वेडिंग सीजन में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो माधुरी दीक्षित की इन साडि़यों से लें साड़ी फैशन इंस्पो
यों तो महिलाओं के लिए मार्केट में तमाम तरह की इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट्स की वेराइटी मौजूद है, पर जो बात साड़ी पहनने में है, वह किसी और ड्रेस में नहीं। यह हर उम्र और हर बॉडी शेप की महिलाओं पर अच्छी लगती है। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से लें इस वेडिंग सीजन के लिए साड़ी इंस्पिरेशन-
यों तो महिलाओं के लिए मार्केट में तमाम तरह की इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट्स की वेराइटी मौजूद है, पर जो बात साड़ी पहनने में है, वह किसी और ड्रेस में नहीं। यह हर उम्र और हर बॉडी शेप की महिलाओं पर अच्छी लगती है। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से लें इस वेडिंग सीजन के लिए साड़ी इंस्पिरेशन-
यों तो महिलाओं के लिए मार्केट में तमाम तरह की इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट्स की वेराइटी मौजूद है, पर जो बात साड़ी पहनने में है, वह किसी और ड्रेस में नहीं। यह हर उम्र और हर बॉडी शेप की महिलाओं पर अच्छी लगती है। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से लें इस वेडिंग सीजन के लिए साड़ी इंस्पिरेशन-
शादी और पार्टियों का सीजन आजकल पूरे शबाब पर है। यों तो महिलाओं के लिए मार्केट में तमाम तरह की इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट्स की वेराइटी मौजूद है, पर जो बात साड़ी पहनने में है, वह किसी और ड्रेस में नहीं। यह हर उम्र और हर बॉडी शेप की महिलाओं पर अच्छी लगती है। यही वजह है कि सेलेब्रिटीज भी ज्यादातर मौकों पर साड़ी पहने हुए ही नजर आती हैं। बात जब खूबसूरती की हो तो एवरग्रीन माधुरी दीक्षित से ज्यादा हसीन और कोई नहीं लगता। माधुरी हर मौके परजिस तरह से साड़ी कैरी करती हैं, उसका वाकई कोई जवाब नहीं है। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो माधुरी से ले सकती हैं फैशन इंस्पो।
कॉकटेल नाइट के लिए बेस्ट है ब्लैक साड़ी
किसी भी कॉकटेल पार्टी नाइट में ब्लैक साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है। आप चाहें, तो इसे स्लीवलेस ब्लाउज, बस्टियर, हॉल्टर नेक या कंट्रास्ट प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
डे वेडिंग के लिए प्रिंटेड सिल्क है बेस्ट
अगर डे वेडिंग में जा रही हैं, तो ऐसी लाइट कलर की सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं। इसे कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ पेअर करें। साथ में पोटली बैग कैरी करें, जो साड़ी के एंबेलिश्ड बॉर्डर के साथ मैच कर रहा है। इस साड़ी के साथ सिंपल गोल्डन ज्वेलरी बहुत अच्छी लगती है।
रॉयल लुक के लिए पहनें टिशू सिल्क
अगर फैमिली फंक्शन और आप रॉयल लुक चाहती हैं, तो ऐसी टिशू सिल्क की साड़ी पहनें। गोल्डन साड़ी को आप हेवी एंब्राइडरी वाले जैकेट स्टाइल ब्लाउज के साथ पेअर कर सकती हैं। रॉयल लुक चाहिए, तो साथ में पहनें हेवी कॉलर नेकलेस और झुमके। मेकअप में हाइलाइटर और मैटेलिक आइज इस लुक पर बहुत फबेंगी।
मल्टीकलर साड़ी की बात है अलग
ब्राइट मल्टीकलर साड़ी डे और नाइट-दोनों वेडिंग के लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। इस साड़ी का मोनोक्रोमेटिक लुक बहुत फब रहा है। इसके साथ लाॅन्ग स्लीव्स वाली चोली कट ब्लाउज पहनें, तो लुक एनहैंस होगा। साड़ी का रंग ब्राइट होने की वजह से इसके पल्लू को शोल्डर पर पिनअप कर लें और बहुत ज्यादा ज्वेलरी ना पहनें वरना आपका लुक ओवर लगेगा। माधुरी ने इस साड़ी के साथ हेअरस्टाइल भी बहुत सिमटा हुआ बनाया है, ताकि साड़ी का ब्राइट कलर और ओवरऑल लुक सिमटा हुआ लगे।
पेस्टल कलर्स एंगेजमेंट के लिए
आजकल एंगेजमेंट पार्टी की थीम वेस्टर्न रखी जाती है और ज्यादातर ब्राइड्स पेस्टल कलर के गाउन पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में गेस्ट भी कोई ऐसी ड्रेस चाहते हैं, जो वेस्टर्न लुक दे। सीक्वेंस वर्क वाली पेस्टल मैटेलिक शेड की माधुरी की यह साड़ी ऐसे मौके के लिए एकदम परफेक्ट है। पूरी साड़ी पर सीक्वेंस वर्क है, इसलिए मेकअप भी सिंपल और पेस्टल रखें और हेअरस्टाइल में वेस्टर्न टच दें।