विंटर में मेकअप ऐसा हो, जो आपकी स्किन का मॉइस्चर कम ना होने दे। अच्छे मेकअप के लिए ट्राई करें कुछ उपयोगी टिप्स-

विंटर में मेकअप ऐसा हो, जो आपकी स्किन का मॉइस्चर कम ना होने दे। अच्छे मेकअप के लिए ट्राई करें कुछ उपयोगी टिप्स-

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

विंटर में मेकअप ऐसा हो, जो आपकी स्किन का मॉइस्चर कम ना होने दे। अच्छे मेकअप के लिए ट्राई करें कुछ उपयोगी टिप्स-

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

सरदियों में स्किन ड्राई होने लगती है और मेकअप के बाद भी क्रैक्स नहीं छुपते हैं। स्किन को एक्स्ट्रा मॉइस्चर की जरूरत होती है। ड्राई स्किन को परफेक्ट फिनिश देने के लिए जरूरी है सही बेस रखना। मेकअप चुनते और करते समय ध्यान रखें कि आपका मेकअप स्किन को और ड्राई तो नहीं बना रहा है या फिनिश के बाद भी डल लुक तो नहीं दे रहा है। सरदियों में मेकअप करते समय रखें कुछ बातों का खयाल-

शिमरः मेकअप को विंटर में बहुत लाइट ना रखें। अगर पार्टी मेकअप कर रही हैं, तो शिमर एड करने के लिए इल्यूमिनेटिंग हाईलाइटर और ब्लश का इस्तेमाल करें। अगर ब्लश नहीं लगा रही हैं, तो आई शैडो से आंखों को हाईलाइट कर सकती हैं।

बोल्ड कलरः डीप रेड, डार्क मैरून, डार्क रेड, चेरी रेड जैसे डार्क शेड्स से इस मौसम में लिप्स को दें रेड का ट्विस्ट। रेड के बोल्ड शेड्स फेस्टिव फेवरेट हैं और विंटर में स्किन टोन को काॅम्पलीमेंट करते हैं, साथ ही क्रिसमस पार्टी लुक के लिए हिट भी हैं।

Winter accessories collage with cosmetics, woolen scarf and mittens decorated with berries and fir tree on white background. Flat lay, top view

मैट से बचेंः सरदियों में स्किन का मॉइस्चर कम होता है और टेक्सचर ड्राई। मैट फिनिश वाले प्रोडक्ट्स स्किन के पोर्स को लॉक करके ऑइल कंट्रोल करते हैं और मैट लुक देते हैं। विंटर में मैट प्रोडक्ट्स जैसे स्प्रे या मैट पाउडर इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई और फ्लेकी लग सकती है। मॉइस्चराइजिंग क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट इस्तेमाल करें, जो ग्लो बनाए रखेगा और स्किन को रिपेअर भी करेगा।

सेटिंग स्प्रेः अपने लुक को फाइनल टच देने के लिए सेटिंग स्प्रे इस्तेमाल करें। अगर ऑइली स्किन है, तो सेटिंग पाउडर भी लगा सकती हैं। यह स्प्रे आपके मेकअप को लॉक करके उसे खराब होने से बचाएगा और स्किन से ड्राईनेस व विंटर डलनेस भी हटाएगा। विंटर पार्टी मेकअप करते समय बोल्ड कलर्स का इस्तेमाल करें और मैट से बच कर लुक को रखें ब्राइट और मॉइस्चराइज्ड।