बढ़ती उम्र, पॉल्यूशन और टैनिंग की परेशानी को दूर करने के लिए हर तरह की स्किन पर कुछ नेचुरल और असरदार फेस पैक ट्राई कर सकते हैं।

बढ़ती उम्र, पॉल्यूशन और टैनिंग की परेशानी को दूर करने के लिए हर तरह की स्किन पर कुछ नेचुरल और असरदार फेस पैक ट्राई कर सकते हैं।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

बढ़ती उम्र, पॉल्यूशन और टैनिंग की परेशानी को दूर करने के लिए हर तरह की स्किन पर कुछ नेचुरल और असरदार फेस पैक ट्राई कर सकते हैं।

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

एलो क्ले मास्क

मुलतानी मिट्टी ज्यादातर प्योर होममेड केमिकल फ्री फेस पैक में इस्तेमाल होती है। मुलतानी मिट्टी को ताजे एलोवेरा पल्प में भिगो दें। अच्छी तरह से मैश करें। 1-2 बूंदें सूर्यमुखी का तेल या बादाम का तेल मिलाएं। पैक चेहरे और गरदन पर लगाएं। सूखने पर धो लें। चेहरे पर कसावट महसूस होगी, पर्याप्त नमी मिलेगी, चेहरे को नरिशमेंट मिलेगा और दाग-धब्बे दूर होंगे।

एंटी इन्फ्लामेटरी हनी एलोवेरा मास्क

एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल और 1 बड़ा चम्मच सादा दही मिक्स करें। सूखने पर चेहरा धो लें। एलोवेरा में मौजूद सैलिसिलिक एसिड में त्वचा की जलन को शांत करने के कमाल के गुण होते हैं। याद रखें अच्छी क्विॉलटी के एलोवेरा का ही प्रयोग करें। हल्के रंग का छित्तीदार एलोवेरा त्वचा को ठंडक देता है, जबकि गहरे हरे रंग के पत्तों का जैल त्वचा पर हल्की खारिश पैदा करता है।

ओट्स कॉफी मास्क

जौ के आटे में स्किन को डीप क्लीन करने और ऑइल ग्लैंड्स की सक्रियता को कम करने के गुण होते हैं। जौ के आटे में कॉफी पाउडर मिक्स करके दही के साथ पेस्ट बना कर लगाएं। कॉफी में रंग निखारने और दही में टैनिंग दूर करने की खासीयत होती है। इस पैक को हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

हनी टी ट्री ऑइल मास्क

टी ट्री ऑइल में ऑइली स्किन को ड्राई करने के गुण होते हैं, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल भी ठीक नहीं है। टी ट्री ऑइल के अधिक इस्तेमाल से पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं। इसके अच्छे प्रभाव के लिए सिर्फ हफ्ते में 2 बार इसका प्रयोग करें। ऑर्गलिक शहद में 2-3 बूंदें टी ट्री ऑइल मिलाएं और चेहरे व गरदन पर लगाएं।

टरमरिक योगर्ट मास्क

कसूरी हल्दी और दही को मिला कर पेस्ट बनाएं। इसमें कुछ बूंदें अॉर्गेनिक शहद की मिलाएं। चेहरे पर लगाएं। हल्दी तुरंत चेहरे पर हल्का पीलापन छोड़ देती है, इसीलिए घर से बाहर या किसी खास अवसर पर जाने से पहले इसका इस्तेमाल ना करें। रात को स्किन केअर रुटीन में इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

एंटी एजिंग नीम फ्लावर पैक

नीम के फूल झांइयों को दूर करने और एंटी एजिंग क्रीमों में इस्तेमाल होते हैं। नीम के फूल को सुखा कर पाउडर बनाएं। नीम की कोमल लाल रंग की पत्तियां भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें दही, ऑर्गनिक शहद, मुलतानी मिट्टी और बादाम पाउडर मिक्स करें। चेहरे और गरदन पर लगाएं।

हिबिसकस हाइड्रो पैक

इसमें नेचुरल अल्फा हाइड्रो एसिड होने से यह त्वचा की पूरी तरह देखभाल करता है। लाल गुड़हल के फूलों को तेज धूप में सुखा कर पाउडर बनाएं। इसमें गुलाबजल, दही और सफेद तिल का पेस्ट मिलाएं। चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरा धो ले। ऐसा हफ्ते में 2 बार करें।

