ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई कलाकारों को पहचान दिलायी। कोई बड़े शहर का गैंगस्टर बन कर मशहूर हुआ, तो कोई छोटे शहर का गुंडा-मवाली। इस प्लेटफॉर्म ने हर छोटे-बड़े कलाकार को नाम कमाने का मौका दिया, कभी बदनामी भरा रोल करके, तो कभी सीधा-सादा अनाड़ी बनके। दूसरे शब्दों में कहें, तो फिल्मों में खुद को साबित करने

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई कलाकारों को पहचान दिलायी। कोई बड़े शहर का गैंगस्टर बन कर मशहूर हुआ, तो कोई छोटे शहर का गुंडा-मवाली। इस प्लेटफॉर्म ने हर छोटे-बड़े कलाकार को नाम कमाने का मौका दिया, कभी बदनामी भरा रोल करके, तो कभी सीधा-सादा अनाड़ी बनके। दूसरे शब्दों में कहें, तो फिल्मों में खुद को साबित करने

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई कलाकारों को पहचान दिलायी। कोई बड़े शहर का गैंगस्टर बन कर मशहूर हुआ, तो कोई छोटे शहर का गुंडा-मवाली। इस प्लेटफॉर्म ने हर छोटे-बड़े कलाकार को नाम कमाने का मौका दिया, कभी बदनामी भरा रोल करके, तो कभी सीधा-सादा अनाड़ी बनके। दूसरे शब्दों में कहें, तो फिल्मों में खुद को साबित करने

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई कलाकारों को पहचान दिलायी। कोई बड़े शहर का गैंगस्टर बन कर मशहूर हुआ, तो कोई छोटे शहर का गुंडा-मवाली। इस प्लेटफॉर्म ने हर छोटे-बड़े कलाकार को नाम कमाने का मौका दिया, कभी बदनामी भरा रोल करके, तो कभी सीधा-सादा अनाड़ी बनके। दूसरे शब्दों में कहें, तो फिल्मों में खुद को साबित करने में लगे ये कलाकार वेबसीरीज की फैमिली के वे बच्चे हैं, जिन्होंने खुद को प्रूव कर दिया है और और अब वे इस दुनिया के बाप बन चुके हैं। बात वेबसीरीज की हो रही है, तो पंकज त्रिपाठी को सबसे पहले याद करना गलत नहीं होगा। भले ही पंकज त्रिपाठी से दर्शकों की पहली यादगार मुलाकात गैंग्स ऑफ वासेपुर के दौरान हुई, लेकिन मिर्जापुर के कालीन भैय्या के रूप में वे हर आदमी तक पहुंच बनाने में सफल रहे। हॉटस्टार की क्रिमिनल जस्टिस, नेटफ्लिक्स की सेक्रेड गेम्स, अमेजन प्राइम वीडियो की मिर्जापुर या फिर जी 5 की ताशकंद फाइल्स, पंकज त्रिपाठी सबमें अहम किरदारों में नजर अाए। सच कहें, तो वे इस प्लेटफॉर्म के बाप बन गए।

पिंक फिल्म के विलेन अंगद बेदी भी वेबसीरीज के माध्यम से लोगों के चहेते बनने में सफल रहे हैं। इनसाइड एज के बाद वेबसीरीज मुम भाई में भास्कर शेट्टी के रोल में वे खूब जम रहे हैं। यह नाम वेबसीरीज के चहेतों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अंगद का मानना है, ‘‘सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। अाप इंसान के रूप में भी अपने आसपास हो रही चीजों से सीखते हैं। मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन के घर से हूं। मेरे घर का बैकग्राउंड बहुत ही अनुशासित रहा है। मुझे सिखाया गया है कि मनमाफिक सिचुएशन नहीं होने पर भी किस तरह से खुद को शांत रखना है। हर किसी की इज्जत करना सिखाया गया है।’’

वेब का प्लेटफॉर्म समय के साथ इतना मजबूत होता गया कि पंकज की तरह दूसरे गंभीर कलाकारों ने भी इस गली से गुजरने की ठानी। रजत कपूर इन्हीं में शामिल है। एप्लाउज एंटरटेनमेंट की नयी वेबसीरीज कॉल माय एजेंट में रजत कपूर को सोनी राजदान, आहना कुमरा और आयुष मेहरा के साथ देखा जाएगा। रजत को दर्शक कोड एम में भी देख चुके हैं।

एक बोल्ड वेबसीरीज गर्ल टॉक आजकल टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। इसमें दीया और बाती हम और ए मेरे हमसफर फेम एक्ट्रेस रिशिना कंधारी के अलावा आरती खेत्रपाल, अदिति शेट्टी, हर्षाली जीन और आईरा सोनी भी हैं। इस वेबसीरीज में यह दिखाया गया है कि महिलाओं को जितना मजबूत समझा जाता है, वे उससे भी कहीं अधिक मजबूत होती हैं। एक्ट्रेस रिशिना कंधारी कहती हैं कि इस सीरीज में बातों को चाशनी में लपेटे बिना सीधी बात की गयी है। इस सीरीज की राइटर और डाइरेक्टर अनीता पटेल का कहना है कि यह सीरीज लड़कियों के उस ग्रुप के बारे में हैं, जो खुद को अल्फा वुमन मानती हैं। ऐसी महिलाएं जो कॉन्फिडेंस से भरी हुई है। इन युवतियों में नेगेटिवटी नाम की कोई चीज नहीं है। अनीता इस बात पर जोर देती हैं कि सीरीज के दौरान लड़कियों के साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा। लड़कियों को ले कर सभी की सोच मेरी जैसी थी, इसलिए हमारा तालमेल अच्छा रहा।

पैसा हमेशा बड़ा नहीं होता है, कोरोना ने इसे साबित कर दिया। इस कठिन दौर में अमीर-गरीब सब एक जैसे हो गए हैं। कुल मिला कहा जाए, तो वेब ने कइयों को रोजी रोटी दी, तो कइयों की पहचान को पुख्ता किया।