फिल्मों को ले कर सेंसर बोर्ड जो भी हो-हल्ला मचा ले, वेब सीरीज को कोई छू भी नहीं पाता। फिल्मी दुनिया में सभी एलजीबीटी सब्जेक्ट के कई शो एक साथ दिखाने में लग गए हैं। वेब सीरीज इस मामले में टॉप पर है अौर दूर-दूर तक उसका कोई प्रतियोगी भी नजर नहीं अा रहा है। एएलटी बालाजी, वुट, हॉटस्टार, जिअो, जी 5,

फिल्मों को ले कर सेंसर बोर्ड जो भी हो-हल्ला मचा ले, वेब सीरीज को कोई छू भी नहीं पाता। फिल्मी दुनिया में सभी एलजीबीटी सब्जेक्ट के कई शो एक साथ दिखाने में लग गए हैं। वेब सीरीज इस मामले में टॉप पर है अौर दूर-दूर तक उसका कोई प्रतियोगी भी नजर नहीं अा रहा है। एएलटी बालाजी, वुट, हॉटस्टार, जिअो, जी 5,

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

फिल्मों को ले कर सेंसर बोर्ड जो भी हो-हल्ला मचा ले, वेब सीरीज को कोई छू भी नहीं पाता। फिल्मी दुनिया में सभी एलजीबीटी सब्जेक्ट के कई शो एक साथ दिखाने में लग गए हैं। वेब सीरीज इस मामले में टॉप पर है अौर दूर-दूर तक उसका कोई प्रतियोगी भी नजर नहीं अा रहा है। एएलटी बालाजी, वुट, हॉटस्टार, जिअो, जी 5,

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

फिल्मों को ले कर सेंसर बोर्ड जो भी हो-हल्ला मचा ले, वेब सीरीज को कोई छू भी नहीं पाता। फिल्मी दुनिया में सभी एलजीबीटी सब्जेक्ट के कई शो एक साथ दिखाने में लग गए हैं। वेब सीरीज इस मामले में टॉप पर है अौर दूर-दूर तक उसका कोई प्रतियोगी भी नजर नहीं अा रहा है। एएलटी बालाजी, वुट, हॉटस्टार, जिअो, जी 5, अमेजन प्राइम अौर नेटफ्लिक्स सभी पर एलजीबीटी से जुड़ी कहानियों को मसालेदार अंदाज में पेश किया जा रहा है अौर कुछ शो बेहद कामयाब भी हैं।
विक्रम भट्ट की माया सीरीज इस मामले में अव्वल रही है। लेस्बियन रिलेशनशिप को जितने चटखारेदार अंदाज में दिखाया जा सकता है, इसमें दिल खोल कर दिखाया गया। इसको लोगों ने खूब एंजॉय भी किया है।

अमेजन प्राइम पर जोया अख्तर की मेड इन हेवन में होमो अौर हेट्रो सेक्सुअलिटी दोनों तरह के रिलेशनशिप के लव सीन्स दिखाए गए। लड़कों की अंतरंगता यानी गे रिलेशनशिप को भी चुपके से शामिल करके वेब सीरीज में खासा बिकाऊ मसाला भरा गया।
सही मायनों में कहा जाए, तो एलजीबीटी के तड़के की शुरुअात सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज से हुई। इसमें एक्ट्रेस कुबरा सैत को कुक्कू नाम की ट्रांसजेंडर के रूप में दिखाया गया। फिर क्या था? तबसे किसी ना किसी बहाने इस तरह का तड़का लगाने की कोशिशें चल रही हैं। फोर मोर शॉट्स प्लीज ! में भी इस तरह के रिश्ते की झलक दिखायी दी। एक पर्सनल ट्रेनर अौर उसकी हाई प्रोफाइल एक्ट्रेस क्लाइंट के बीच के रिश्ते पर भी फोकस किया गया, जो लेस्बियन रिश्ते के बहाने सेक्स की डोज डालने जैसा था। एक अौर मिनी वेबसीरीज द अदर लव स्टोरी का नाम भी काफी चर्चा में रहा। 1990 के दशक के दौरान बंगलुरु को केंद्र बना कर इस सीरीज की कहानी बुनी गयी। इसमें मिडिल क्लास की दो लड़कियों के बीच पनपते प्यार के रिश्ते को कहानी के तौर पर भुनाया गया।

इसमें पहले प्यार अौर पहली छुअन की उत्तेजना को दिखाया गया। दो लड़कों या दो लड़कियों के बीच चुंबन के दृश्यों को व उससे भी अागे बढ़ कर अंतरंग दृश्यों को सहज तरीके से इस प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से दिखाया जा रहा है। प्रोड्यूसर को यह पता है कि जिनके लिए वे वेब सीरीज बना रहे हैं, उनमें बहुत बड़ा हिस्सा युवाअों  का है। इसलिए कुल मिला कर कहें, तो एलजीबीटी के बहाने सेक्स को नए तरीके से परोस कर युवाअों को लुभाने की भरसक कोशिश की जा रही है।
अब देखना यह है कि इस साल अोटीटी अौर क्या कारनामे कर सकता है।