ब्यूटी वर्ल्ड में बूस्टर डोज आ गयी है। स्किन से जुड़ी कई समस्याओं जैसे पिगमेंटेशन, टैनिंग, डलनेस, हेअरफॉल और एजिंग को कंट्रोल करने के लिए आईवी इन्फ्यूजन के जरिए विटामिंस, कोलेजन, विटामिन सी बॉडी में डाले जाते हैं। कई तरह के पावर बूस्टर ट्रीटमेंट ऑप्शन हैं, जो आवरऑल हेल्थ के लिए चुने जाते हैं। वीटा

ब्यूटी वर्ल्ड में बूस्टर डोज आ गयी है। स्किन से जुड़ी कई समस्याओं जैसे पिगमेंटेशन, टैनिंग, डलनेस, हेअरफॉल और एजिंग को कंट्रोल करने के लिए आईवी इन्फ्यूजन के जरिए विटामिंस, कोलेजन, विटामिन सी बॉडी में डाले जाते हैं। कई तरह के पावर बूस्टर ट्रीटमेंट ऑप्शन हैं, जो आवरऑल हेल्थ के लिए चुने जाते हैं। वीटा

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

ब्यूटी वर्ल्ड में बूस्टर डोज आ गयी है। स्किन से जुड़ी कई समस्याओं जैसे पिगमेंटेशन, टैनिंग, डलनेस, हेअरफॉल और एजिंग को कंट्रोल करने के लिए आईवी इन्फ्यूजन के जरिए विटामिंस, कोलेजन, विटामिन सी बॉडी में डाले जाते हैं। कई तरह के पावर बूस्टर ट्रीटमेंट ऑप्शन हैं, जो आवरऑल हेल्थ के लिए चुने जाते हैं। वीटा

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

ब्यूटी वर्ल्ड में बूस्टर डोज आ गयी है। स्किन से जुड़ी कई समस्याओं जैसे पिगमेंटेशन,
टैनिंग, डलनेस, हेअरफॉल और एजिंग को कंट्रोल करने के लिए आईवी इन्फ्यूजन के जरिए विटामिंस, कोलेजन, विटामिन सी बॉडी में डाले जाते हैं। कई तरह के पावर बूस्टर ट्रीटमेंट ऑप्शन हैं, जो आवरऑल हेल्थ के लिए चुने जाते हैं। वीटा रेडिएंस विटामिन बी1, बी12 की डोज है। वीटा जिट रेडिएंस कोलेजन, विटामिन सी, एंटी ऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स की डोज है, जो ग्लो बढ़ाने में मदद करती है। डॉ. निवेदिता दादू बता रही हैं आईवी इन्फ्यूजन के फायदे और बढ़ता चलन।

Natural IV Drip Therapy

ड्रिप थेरैपी क्यों है ट्रेंडिंग: आईवी इन्फ्यूजन बाकी ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स की तरह स्किन को ऊपर से ठीक करके स्किन ब्राइटनिंग करने के बजाय अंदर से स्किन हेल्थ को ठीक करता है। अगर डॉक्टर की गाइडलाइन मानें और अल्कोहल या सिगरेट ना पिएं तो इस ट्रीटमेंट का असर स्किन या बालों पर 2-3 महीने तक नजर आता है। इसका साइड इफेक्ट आम ड्रिप से होने वाले हल्के रेडनेस और नीडल से हुए निशान से ज्यादा कुछ नहीं हैं।

 क्रीम, सीरम, फेशियल के मुकाबले ड्रिप का असर जल्दी नजर आता है। ब्यूटी और स्किन के जुड़े ट्रीटमेंट्स ज्यादातर स्किन पर असर करते हैं लेकिन इस थेरैपी से ओवरऑल हेल्थ को फायदा होता है। डीप हाइड्रेशन से बॉडी अंदर से नरिश और रिपेअर होती है।इसका असर 3 से 4 सेशन के बाद नजर आने लगता है।

कितनी पॉकेट फ्रेंडली है ड्रिप थेरैपी

आजकल कई ब्रांड्स यह सर्विस दे रहे हैं तो जहां यह पहले सिर्फ सेलेब्रिटीज कराते थे, अब यह सभी के लिए अफोर्डेबल हो गयी है। इसके एक सेशन का चार्ज ₹ 10000 है। डॉक्टर की गाइडेंस के अनुसार आपकी जरूरत को देखते हुए 4 से 6 सिटिंग लगती है।

