खूबसूरती की दुनिया में काफी कुछ नए ट्रीटमेंट आए हैं। कौन से ट्रीटमेंट घर में हो सकते हैं या कॉस्‍मेटिक क्‍लीनिक में ज्‍यादा सही हैं, कितने फायदेमंद हैं? इनमें कितना खर्चा आता है?

खूबसूरती की दुनिया में काफी कुछ नए ट्रीटमेंट आए हैं। कौन से ट्रीटमेंट घर में हो सकते हैं या कॉस्‍मेटिक क्‍लीनिक में ज्‍यादा सही हैं, कितने फायदेमंद हैं? इनमें कितना खर्चा आता है?

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

खूबसूरती की दुनिया में काफी कुछ नए ट्रीटमेंट आए हैं। कौन से ट्रीटमेंट घर में हो सकते हैं या कॉस्‍मेटिक क्‍लीनिक में ज्‍यादा सही हैं, कितने फायदेमंद हैं? इनमें कितना खर्चा आता है?

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

कुछ ना कुछ होम ब्यूटी ट्रीटमेंट तो हम सभी करती हैं। पर आजकल ब्यूटी ट्रीटमेंट में बहुत कुछ नया आ गया है, जो ना सिर्फ स्किन टाइटनिंग का काम करते हैं, बल्कि झांइयां, दाग-धब्बे व काले दागों को भी दूर करने का काम करते हैं। इस विषय पर विस्तार से जानकारी दे रही हैं दिल्ली के पचौली वेलनेस क्लीनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट प्रीति सेठ। सभी ट्रीटमेंट्स के साथ उनकी कीमत की भी जानकारी दी गयी है।

Side view of woman receiving microdermabrasion therapy on forehead at beauty spa

हाइड्राफेशियल

Led light mask for face skin treatment, frofessional cosmetology procedure

यह फेशियल एक तरह की मशीन से किया जाता है, जिसमें एक्‍सफोलिएशन, सीरम, पेनिट्रेशन और रेडियो फ्रीक्‍वेंसी का इस्‍तेमाल होता है। इससे कोलेजन प्रोडक्‍शन और चेहरे को ठंडक पहुंचती है। यह एक तरह से फेस लिफ्ट का भी काम करता है। यह ड्राई और ऑइली स्किन, दोनों के लिए ही फायदेमंद है। हाइड्रा फेशियल 5000 से 6000 रुपए तक में उपलब्‍ध हैं। चार्ज कम या ज्‍यादा हो सकते हैं।

लेड पैनटॉन मास्‍क 

Beautiful woman in beauty salon during mesotherapy procedure. Face microneedling treatment with a meso roller.

लेड पैनटॉन मास्‍क एक तरह का डिवाइस है, जिससे स्‍पेक्‍ट्रम ऑफ वेव लेंथ निकलती है। एक ही पैक में तीन मास्‍क होते हैं। ये रिचार्जेबल बैटरी से चलते हैं। कम से कम 6 माह की वॉरंटी के साथ उपलब्‍ध इस मास्‍क को आप भी ऑनलाइन खरीद कर आसानी से यूज कर सकती हैं। पैनटॉन मास्‍क के इस्‍तेमाल से त्वचा की जलन शांत होती है। एक्‍ने के दाग दूर होते हैं। इस मास्‍क से स्किन स्‍मूद होती है। इसकी रेड लाइट से ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है और कोलेजन स्टिमूलेट होता है। इस मास्‍क से ब्‍लू लाइट निकलती है। इसके इस्‍तेमाल से एक्‍ने पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया कम होते हैं। स्किन को हेल्‍दी लुक मिलता है। लेड मास्‍क डिवाइस उपयोगी है। यह 1500 से 3000 रुपए तक की रेंज में आता है।

The beautician applies a transparent jelly peer mask to the girl's face. Facial skin care.

रेटिनॉइड्स

Face Injection. Anti Aging Biorevitalization In Cosmetic Salon.Young Girl Is Receiving Hyaluronic Acid Skincare. Beautician Hands With Filler In Syringe Closeup.

