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में उनके बोल्ड रोल तो कई दिनों तक अखबारों के गॉसिप कॉलम में जगह बनाते रहे। फिलहाल वे बावरी छोरी वेबसीरीज के कारण चर्चा में हैं।

पहली बार एक्ट्रेस आहाना कुमरा सीरियल युद्ध में अमिताभ बच्चन की बेटी बन कर खूब चर्चा में आयीं। इसके बाद ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में उनके बोल्ड रोल तो कई दिनों तक अखबारों के गॉसिप कॉलम में जगह बनाते रहे। फिलहाल वे बावरी छोरी वेबसीरीज के कारण चर्चा में हैं।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

पहली बार एक्ट्रेस आहाना कुमरा सीरियल युद्ध में अमिताभ बच्चन की बेटी बन कर खूब चर्चा में आयीं। इसके बाद ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में उनके बोल्ड रोल तो कई दिनों तक अखबारों के गॉसिप कॉलम में जगह बनाते रहे। फिलहाल वे बावरी छोरी वेबसीरीज के कारण चर्चा में हैं।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

पहली बार एक्ट्रेस आहाना कुमरा सीरियल युद्ध में अमिताभ बच्चन की बेटी बन कर खूब चर्चा में आयीं। इसके बाद ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में उनके बोल्ड रोल तो कई दिनों तक अखबारों के गॉसिप कॉलम में जगह बनाते रहे। वैसे ज्यादातर कलाकारों के लिए कोरोना का दौर खराब रहा, लेकिन आहाना कुमरा के लिए यह सबसे अधिक फायदा देनेवाला रहा। इस दौर में उनकी 4 वेबसीरीज ‘खुदा हाफिज’, ‘मर्जी’, ‘बेताल’ और ‘सैंडविच फॉरएवर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुईं। आजकल वे अपनी वेबसीरीज बावरी छोरी के कारण बेहद खुश हैं। वे बताती हैं, ‘‘इसमें मेरा रोल आज के जमाने की उस औरत का है, जो घर में बैठ कर रोने में विश्वास नहीं करती है। मैंने राधिका नाम की औरत का रोल किया है, जिसका पति उसे 4 साल पहले छोड़ कर लंदन चला गया है। राधिका उसे तलाशने के लिए लंदन जाती है। वह सोचती है कि जैसे ही वह उसे मिलेगा, उसे मारेगी और उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े करके अचार बनाएगी। इस अचार को सूअर को खिला देगी।’’

आहाना ने बताया, ‘‘मैंने कभी फोन करके लोगों से काम नहीं मांगा।’’ वे कहती हैं, ‘‘मैं लकी हूं कि नाटकों में मेरी एक्टिंग देखने के बाद मुझे काम का ऑफर मिला। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी मुझे एक स्टेज शो में देखने के बाद ही युद्ध सीरियल ऑफर किया था। अभी मैंने संजय दत्त के साथ ‘शमशेरा’ की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा शाद अली के निर्देशन में एक वेबसीरीज ‘कॉल माय एजेंट’ की है। दोनों बहुत ही एंटरटेनिंग हैं।’’