क्या हैं इस ट्रीटमेंट के फायदे

स्किन हेल्थ और हीलिंग के साथ आईवी से हुए ट्रीटमेंट लाॅन्ग लास्टिंग होते हैं। यह प्राॅब्लम को टारगेट करके काम करता है और इसके साइड इफेक्ट भी नहीं हैं।स्किन और बालों को रिजुविनेट करने के साथ डेफिसिएंसी को भी कम करता है। मल्टी विटामिन और मिनरल्स बॉडी में रिपेअर करते हैं। हेअर फॉल को भी आईवी इन्फ्यूजन से कंट्रोल किया जा सकता है।अगर किसी तरह की एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रहे हैं तो आईवी इसमें भी मदद करता है।आईवी इन्फ्यूजन के जरिए हैंगओवर के असर को भी कम किया जा सकता है। कई पार्टीज में यूथ के लिए ड्रिप बार हिट स्पॉट बन गए हैं। वेटलॉस के लिए भी आईवी इन्फ्यूजन के जरिए ट्रीटमेंट किया जा सकता है, लेकिन साथ में बैलेंस्ड डाइट और वर्कआउट जरूरी हैं।

ब्राइड्स के लिए ब्यूटी बेनिफिट

कई ब्राइड्स के प्री ब्राइडल पैकेज का हिस्सा है आईवी इन्फ्यूजन। स्किन की किसी भी समस्या को छुपाने या स्किन ब्राइटनिंग की जगह यह ट्रीटमेंट उसे अंदर से हील करता है ब्राइड्स ज्यादातर ग्लो ट्रीटमेंट, विटामिन सी और कोलेजन स्किन टाइटनिंग के लिए कराती हैं।

ड्रिप थेरैपी के दौरान किन बातों का ध्यान रखें 

वेरिफाइड क्लीनिक और डॉक्टर के सुपरविजन में ही इस तरह की ट्रीटमेंट के लिए जाएं। ट्रीटमेंट के दौरान हर सिटिंग में 2 से 3 हफ्ते का गैप जरूर रखें। महीने में एक सिटिंग ले सकते हैं।सिटिंग्स के दौरान अल्कोहल और स्मोकिंग से बचें, इससे रिजल्ट पर असर पड़ सकता है।ड्रिप थेरैपी के सेशन के बीच डॉक्टर की बतायी डाइट और लाइफस्टाइल जरूर फॉलो करें।

क्या पुरुष भी ले रहे हैं ड्रिप थेरैपी

पुरुष पिगमेंटेशन की समस्या के लिए आईवी इन्फ्यूजन ले रहे हैं। हेअर फॉल और टैनिंग के लिए भी ड्रिप थेरैपी को चुना जा रहा है, क्योंकि पुरुषों की स्किन स्त्रियों के मुकाबले मोटी होती है, इसलिए ड्रिप थेरैपी दूसरे प्रोडक्ट्स के मुकाबले ज्यादा असर दिखाती है।

किन मेडिकल कंडीशन में ड्रिप थेरैपी से बचें

ड्रिप या आईवी इन्फ्यूजन डॉक्टर के सुपरविजन में किया जाता है। प्रेगनेंट और लैक्टेटिंग महिलाएं आईवी इन्फ्यूजन ना कराएं। अगर किसी भी क्रोनिक बीमारी जैसे किडनी या हार्ट प्रॉब्लम से गुजर रहे हों तो इस तरह की ब्यूटी ट्रीटमेंट ना कराएं।

आईवी इन्फ्यूजन ब्यूटी वर्ल्ड में क्याें ट्रेंड करता रहेगा

आईवी इन्फ्यूजन किसी भी अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट के मुकाबले सेफ और आसान है। बजट फ्रेंड्ली होना भी एक बड़ा कारण है। इससे स्किन और बालों की समस्या में सुधार आने में समय लगता है, लेकिन रिजल्ट अच्छे और लाॅन्ग लास्टिंग होते हैं। अन्य प्रोडक्ट्स ब्यूटी और स्किन से जुड़ी समस्याओं को छुपाने में मदद करते हैं, जबकि यह अंदर से हील होने में मदद करता है।