रेटिनॉइड्स में एंटी एजिंग गुण है, जो स्किन को इंप्रूव करता है। इससे जिद्दी झांइयां दूर होती हैं। रेटिनॉइड्स से तैयार फिलर्स इन्जेक्‍टेबल हैं। भरा-भरा चेहरा जब उम्र की वजह से कमजोर और सिकुड़ा दिखने लगता है, तो ये फिलर्स काम के साबित होते हैं। इससे चेहरे को वॉल्‍यूम मिलता है और चेहरे की खोयी रौनक लौट आती है। यह उपचार अस्‍थायी होता है, पर सुरक्षित और बायोकॉम्पैटिबल माना जाता है। रेटिनॉइड्स सीरम की कीमत 500 से 3000 रुपए तक है। 

Shot of cosmetologist making mesotherapy injection with dermapen on face for rejuvenation on the spa center.

डर्मा रोलर 

MOSCOW, RUSSIA - january 27, 2019: Glass bottles with whey for BB Glow Treatment procedure, foundation effect, beauty parlor, instagram

डर्मा रोलर एक तरह का रोलर है, जिसके माइक्रो नीडल्‍स की क्‍वॉलिटी देख कर खरीदें कि माइक्रो नीडल्‍स समान हैं या नहीं। नीडल्‍स ना ज्‍यादा बड़ी और ना ज्‍यादा छोटी हों, इस बात का ध्‍यान रखें। स्किन पर हल्‍के प्रेशर के साथ इसका इस्‍तेमाल किया जाता है। लेकिन इसे अपनाने से पहले किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से एक बार सलाह जरूर लें कि ये आपके स्किन टाइप पर सूट करेगा या नहीं। यह दाग-धब्‍बे दूर करता है, महीन रेखाअों से छुटकारा दिलाता है। साधारण डर्मा रोलर के ट्रीटमेंट में प्रत्‍येक सिटिंग का खर्च 3500 से 5500 रुपए तक आता है।

जेली मास्‍क

यह एक खास तरह का मास्‍क है, जो स्किन को हाइड्रेट और नरिश करने के काम आता है। इसमें मौजूद हेलोरॉनिक एसिड, एलोवेरा, वाइटनिंग एजेंट जैसे ग्लूटाथियॉन और विटामिन्स चेहरे को पूरी पौष्टिकता देते हैं और चेहरा स्‍वस्‍थ दिखायी देता है। यह चेहरे को स्मूद लुक देता है। चेहरे की ईचिंग और रैशेज जैसी समस्‍या में राहत पहुंचाता है। जेली मास्‍क भी 1500 से 3000 रुपए तक में मिलते हैं।

फिलर्स 

सिकुड़ी आंखों, सिकुड़े गालों, ढलते चेहरे और मुरझाए होंठों को भरा-भरा दिखाने के लिए फिलर्स ट्रीटमेंट किया जाता है। ये बिगड़ते जॉ लाइन की रिशेपिंग पर भी काम आते हैं। लंबे समय तक जवां रखने के लिए यह कारगर है, पर महंगा है। फिलर्स की कीमत 25000 रुपए से शुरू होती है। 

डर्मा पेन

डर्मा पेन एक तरह की माइक्रो नीडल थेरैपी है, जो कोलेजन प्रोडक्‍शन को स्टिमूलेट करती है। इसे ऑनलाइन खरीद कर आसानी से घर पर भी किया जा सकता है। यह एक इलेक्ट्रिक डिवाइस है। यह एंटी एजिंग, एक्‍ने के दाग, ओपन पोर्स को ठीक करने के अलावा स्किन के टेक्‍सचर को इंप्रूव करता है। डर्मा पेन का प्रत्येक सेशन 8000 से 10,000 रुपए तक में उपलब्‍ध है।

बीबी ग्‍लो ट्रीटमेंट 

बीबी ग्‍लो ट्रीटमेंट झांइयों के उपचार के लिए असरदार है। बीबी ग्‍लो सीरम में तरह-तरह के जरूरी पौष्टिक तत्‍व होते हैं, जो एक्‍सफोलिएशन के बाद स्किन टाइप के अनुरूप इस्‍तेमाल किए जाते हैं। यह एक तरह की लेटेस्‍ट कोरियन ब्‍यूटी विधि है, जिससे चेहरे पर ऐसी चमक आती है मानो आपने क्रीम फाउंडेशन अप्‍लाई किया हुआ है। इस ट्रीटमेंट के बाद 24 घंटे तक धूप में नहीं जाना है और ना ही कोई रेटिनॉल या एक्‍ने क्रीम का इस्‍तेमाल करना है। दो हफ्ते तक चेहरे पर भाप नहीं लेनी है। इसकी कीमत 6000 से 12000 रुपए तक है।