कोकोनट मिल्क पैक

कोकोनट मिल्क में स्किन को नरिश करने के गुण होते हैं। मैच्योर स्किन के लिए यह फायदेमंद है। इसके लिए गाढ़े नारियल के दूध में जौ का आटा मिला कर चेहरे पर लगाएं। नारियल का दूध आप घर पर भी निकाल सकती हैं। एक कप कसे ताजे नारियल में 1/4 कप पानी डाल कर निचोड़ लें। इस दूध को फेस पैक बनाने में इस्तेमाल करें।

लेमन पैक

नीबू एक्ने और पिंपल की समस्याओं को दूर करने में बहुत उपयोगी है। ऑइली स्किन है, तो लेमन पैक असरदार है। नीबू-शहद, नीबू-टमाटर, नीबू-खीरा, नीबू-दही में से कोई भी फेस पैक पिंपल दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। नीबू में मौजूद विटामिन सी चेहरे की रंगत को साफ करता है। दही, लेमन और मिल्क पाउडर का पैक भी नेचुरल लैक्टिक एसिड और विटामिन सी का अच्छा कॉम्बिनेशन है। इसके लिए बराबर मात्रा में दही और मिल्क पाउडर लें। उसमें नीबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें।

राइस पाउडर पैक

चावल के आटे में एक खास बात यह है कि बेहद ऑइली स्किन हो या ड्राई, इसमें जरूरत के हिसाब से शहद या गुलाबजल मिला कर मात्र 7 दिन में साफ-सुथरी स्किन पा सकते हैं। चावल का आटा गुलाबजल में मिला कर लगाएं या दही में कुछ देर भिगो कर इस्तेमाल करें, यह स्किन टोन के मुतािबक आसानी से एडजस्ट हो जाता है। पैक लगाने से डेड स्किन दूर हो जाती है और फ्रेश महसूस होता है।

रिवाइटलाइजर पैक

एक केला, 1 अंडा, 1 चम्मच नीबू का रस, 1 चम्मच ऑलिव ऑइल, 1 चम्मच मुलैठी, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिला कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा कर सूखने तक रखें। इसमें नेचुरल प्रोटीन, मिनरल, लैक्टिक एसिड होते हैं। इसका विटामिन सी किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचाता है। केला स्किन की ड्राईनेस को दूर करता है। मुलैठी से रंगत साफ होती है। ऑलिव ऑइल एंटी एजिंग प्रोडक्ट का काम करता है।

एंटी ब्लेमिशेस फेस पैक

एक अंडे का सफेद भाग, 2 बड़े चम्मच बादाम का दूध और कुछ बूंदें नीबू के रस की मिला कर पेस्ट बनाएं। अंडे के सफेद भाग में नेचुरल एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज होती हैं, जो ऑइल कंट्रोल करने में मदद करती है। साथ ही ये मुंहासों के दाग-धब्बों को दूर करने में भी मदद करती है।

एंटी रिंकल फ्रूट पैक

पपीता एक ऐसा फल है, जिसमें पैक्टिन नाम का नेचुरल केमिकल होता है, जो डेड स्किन निकालता है और झांइयां दूर करता है। पपीते को मैश करके शहद के साथ लगाएं। केले और शहद का भी फेस पैक तैयार कर सकती हैं। आड़ू यानी एप्रिकॉट में एंटी एजिंग गुण होते हैं। एप्रिकॉट ऑइल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होता है। पके आड़ू को भी शहद के साथ मिक्स करके लगाएं।

हेल्दी स्किन के लिए हल्दी बेस्ट

हल्दी को इसकी रंगत की वजह से इंडियन सेफरॉन यानी केसर माना जाता है। इस पर हुए कई शोध बनाते हैं कि यह स्किन को हेल्दी रखने में बहुत असरदार है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लामेटरी गुण के कारण यह त्वचा संबंधी कई तरह की परेशानियों में फायदेमंद है। इसमें से रंग निखारना और मुंहासे पर कंट्रोल रखना खास है। अगर आंखों में सूजन और आंखों के नीचे की जगह काली होने की परेशानी हो, तो हल्दी रामबाण का काम करती है। यह महीन रेखाएं भी दूर करने में मदद करती है। एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर को थोड़े से अन्ननास के जूस के साथ मिला कर आंखों में नीचे के हिस्से पर लगाएं। कुछ ही दिनों में रंगत साफ हो जाएगी।