मेरी शादी होने वाली है और मैं चिंता के मारे घुली जा रही हूं। दरअसल मेरी दोनों ब्रेस्ट की साइज में अंतर है। सोचती हूं पति सुहागरात में ही ना मुंह फेर लें। क्या इससे वाकई मेरी शादीशुदा जिंदगी में फर्क पड़ेगा? कोई उपाय बताएं।

मेरी शादी होने वाली है और मैं चिंता के मारे घुली जा रही हूं। दरअसल मेरी दोनों ब्रेस्ट की साइज में अंतर है। सोचती हूं पति सुहागरात में ही ना मुंह फेर लें। क्या इससे वाकई मेरी शादीशुदा जिंदगी में फर्क पड़ेगा? कोई उपाय बताएं।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

मेरी शादी होने वाली है और मैं चिंता के मारे घुली जा रही हूं। दरअसल मेरी दोनों ब्रेस्ट की साइज में अंतर है। सोचती हूं पति सुहागरात में ही ना मुंह फेर लें। क्या इससे वाकई मेरी शादीशुदा जिंदगी में फर्क पड़ेगा? कोई उपाय बताएं।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

प्रश्नः मेरी शादी होने वाली है और मैं चिंता के मारे घुली जा रही हूं। दरअसल मेरी दोनों ब्रेस्ट की साइज में अंतर है। सोचती हूं पति सुहागरात में ही ना मुंह फेर लें। क्या इससे वाकई मेरी शादीशुदा जिंदगी में फर्क पड़ेगा? कोई उपाय बताएं।

उत्तरः आपको बिलकुल चिंता करने की जरूरत नहीं है। दोनों ब्रेस्ट का छोटा-बड़ा होना सामान्य बात है और ऐसा बहुत सी महिलाअों में होता है। इसके लिए किसी उपचार की जरूरत नहीं है। हां, आप चाहें तो छोटी ब्रेस्ट को सुडौल दिखाने के लिए पैडेड ब्रा का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्रेस्ट की साइज से सेक्सुअल लाइफ में कोई दिक्कत नहीं आती। आप बेफिक्र हो कर शादी कर सकती हैं। यदि ब्रेस्ट की साइज में बहुत अधिक अंतर हो, तो इसके लिए सर्जरी करायी जा सकती है।

प्रश्नः मेरे दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। बेटा 4 साल का है और बेटी 6 साल की। मेरे पड़ोस की फैमिली में भी छोटे बच्चे हैं, ये सभी बच्चे आपस में खेलते हैं। एक दिन देखा कि वे डॉक्टर-डाॅक्टर खेलते हुए एक-दूसरे के प्राइवेट पार्ट्स को छू रहे हैं। मैं तो घबरा गयी। क्या करूं कुछ समझ नहीं आ रहा।
उत्तरः
बच्चे जब इस तरह की हरकत करें, तो पेरेंट्स को इसे नॉर्मल लेना चाहिए। मनोवैज्ञानिक फ्रायड ने तो बच्चे के अंगूठे चूसने को भी सेक्सुअल प्लेजर से जोड़ कर देखा है। हो सकता है खेल-खेल में बच्चे इस तरह आनंद का अनुभव करते हों। आप बच्चे को जिस तरह टेबल मैनर्स के बारे में सिखाते हैं, यह बात भी सिखाएं। बताएं कि कुछ बातें सबके सामने नहीं की जातीं, वरना शेम-शेम हो जाती है। डांटने-डपटने से बच्चे इन चीजों के प्रति अधिक जिज्ञासु होंगे और छुप-छुप कर ऐसी हरकतें करने लगेंगे। ऐसे में पेरेंट्स को बच्चे के साथ अधिक समय गुजारना चाहिए। उनका ध्यान किसी दूसरी एक्टिविटी में लगाएं। इसके अलावा, उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताएं।

प्रश्नः मैं 40 साल का शादीशुदा व्यक्ति हूं। कुछ दिनों से सफलतापूर्वक सेक्स संबंध नहीं कायम कर पा रहा हूं। जब भी पेनिट्रेशन की कोशिश करता हूं, मेरा इजेकुलेशन हो जाता है। किसी दोस्त ने बताया कि इस स्थिति को प्री मैच्योर इजेकुलेशन कहते हैं। उसने सिलोडोसिन दवा लेने की सलाह दी है। क्या यह दवा काम करेगी?

उत्तरः जी हां, आपकी समस्या शीघ्रपतन या प्री मैच्योर इजेकुलेशन की है। इस समस्या में डेपॉक्सिटिन की 60 मि.ग्रा. की गोली सेक्स से घंटाभर पहले लेने से फायदा पहुंचता है। लेकिन अगर डेपॉक्सिटिन काम ना करे, तो सिलोडोसिन की 4 मि.ग्रा. की गोली सेक्सुअल एक्टिविटी से 2 घंटे पहले लेनी चाहिए। कई मामलों में इस दवा को कारगर पाया गया है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी मेरी नजर में नहीं आया है।

नोटः ये दवाएं आप अपने डॉक्टर की सलाह से ही लें।