नयी नौकरी के लिए हमारा रेज्यूमे बहुत जरूरी होता है। किसी से मिलने से पहले उसकी पहचान उसके रेज्यूमे से होती है। रेज्यूमे में लिखे जानेवाली क्वाॅलिफिकेशन हो या अपने बारे में बतायी गयी कोई बात हो, उसका सही तरह से प्रेजेंट होना जरूरी है।

नयी नौकरी के लिए हमारा रेज्यूमे बहुत जरूरी होता है। किसी से मिलने से पहले उसकी पहचान उसके रेज्यूमे से होती है। रेज्यूमे में लिखे जानेवाली क्वाॅलिफिकेशन हो या अपने बारे में बतायी गयी कोई बात हो, उसका सही तरह से प्रेजेंट होना जरूरी है।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

नयी नौकरी के लिए हमारा रेज्यूमे बहुत जरूरी होता है। किसी से मिलने से पहले उसकी पहचान उसके रेज्यूमे से होती है। रेज्यूमे में लिखे जानेवाली क्वाॅलिफिकेशन हो या अपने बारे में बतायी गयी कोई बात हो, उसका सही तरह से प्रेजेंट होना जरूरी है।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

नयी नौकरी के लिए हमारा रेज्यूमे बहुत जरूरी होता है। किसी से मिलने से पहले उसकी पहचान उसके रेज्यूमे से होती है। रेज्यूमे में लिखे जानेवाली क्वाॅलिफिकेशन हो या अपने बारे में बतायी गयी कोई बात हो, उसका सही तरह से प्रेजेंट होना जरूरी है। रेज्यूमे बनाते समय ध्यान रखें कि लिखी गयी डिटेल के साथ लुक भी मायने रखता है। किस तरह की फोटो लगा रहे हैं, लेआउट कैसा है और लिखने के लिए फाॅन्ट कौन से चुने गए हैं, ये सभी बातें ध्यान देनेवाली हैं। कुछ छोटी चीजों पर खास ध्यान देने से और कुछ बातों से बचने से रेज्यूमे अच्छा बन सकता है।

शुरुआत सही हो

रेज्यूमे में अपना नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल एड्रेस सबसे ऊपर लिखें। जरूरी जानकारी से शुरू करें। कोई खास उपलब्धि, नौकरी से जुड़ी कोई डिग्री या कोई बात आप बताना जरूरी समझें, उसे ऊपर ही लिखें। किसी तरह का फैंसी फाॅन्ट ना लें, कैलिब्री या एरिअल फाॅन्ट चुनें, जाे आसानी से पढ़े जा सकते हैं।

पढ़ाई से जुड़ी बातें 

Businessman or job seeker review his resume on his desk before send to finding a new job with pen, necktie, glasses and digital tablet.

अपने कॉलेज की डिग्री या कैरिअर से जुड़ा कोई कोर्स जब रेज्यूमे में लिखें, तो काॅलेज का और किए गए कोर्स का नाम पूरा लिखें, शाॅर्ट फाॅर्म में ना बताएं। काम से जुड़े किसी भी स्पेशलाइजेशन के बारे में जरूर लिखें।

एक्सपीरिएंस

अपनी नौकरी से जुड़े सभी छोटे-बड़े एक्सपीरिएंस लिखें और अपने सभी एक्सपीरिएंस को आपस में जोड़ें। सभी जानकारी को शाॅर्ट में लिखें। रेज्यूमे को 1 या 2 पेज का रखें।

जरूरी डिटेल्स का सही तरीका

रेज्यूमे का लेआउट चुनते समय ध्यान रखें कि जरूरी डिटेल लेफ्ट साइड पर लिखें, पढ़ते समय लेफ्ट से राइट की ओर नजर पहले जाती है। फोटो फाॅर्मल ड्रेस में पासपोर्ट साइज की लगाएं।

फैक्ट्स गलत ना हों 

रेज्यूमे में अपने बारे में या पढ़ाई या किसी भी एक्सपीरिएंस के बारे में सही जानकारी दें। डेट या एक्सपीरिएंस के बारे में बढ़ा कर या कम करके ना लिखें।

साॅफ्ट स्किल्स की डिटेल्स 

कई बार रेज्यूमे बनाते समय हम साॅफ्ट स्किल में कई ऐसी चीजेें लिखते हैं जैसे अच्छे क्मूनिकेशन स्किल्स, लीडरशिप स्किल्स ऐसा लिखने से बचेें, क्योंकि इससे रेज्यूमे लंबा होगा और आपके शाॅर्टलिस्ट होने की संभावना कम होगी।

अनावश्यक बातें ना लिखें

रेज्यूमे लंबा या डिटेल में नहीं होना चाहिए। आप जिस नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं, आपके एक्सपीरिएंस उससे नहीं जुड़े हैं, तो उन्हें ना लिखें।

जरूरी जानकारियां दें

किसी भी तरह की बात, जाे कंपनी के लिए जाननी जरूरी है, ना छुपाएं। अपने अवाॅर्ड या किसी भी उपलब्धि के बारे में बढ़ा-चढ़ा कर लिखने से बचें।

हड़बड़ी ना करें

रेज्यूमे भेजने से पहले उसे दोबारा पढ़ लें। किसी भी तरह की स्पेलिंग में गलती ना करें और कोई भी डिटेल ना छोड़ें।