अंडरवर्ल्ड हो, मनोरंजन हो, सस्पेंस हो या मनोरंजन हो, वेब सीरीज ने हर वर्ग के दर्शकों की नब्ज पकड़ ली है। एक नजर वेब वर्ल्ड की उन सीरीज पर जो पिछले साल दर्शकों का मनोरंजन करती रहीं।

अंडरवर्ल्ड हो, मनोरंजन हो, सस्पेंस हो या मनोरंजन हो, वेब सीरीज ने हर वर्ग के दर्शकों की नब्ज पकड़ ली है। एक नजर वेब वर्ल्ड की उन सीरीज पर जो पिछले साल दर्शकों का मनोरंजन करती रहीं।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

अंडरवर्ल्ड हो, मनोरंजन हो, सस्पेंस हो या मनोरंजन हो, वेब सीरीज ने हर वर्ग के दर्शकों की नब्ज पकड़ ली है। एक नजर वेब वर्ल्ड की उन सीरीज पर जो पिछले साल दर्शकों का मनोरंजन करती रहीं।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

अंडरवर्ल्ड हो, मनोरंजन हो, सस्पेंस हो या मनोरंजन हो, वेब सीरीज ने हर वर्ग के दर्शकों की नब्ज पकड़ ली है। एक नजर वेब वर्ल्ड की उन सीरीज पर जो पिछले साल दर्शकों का मनोरंजन करती रहीं।

खून और पसीने की कहानी

वेब सीरीज की बात हो और माफिया का जिक्र ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। इसी सिलसिले में तड़का लगाया क्राइम ड्रामा रक्तांचल ने। एमएक्स प्लेअर अपने व्यूअर्स के लिए जबर्दस्त एक्शन वाली यह सीरीज ले कर आयी। यह 80 के दशक में पूर्वांचल की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसके 9 एपिसोड में उन दिनों की कहानी दिखायी गयी है, जब राज्य के विकास से जुड़े काम को टेंडर के माध्यम से बांटा जाता था। गैंगस्टर की दुनिया को करीब से दिखाने वाले इस सीरीज में निकितन धीर को खलनायक वसीम खान के रूप में दिखाया गया है। याद रहे निकितन धीर को दर्शक पहले ही चेन्नई एक्सप्रेस के विलेन थंगाबली के रूप में देख चुके हैं। एक्शन के शौकीन दर्शकों को रक्तांचल खूब पसंद आएगी।

एमएक्स प्लेअर की एक और सीरीज पति, पत्नी और वो ऐसे पति की कहानी है, जिसकी पत्नी मर गयी है और उसकी पत्नी की आत्मा चाहती है है कि वह दोबारा शादी करे।

सोच से भी सुपरफास्ट है

अमेज़न प्राइम वीडियो की पेंगुइन सीरीज भी काफी चर्चा में रही। इसके टीजर ने ही दर्शकों में सनसनी सी पैदा कर दी थी। इस साइकोलॉजिकल ड्रामा में कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं। यह सीरीज काफी सस्पेंस से भरी है। इसके हर एपिसोड में एक सनसनी है, जो आपकी सोच के परे है। कीर्ति सुरेश की अदाकारी ने इसे और भी स्पेशल बना दिया है। साइकोलॉजिकल थ्रिलर के शौकीन इसे बिलकुल मिस नहीं करें। अगर अभी तक इसे नहीं देखा है, तो फौरन देख डालें।

यह नहीं देखा तो क्या देखा

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज जामताड़ा : सबका नंबर आएगा, एक रोमा़ंचक और मनोरंजक वेब सीरीज है। यह फिशिंग बैकड्रॉप पर बनी है। फिशिंग से मतलब है अनजान लोगों को कॉल करके उनकी अकाउंट डिटेल्स को हैक करना, फिर उनके बैंक अकाउंट को चूना लगाना। इस 10 एपिसोड की वेब सीरीज का हर एपिसोड 28 मिनट का है। यह कहानी जामताड़ा के रहने वाले सनी और रॉकी नाम के कजिन्स की है जो जामताड़ा में फिशिंग का काम करते हैं। रॉकी पॉलिटीशियन बनने का सपना देखता है, सनी को ढेरों पैसा कमाना है। और इसी चक्कर में दोनों इस क्राइम से जुड़ जाते हैं। दोनों नए एक्टर्स ने बेहद उम्दा एक्टिंग की है। दोनों ने झारखंड के इस इलाके के मैनेरिज्म की दमदार एक्टिंग की है। नेटफ्लिक्स की ताजा वेब सीरीज बुलबुल भी दर्शकों की तारीफें बटोर रही है। पाताल लोक के बाद अनुष्का शर्मा के क्लीन स्लेट प्रोडक्शन हाउस ने इसे बनाया है। इसकी कहानी अंधविश्वास और रूढि़यों को ध्यान में रख कर लिखी गयी है।

इमोशंस का मिक्स एंड मैच

वेब सीरीज आर्या से सुष्मिता सेन ने फैंस के दिल में जगह बनाने की कोशिश की है। इस सीरीज की कहानी आर्या यानी सुष्मिता सेन के इर्दगिर्द घूमती है, जो एक अच्छी पत्नी, मां और बेटी है। लेकिन अचानक उसकी आसान सी जिंदगी में तूफान आ जाता है जब उसे अपनी फैमिली को बचाने के लिए ड्रग माफिया से टकाराना पड़ता है। एक बोल्ड और स्ट्रॉन्ग वुमन के रूप में सुष्मिता ने आर्या बन कर जबरदस्त काम किया है। इस सीरीज में एक्टर चंद्रचूड़ सिंह उनके पति तेज के रोल में नजर आएंगे। जैसे-जैसे इसके एपिसोड आगे बढ़ते जाते हैं, दर्शकों में अगले एपिसोड को देखने की बेचैनी बढ़ती जाती है। क्रिमिनल वर्ल्ड और ड्रग डीलर्स से लुकाछिपी के साथ-साथ फैमिली के इमोशनल मोमेंट्स के तानेबाने को एडिटिंग टूल्स की मदद से अच्छी तरह तराशा गया है।