सेलेब्स जैसा मेकअप चाहिए तो ऐसे लगाएं फाउंडेशन
फाउंडेशन मेकअप का सबसे पहला स्टेप है। अगर आप भी सेलेब्स की तरह परफेक्ट मेकअप करना चाहती हैं, तो फाउंडेशन लगाते समय ये गलतियां ना करें-
फाउंडेशन मेकअप का सबसे पहला स्टेप है। अगर आप भी सेलेब्स की तरह परफेक्ट मेकअप करना चाहती हैं, तो फाउंडेशन लगाते समय ये गलतियां ना करें-
फाउंडेशन मेकअप का सबसे पहला स्टेप है। अगर आप भी सेलेब्स की तरह परफेक्ट मेकअप करना चाहती हैं, तो फाउंडेशन लगाते समय ये गलतियां ना करें-
स्टेप 1ः फेस को क्लींजिंग मिल्क से साफ करें। चेहरा धो कर रोज गोल्ड ऑइल या मॉइश्चराइजर लगाएं। रोज गोल्ड ऑइल मेकअप बेस के नीचे लगाने पर स्किन हाइड्रेट रहेगी।
स्टेप 2ः स्किन टाइप के मुताबिक फाउंडेशन का चयन करें। ऑइली स्किन के लिए पाउडर बेस्ड, ड्राई स्किन के लिए लोशन बेस्ड व कॉम्बिनेशन स्किन के लिए केक बेस्ड फाउंडेशन लगाएं।
स्टेप 3ः फाउंडेशन लगाने के लिए ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। चेहरे और पीठ के ऊपरी हिस्से पर फाउंडेशन लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर से ब्लेंड करें। उसके बाद लूज पाउडर लगाएं।
स्टेप 4ः लूज पाउडर चेहरे पर बहुत कम मात्रा पर लगाएं, क्योंकि जरा सा भी ज्यादा होने पर चेहरे पर ड्रामेटिक लुक आता है। अच्छा होगा कि एक्स्ट्रा पाउडर को फैन ब्रश से निकाल लें।