बच्चों के लिए बनाएं पीनट बटर बनाना परांठा
पीनट बटर से बनेगा इतना टेस्टी परांठा कि बच्चे रोजाना इसकी फरमाइश करेंगे।
पीनट बटर से बनेगा इतना टेस्टी परांठा कि बच्चे रोजाना इसकी फरमाइश करेंगे।
पीनट बटर से बनेगा इतना टेस्टी परांठा कि बच्चे रोजाना इसकी फरमाइश करेंगे।
सामग्री: 2 बड़े चम्मच पीनट बटर, 2 कप आटा गुंधा हुआ, 2 पके केले के स्लाइस, 1/4 कप चॉकलेट सॉस, 2 बड़े चम्मच ब्राउन शुगर और काली मिर्च।
विधिः आटे के पेड़े बनाएं। 2 छोटे चौकोर परांठे बेल लें। एक पर पीनट बटर लगाएं। ऊपर से केले के स्लाइस लगाएं। ब्राउन शुगर बुरकें। चॉकलेट सॉस डालें। दूसरे बेले परांठें से इसे सील कर लें। बटर लगा कर उलट-पलट कर सेक लें। बीच में से काट कर परोसें। पीनट बटर बनाना परांठा तैयार है